Connect with us

रिपोर्टर की डायरी

बिहार: वायुसेना कर्मी ने रिश्वत ठुकराई, राजस्व कर्मी ने चक्कर लगवाए, विजिलेंस ने पकड़ा

Published

on

  • दाखिल खारिज कराने के लिए सालभर से चक्कर काट रहा था पीड़ित
  • राजस्व कर्मी ने 5000 रुपये की रिश्वत मांगी, इनकार पर काम लटकाया
  • वायुसेना के रिटायरकर्मी ने विजिलेंस में शिकायत की, रंगेहाथ पकड़ा गया

 

जहानाबाद| शिवा केसरी

बिहार में आम जनता को बिना रिश्वत लिए सरकारी काम करवाना कितना मुश्किल है, इसका एक उदाहरण जहानाबाद जिले में देखने को मिला। एक वायुसेना के रिटायर कर्मी ने सरकारी कर्मचारी को रिश्वत देने से मना कर दिया तो अपना काम करवाने के लिए उन्हें सालभर चक्कर लगाने पड़े। आखिर में विजिलेंस टीम की मदद से आरोपी रिश्वतखोर राजस्व कर्मी को रंगे हाथों पकड़ा गया है।

यहां वायुसेना के एक रिटायर कर्मचारी को अपनी जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए एक साल से चक्कर लगाने पड़ रहे थे। आरोप है कि राजस्व कर्मी अविनाश कुमार अनिल ने ऑनलाइन आवेदन जानबूझकर कैंसिल कर दिया और जब वे राजस्व विभाग के दफ्तर पहुंचे तो उनसे 5000 रुपये की रिश्वत मांगी गई।

पीड़ित वायुसेना रिटायर कर्मी

पीड़ित वायुसेना रिटायर कर्मी पुष्कर कुमार

पिंजौर गांव के रहने वाले और वायुसेना से रिटायर हुए पुष्कर कुमार ने रिश्वत देने से साफ इनकार कर दिया तो उनका आवेदन लटका दिया गया था। सालभर से सरकारी विभाग के चक्कर काट रहे पीड़ित ने फिर विजिलेंस विभाग से शिकायत की।

7 अक्तूबर को मौके पर पहुंचकर विजिलेंस विभाग ने उस राजस्व कर्मी को रंगे हाथों 5000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया और FIR दर्ज करायी है। निगरानी विभाग के DSP गौतम कृष्ण ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में राजस्व कर्मी ने यह माना कि रिश्वत का रूपया विभाग के आला अफसरों तक पहुंचता है। डीएसपी गौतम कृष्ण रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व कर्मी जहानाबाद सदर ब्लॉक के चार पंचायतों का प्रभारी था।

बोलते पन्ने.. एक कोशिश है क्लिष्ट सूचनाओं से जनहित की जानकारियां निकालकर हिन्दी के दर्शकों की आवाज बनने का। सरकारी कागजों के गुलाबी मौसम से लेकर जमीन की काली हकीकत की बात भी होगी ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए। साथ ही, बोलते पन्ने जरिए बनेगा .. आपकी उन भावनाओं को आवाज देने का, जो अक्सर डायरी के पन्नों में दबी रह जाती हैं।

चुनावी डायरी

बिहार : बेतिया सांसद से रंगदारी-’10 करोड़ दो वरना बेटे को मार देंगे’

Published

on

सांसद डॉ. संजय जायसवाल से रंगदारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • डॉ. संजय जायसवाल ने रंगदारी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
  • जिला पुलिस ने 24 घंटों के अंदर एक आरोपी को पकड़ा।

बेतिया | मनोज कुमार

बिहार में आचार संहिता लगी हुई है फिर भी अपराधियों का साहस देखने लायक है। पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल का कहना है कि उनके पास 10 करोड़ की रंगदारी के लिए धमकी भरा फोनकॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि अगर रूपया नहीं मिला तो उनके बेटे डॉ. शिवम जायसवाल की हत्या कर देंगे।

(Note – इस खबर को वीडियो पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।)

चूंकि मामला सांसद का था तो जिला पुलिस ने एक SIT बनाकर तुरंत जांच शुरू कर दी और चौबीस घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि जिस युवक ने सांसद से रंगदारी के लिए फोन किया, उसने अपने भाई के फोन का इस्तेमाल किया, जिसकी तीन महीने पहले गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

बेतिया सांसद का फाइल फोटो (साभार - फेसबुक)

बेतिया सांसद का फाइल फोटो (साभार – फेसबुक)

बता दें कि सांसद डॉ. संजय जायसवाल के 25 अक्तूबर को लिखित आवेदन दिया था कि उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भरी फोन कॉल उन्हें 23 अक्टूबर को दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आई। जिसमें उनसे 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी।

बेतिया SP के साथ पुलिस कर्मी

बेतिया SP के साथ पुलिस कर्मी

इस मामले में एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने 26 अक्तूबर को बताया कि रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कालीबाग थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है।

एसपी का कहना है कि आरोपी ने शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया। हमने मोबाइल के मालिक को गिरफ्तार किया तो पता लगा कि उसके भाई ने एक और अभियुक्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था, उसे पुलिस ढूंढने के लिए छापामारी कर रही है।

Continue Reading

चुनावी डायरी

बिहार : सीनियर सिटिजन व दिव्यांग वोटरों ने कर दिया चुनाव का आगाज

Published

on

लखीसराय में अपने घर पर वोट डालतीं वरिष्ठ नागरिक मतदाता
लखीसराय में अपने घर पर वोट डालतीं वरिष्ठ नागरिक मतदाता
  • होम वोटिंग की विशेष व्यवस्था के तहत 24 व 25 अक्टूबर को वोट डलवाए गए।

लखीसराय | गोपाल प्रसाद आर्य

बिहार में सीनियर सिटिजन व दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग 25 अक्तूबर को पूरी हो गई। होम वोटिंग के दौरान मतदाताओं में खूब उत्साह देखा गया।

इसके लिए जिला प्रशासन ने घर-घर जाकर वोटिंग कराई। 85 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटिजनों के घर जाकर चुनाव अधिकारियों ने वोटिंग करायी।

लखीसराय में अपने घर पर वोट डालते वरिष्ठ नागरिक मतदाता

लखीसराय में अपने घर पर वोट डालते वरिष्ठ नागरिक मतदाता

लखीसराय में होम वोटिंग (घर-घर जाकर मतदान) की विशेष व्यवस्था के तहत 24 व 25 अक्टूबर को वोट डलवाए गए। जिले की सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों में पाँच-पाँच मतदान टीमों ने पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग करायी।

लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के 14 वरिष्ठ मतदाता एवं 27 दिव्यांग मतदाता, कुल 41 मतदाता चिन्हित किए गए थे। जिला प्रशासन के कुशल पर्यवेक्षण में इन सभी 41 मतदाताओं का मतदान एक ही दिन में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

वहीं, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के 42 वरिष्ठ मतदाता एवं 22 दिव्यांग मतदाता, कुल 64 मतदाता चिन्हित थे। इनमें से 57 मतदाताओं का मतदान 24 अक्टूबर को ही करा लिया गया तथा शेष 7 मतदाताओं का मतदान 25 अक्टूबर (शनिवार) को पूर्ण कराया गया। इस प्रकार दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में 100 प्रतिशत मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 

Continue Reading

रिपोर्टर की डायरी

अब बरेली में 41 मकानों को अवैध बताया, बुलडोजर चलेगा

Published

on

मकान खाली करने की तारीख पास आते ही कुछ लोग अपना मकान खुद ही खाली करने लगे।
मकान खाली करने की तारीख पास आते ही कुछ लोग अपना मकान खुद ही खाली करने लगे।
  • पीड़ित लोग बोले- जिन्हें वोट दिया, वही घर उजाड़ रहे।
  • मेयर बोले- निगम की जमीन की कार्रवाई नहीं रोक सकते।
  • शाहबाद और डेलापीर के कब्जेदारों को एक सप्ताह की और मोहलत दी।

 

बरेली | मोनू पांडे

यूपी के बरेली में 41 मकानों को एक सप्ताह बाद बुलडोजर से ढहा दिया जाएगा। नगर निगम का कहना है कि शाहबाद और डेलापीर में उनकी जमीनों पर कई साल से अवैध कब्जा है और इसे हटाने के लिए कब्जेदारों को 15 दिनों का समय दिया था जिसकी मियाद 25 अक्तूबर को पूरी हो गई। हालांकि 25 अक्तूबर तक अधिकांश घर खाली नहीं हो सके तो नगर निगम ने एक सप्ताह की मोहलत दे दी है।

 

शाहबाद मोहल्ले के 27 मकानों पर चलेगा बुलडोजर
बरेली के शाहबाद मोहल्ले के 27 मकानों को नोटिस गया था, यहां 25 अक्टूबर को नगर निगम ने अवैध निर्माण ढहाने के निर्देश दिए थे, हालांकि लोगों को एक सप्ताह के अंदर खुद ही कब्जा खाली करने की मोहलत दी गई है। यहां रहने वाले लोगों का भी कहना है कि हम लोग 50-60 सालों से यहां रह रहे हैं। यहां एक प्रधानमंत्री आवास भी बना है, उस पर भी बुलडोजर चलेगा। यहां रहने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने 26 सितंबर को हुई हिंसा में  गिरफ्तार भी किया है।

 

डेलापीर तालाब किनारे 14 मकानों को अवैध बताया

नगर निगम ने डेलापीर तालाब के किनारे बसे 14 मकानों के अवैध बताते हुए 15 दिन पहले नोटिस भेजा था। हालांकि यहां के लोगों का कहना है कि वो लोग 50-60 सालों से यहां रह रहे हैं, जब हम लोग यहां रहने आए थे तब यहां घना जंगल था और बड़ा सा तालाब था।

उस वक्त यहां कोई मुफ्त में भी जगह नहीं लेना चाहता था। दिनदहाड़े लोगों को लूट लिया जाता था। धीरे-धीरे यहां कई कालोनियां बन गईं। अब यहां की जमीनें काफी महंगी हो गई हैं इसलिए नगर निगम अब हम लोगों को यहां से हटा रहा है।’

 

मजदूर वर्ग और दलित-ओबीसी परिवारों का इलाका
लोगों का कहना है कि हम सभी मजदूर वर्ग के हैं। सभी दलित और ओबीसी जाति के लोग हैं। रोज कमाने-खाने वाले हैं। 40-50 गज में सभी घर बने हुए हैं। यहां रहने वाले पुरुष रिक्शा चलाते हैं तो महिलाएं घरों में चौका-बर्तन करके पेट पालती हैं। हमने बहुत मेहनत करके एक-एक पैसा जोड़कर अपने घरों में लाखों रुपये लगाए हैं। कुछ लोगों का जन्म यहीं हुआ तो कुछ महिलाओं की शादी यहीं होकर आई। शादी के 50 साल हो गए। बच्चे बड़े हो गए, उनकी भी शादी हो गई। कुछ लोगों की लड़कियां जवान हैं, शादी की उम्र है। लोगों का कहना है कि अब हम लड़कियों की शादी करेंगे या नई जगह मकान बनाएंगे? अब हम सब सड़क पर जाएंगे। हमारे पास रहने का कोई और ठिकाना नहीं है।

 

योगी से मिलने गए, लेकिन नहीं हुई सुनवाई
लोगों का कहना है कि हम लोग गोरखपुर और लखनऊ भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गए थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। यहां लोकल स्तर पर मंत्री डॉ. अरुण कुमार और मेयर डॉ. उमेश गौतम के पास भी गए थे, लेकिन उन लोगों ने भी कोई मदद नहीं की। लोगों का कहना है कि मोदी हम सबको अपना परिवार कहते हैं, लेकिन अब अपने परिवार को ही उजाड़ रहे हैं। हम लोग गरीब हैं, इसलिए हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

 

Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending