रिपोर्टर की डायरी
हॉस्टल में बच्ची से गैंगरेप, सर्दी-जुकाम बताकर मेडिकल कराने भेज दिया!

- सासाराम के तिलौथी प्रखंड के एक निजी रेजिडेंशियल को-एजुकेशन स्कूल में रहकर पढ़ रही थी बच्ची
- 13 साल की बच्ची से गैंगरेप में 4 लोग गिरफ्तार, एसपी बोले- अभी न पुष्टि कर सकते हैं और न खंडन
- दुष्कर्म पीड़िता के मेडिकल को लेकर बाल कल्याण समिति पर सिविल सर्जन ने लगाया गंभीर आरोप
तिलौथू (सासाराम) | अमित कुमार
एक नामी निजी आवासीय स्कूल में पढ़ रही 13 साल की बच्ची से गैंगरेप की घटना सामने आई है, जिसमें पुलिस ने स्कूल के ही चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बुधवार सुबह एसपी रौशन कुमार ने कहा है कि ‘अभी तक की जांच के आधार पर न तो वे इस मामले की पुष्टि कर सकते हैं और न तो खंडन करना ही संभव है।’
एसपी ने कहा है कि ‘मामले की जांच बाल कल्याण समिति (CWC) की मदद से की जा रही है।’ बलात्कार के इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि जिस CWC पर पीड़ित बच्ची की सुरक्षा का जिम्मा है, उसने खांसी-जुकाम बताकर बच्ची को मेडिकल कराने जिला अस्पताल भेजा।
सिविल सर्जन बोले- ‘खांसी-जुकाम में मेडिको-लीगल कैसे करें’
सासाराम सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बीते मंगलवार को मीडिया को बताया कि ‘समिति की ओर से बच्ची को हेल्थ चेक-अप के लिए इस दरख्वास्त के साथ भेजा गया कि उसे खांसी-बुखार-जुकाम है! ऐसे में किस तरह उसकी मेडिको-लीगल जांच की जा सकती थी?‘ सिविल सर्जन का कहना है कि जब सदर अस्पताल में बच्ची को इस कागज के साथ लाया गया तो उनकी टीम ने यह मामला उन्हें बताया, बाद में दरख्वास्त बदलकर लड़की की मेडिको-लीगल जांच की जा सकी। हालांकि इस जांच में गैंगरेप की पुष्टि हुई या नहीं..इस पर सिविस सर्जन ने जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला उन्हें छेड़छाड़ का जान पड़ता है, न कि रेप का।
“हमारे हेल्थ मैनेजर ने बताया कि एक बच्ची को लेकर बाल सुधार गृह के अध्यक्ष संतोष कुमार ने एक पत्र लिखकर एक बच्ची का मेडिकल कराने को भेजा है, जिसमें लिखा है कि बच्ची का सर्दी, जुकाम-बुखार..इत्यादि मेडिकल जांच करके जांच प्रतिवेदन दें। उस पर हमारे डॉक्टर का कहना था कि इसमें कहां लिखा है कि बच्ची का रेप हुआ है कि हम मेडिको-लीगल करें? इसके बाद हमने अपने हेल्थ मैनेजर को बोला कि उनके कहो कि अगर मेडिकल कराना है तो दरख्वास्त को बदल दें।” – डॉ. मणिराज रंजन, सिविल सर्जन
हॉस्टल में रहकर कक्षा तीन में पढ़ती है मासूम बच्ची
तिलौथू प्रखंड के इंद्रपुरी थानाक्षेत्र में एक आवासीय स्कूल में यह बच्ची कक्षा तीन की छात्रा है। बच्ची की बुआ इसी स्कूल में चल रहे एक सिलाई-कढ़ाई केंद्र में काम करती है, जिनके जरिए बच्ची का दाखिला यहां हुआ। बच्ची के पिता का देहांत हो चुका है और मां व बड़ा भाई पटना में किराए के मकान में रहकर जैसे-तैसे जीवन चला रहे हैं। बच्ची की मां ने मीडिया को बताया कि अपनी ननद के जरिए उन्होंने बेटी का दाखिला इस स्कूल में कराया था।
थाने पहुंची मां ने घटना पर चुप्पी साधी
थाने पर मौजूद मां से मीडिया ने कई बार पूछा गया कि वे थाने पर किस कारण से आई हैं? इसके जवाब में महिला ने यही बताया कि उनके पास पुलिस का फोन आया था तब वे अपने बेटे संग यहां आई हैं और पुलिस के कहने पर एक आवेदन दिया है। महिला ने इस सवाल पर चुप्पी साध ली कि आखिर पुलिस ने क्या सूचना देकर उन्हें थाने पर बुलाया। महिला ने बताया कि 15 दिन पहले ही वे अपनी बेटी को स्कूल छोड़ गई थीं जो छुट्टी में घर आई थी।
घटना के दो दिन बाद भी प्रशासन चुप
बच्ची से कथित रूप से गैंगरेप की घटना सोमवार रात की बतायी जाती है। इस बात का खुलासा मंगलवार की दोपहर तीन बजे के आसपास तब हुआ जब बच्ची के सदर अस्पताल में मेडिकल कराने की बात सामने आई। तब स्थानीय थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मीडियाकर्मियों ने इस बाबत सिविल सर्जन से पूछा तो उन्होंने स्पष्ट किया कि CWC की ओर से एक बच्ची को जांच के लिए भेजा गया है, फिर उन्होंने कागज में खांसी-जुकाम लिखे होने की जानकारी दी। इस बाबत मंगलवार की रात तक बड़े प्रशासनिक अधिकारी ने चुप्पी साधे रखी और बुधवार की सुबह लिखित बयान आधिकारिक व्हाट्सऐप ग्रुप पर जारी किया, जिसमें घटना की कोई डिलेट नहीं बतायी गई है। अधिकारी का बयान –
इस मामले में बाल कल्याण समिति के सहयोग से सभी तकनीकी बिंदुओं पर अनुसन्धान जारी है। अभी तक के अनुसंधान से इस घटना की पुष्टि या खंडन स्पष्ट रूप से करना संभव नहीं है। तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण जारी है। विश्लेषण से स्थिति स्पष्ट होने पर अपडेट किया जाएगा। – रौशन कुमार, एसपी, रोहतास जिला
पॉस्को के तहत होनी चाहिए त्वरित कार्रवाई
चूंकि सामूहिक बलात्कार की पीड़ित बच्ची मात्र 13 साल की है, ऐसे में पॉस्को एक्ट के तहत बच्ची का त्वरित इलाज व मेडिकल जांच की जानी चाहिए। इस मामले में अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस ने केस में पॉस्को की धारा जोड़ी हैं या नहीं।
पीड़ित बच्चों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है CWC
चुनावी डायरी
बिहार : चिराग की 30 सीटों की मांग, बोले- अभी बातचीत शुरूआती दौर में

- दिल्ली में आज बीजेपी से सीट बंटवारे पर बात हुई, जिसमें सहमति न बनने पर रात को पटना आए।
- चिराग पासवान के प्रशांत किशोर से गठबंधन की खबरें चलीं, NDA का एकजुटता का संदेश दोहराया।
- एनडीए कह रहा है कि सीट बंटवारे पर बातचीत फाइनल दौर में है, चिराग बोले- बातचीत अभी शुरू हुई है।
पटना |
बीजेपी ने दिल्ली में चिराग पासवान के साथ 45 मिनट लंबी बैठक की, जिसमें सीट बंटवारे पर सहमति बनने की जगह उल्टा यह निकलकर आया कि मांझी के बाद अब चिराग ने ज्यादा सीटों की डिमांड कर दी है। मीडिया में चिराग के नाराज होकर प्रशांत किशोर के साथ संभावित गठबंधन की भी खबरें चलीं, माना जा रहा है कि इस तरह चिराग पासवान NDA के अंदर अपनी मांग को और पुख्ता बनाने की कोशिश में हैं।
दिल्ली में बात न बनने के बाद अचानक मंगलवार रात को चिराग पासवान पटना लौटे हैं। यहां उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि “सभी तरह का डिस्कशन अभी प्राइमरी स्टेज पर है, फाइनल होने पर जानकारी दी जाएगी।”
चिराग- 30, मांझी- 15 सीटों पर अड़े
दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई। बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय चिराग को मनाने पहुंचे थे।
45 मिनट तक ये मीटिंग चली। सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान 30 सीट और जीतन राम मांझी 15 सीटों पर अड़े हैं।
जदयू में भी सीटों पर बैठक
इससे पहले पटना में नीतीश कुमार ने जदयू नेताओं के साथ बैठक की। खबर है कि टिकट और उम्मीदवार को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ सीएम ने 45 मिनट चर्चा की है। जदयू अपने कोटे की सीटों और उम्मीदवारों पर मंथन जारी है।
मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने कहा, ‘एनडीए पूरी मजबूती से खड़ा है और जल्द सीट शेयरिंग हो जाएगी।’
चुनावी डायरी
बिहार : RJD के दो विधायकों के खिलाफ राबड़ी आवास पर नारे लगे, टिकट न देने की मांग उठी

- मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान का टिकट रद्द करने की मांग पर नारे लगे
- मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार के खिलाफ तीन दिन पहले हुआ था विरोध
रिपोर्टर की डायरी
योगी के मंत्री वाल्मीकि जयंती पर फतेहपुर आए, लिंचिंग पीड़ित दलित परिवार से नहीं मिले

UP : वाल्मीकि जयंती पर योगी के मंत्री फतेहपुर आए पर लिंचिंग में मारे गए दलित के परिवार से नहीं मिले
- जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद वाल्मीकि बस्ती पहुंचे, कार्यक्रम किया पर मृतक के घर नहीं गए।
- मीडिया ने मंत्री से पूछा- मृतक के घर कोई बीजेपी नेता-मंत्री क्यों नहीं गए; मंत्री जी ने जवाब नहीं दिया।
- कांग्रेस डेलीगेशन ने आज दलित परिवार से मुलाकात की, सपा सांसद भी मृतक के पिता से मिले।
फतेहपुर | संदीप केसरवानी
योगी आदित्यनाथ की सरकार के मंत्री आज फतेहपुर जिला पहुंचे और वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में भाग लिया। पर स्थानीय लोगों को इस बात पर हैरानी हुई कि मंत्री जी आयोजन स्थल से सिर्फ एक किलोमीटर दूर उस पिता से मिलने नहीं पहुंचे जो अपने बेटे की लिंचिंग के बाद सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा है।
मृतक हरिओम वाल्मीकि के घर पर किसी भाजपा नेता या विधायक के न पहुंचने से जुड़ा सवाल जब इस संवाददाता ने किया तो मंत्री जी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। हालांकि उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था को पूरे देश के लिए मॉडल बताया और कहा कि “इस घटना या दुर्घटना की जांच की जा रही है।”
गौरतलब है कि आज (7 अक्तूबर) को योगी सरकार ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में छुट्टी रखी है और दलित समुदाय के उत्थान में प्रमुख रहे महर्षि वाल्मीकि से जुड़े कार्यक्रम हुए हैं। फतेहपुर में भी वाल्मीकि समुदाय व स्थानीय भाजपा नेताओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेेने के लिए कैबिनेट मंत्री रामकेश निषाद पहुंचे थे।
ये आयोजन पीरनपुर के वाल्मीकि पार्क में हुआ जबकि उससे मुश्किल से एक किलोमीटर दूर के वाल्मीकि मोहल्ले पुरावली का पुरवा में मृतक हरिओम का घर है। वहां मृतक के पिता गंगादीन इसी आस में थे कि मंत्री जी उन्हें आकर न्याय दिलाने का विश्वास देंगे।
मृतक की बहन ने आज फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने भाई की हत्या में तुरंत न्याय दिलाने की मांग दोहराई।
बुलडोजर ऐक्शन के सवाल पर बोले- जांच से तय होगा
मंत्री को स्थानीय मीडिया के कड़े सवालों का सामना करना पड़ा। योगी सरकार ‘बुलडोजर न्याय’ को लेकर पूरे देेश में सुर्खियां बटोरती है, ऐसे में मृतक के पिता व बहन ने भी आरोपियों के घरों पर बुलडोजर ऐक्शन की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। क्या इस हत्या के आरोपियों पर भी बुलडोजर ऐक्शन होगा? के सवाल पर मंत्री ने कहा- ‘ये जांच के बाद ये तय होगा। ‘
मंत्री ने सरकार की दलितों से जुड़ी योजनाएं बतायीं
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री रामकेश निषाद ने वाल्मीकि बस्ती में पहुंचकर प्रदेश सरकार की ओर से इस दिन के लिए घोषित की गई छुट्टी की जानकारी दी। फिर आरोप लगाया कि “पिछली सरकारें सिर्फ दलितों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती थीं।” उन्होंने बोला कि “सफाई कर्मचारियों का वेतन हमारी सरकार ने 8 हजार से वेतन बढ़ाकर 16 हजार कर दिया है।”
-
रिपोर्टर की डायरी3 weeks ago
अलविदा डॉ. झा : एक शिक्षक जिसने जिला बनने से पहले बनाया ‘अररिया कॉलेज’
-
रिपोर्टर की डायरी1 month ago
छपरा : पास में सो रहा था बच्चा, मां और मौसी का गला काटा, मां की मौत
-
रिपोर्टर की डायरी2 weeks ago
Bihar : रास्ते में पोती से छेड़छाड़, विरोध करने पर दादा की पीट-पीटकर हत्या
-
रिपोर्टर की डायरी2 weeks ago
नवादा: बाढ़ ने पुलिया तोड़ी, तीन बार बहा रोड.. पैदल नदी पार कर रहे ग्रामीण
-
मेरी सुनो2 weeks ago
SSC online पेपर की बदइंतजामी से परेशान Aspirant ने फांसी लगाई, पुलिस ने बचाया
-
रिपोर्टर की डायरी3 weeks ago
माझी समाज के युवक की आंखें फोड़ीं, हत्या की रपट लिखाने को एक महीने भटकी पत्नी
-
रिपोर्टर की डायरी1 week ago
उत्तरकाशी : स्वतंत्र पत्रकार ने क्या कवरेज की थी.. जिसके बाद बैराज में मिला शव
-
रिपोर्टर की डायरी4 days ago
नवादा : दुर्गा पूजा में ससुराल आए युवक की मौत, पत्नी पर हत्या कराने का आरोप