Connect with us

चुनावी डायरी

बिहार : बिना चुनाव लड़े ही कैबिनेट मंत्री बने सांसद और केंद्रीय मंत्री के बेटे.. नई NDA सरकार का ‘परिवारवाद’ जानिए

Published

on

NDA के सहयोगी दल RLM और HAM के प्रमुख नेताओं के बेटों को कैबिनेट में जगह दी गई, दोनों ही विधायक नहीं हैं।
NDA के सहयोगी दल RLM और HAM के प्रमुख नेताओं के बेटों को कैबिनेट में जगह दी गई, दोनों ही विधायक नहीं हैं।
  • बिना चुनाव लड़े उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश बने मंत्री, इंजीनियरिंग छोड़ राजनीति में रखा कदम।
  • नई नीतीश सरकार में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से नेता बने दीपक को रालोमो कोटे से मिली जगह।

  • कुशवाहा परिवार में डबल खुशी—मां स्नेहलता बनीं विधायक और बेटा दीपक बने मंत्री।

पटना |

बिहार (Bihar) में नई सरकार के गठन के साथ ही एक नाम ने सबका ध्यान खींचा है। NDA के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बेटे दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) को नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है।

हैरान करने वाली बात यह है कि 37 वर्षीय दीपक ने यह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, फिर भी उन्हें रालोमो कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। उधर, NDA ने अपने दूसरी सहयोगी HAM चीफ व केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के भी बेटे को कैबिनेट मंत्री बनाया है, जबकि पार्टी से पांच विधायक जीतकर आए हैं। विधानपार्षद संतोष सुमन पिछली सरकार में भी मंत्री थे। जानिए NDA सरकार में परिवारवाद का हिस्सा कौन-कौन से चेहरे हैं।

उपेंद्र कुशवाहा को बेटे को NDA सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

उपेंद्र कुशवाहा को बेटे दीपक प्रकाश को NDA सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर से राजनेता तक का सफर

दीपक प्रकाश का जन्म 22 अक्तूबर 1989 को हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई पटना में हुई। इसके बाद उन्होंने मणिपाल से कंप्यूटर साइंस में बीटेक (B.Tech) किया। तकनीकी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले दीपक ने 2011 से 2013 तक बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया और बाद में अपना बिजनेस शुरू किया। राजनीति में उनकी सक्रियता 2019-20 के आसपास शुरू हुई, जब उन्होंने अपने पिता के संगठनात्मक कार्यों में हाथ बंटाना शुरू किया।

अपनी पत्नी को चुनावी सिंबल देते उपेंद्र कुशवाहा

अपनी पत्नी को चुनावी सिंबल देते उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)

मां पहली बार बनीं विधायक, बेटा मंत्री बन गया

NDA में उपेंद्र कुशवाहा की अहमियत को इस बात से आंका जा सकता है कि पिछले साल लोकसभा चुनाव हार जाने के बाद उन्हें सीधे राज्यसभा भेज दिया गया। उनकी पार्टी RLM को NDA ने इस विधानसभा चुनाव में 6 सीटें दी थीं, जिनमें से पार्टी ने 4 पर जीत दर्ज कर ली। सासाराम सीट पर उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी स्नेहलता को चुनाव लड़ाया जो जीतकर पहली बार विधायक बनी हैं। अब उनके बेटे को बिना चुनाव लड़े ही कैबिनेट में जगह मिल गई है। नियम के मुताबिक, उन्हें 6 महीने के भीतर किसी सदन का सदस्य बनना होगा, ऐसे में संभव है कि उन्हें MLC बना दिया जाए।


जीतनराम मांझी (तस्वीर - @NandiGuptaBJP)

जीतनराम मांझी (तस्वीर – @NandiGuptaBJP)

मांझी ने बेटे को मंत्री बनवाया, बहू-समधन विधायक बने

सिर्फ कुशवाहा ही नहीं, एनडीए के दूसरे सहयोगी दल ‘हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर’ (HAM) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के परिवार की भी पार्टी में बड़ी हिस्सेदारी है। मांझी की पार्टी को NDA ने 6 सीटें दीं, जिसमें दो सीट पर उन्होंने अपनी बहू और समधन को टिकट दिया। उनकी पार्टी ने कुल 5 सीटें जीत लीं। फिर भी मांझी ने अपने कोटे से NDA सरकार में मंत्री अपने पांचों विधायक को नहीं बनाया बल्कि अपने बेटे MLC संतोष सुमन को बनवाया है।

शपथ के बाद हस्ताक्षर करते कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार सुमन जो मांझी के बेटे हैं।

शपथ के बाद हस्ताक्षर करते कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार सुमन जो मांझी के बेटे हैं। (Facebook/santosh kumar suman)

1. बहू और समधन जीतीं: गया के इमामगंज सीट से मांझी की बहू और पार्टी अध्यक्ष संतोष सुमन (Santosh Suman) की पत्नी दीपा मांझी (Deepa Manjhi) विधायक बनी हैं। वहीं, बाराचट्टी सीट से उनकी समधन ज्योति देवी (Jyoti Devi) ने जीत दर्ज की है।

2. बाहरी को बनाया नेता: हालांकि, परिवारवाद के आरोपों के बीच एक दिलचस्प फैसला लेते हुए, HAM ने अपने परिवार से बाहर के व्यक्ति, सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी (Prafull Kumar Manjhi) को विधायक दल का नेता चुना है।


अपने भांजे सिंबल देते चिराग पासवान

अपने भांजे सिंबल देते चिराग पासवान (फाइल फोटो)

चिराग ने भी परिवार पर ही जताया भरोसा

एनडीए के एक और घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (LJP-Ram Vilas) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी इस चुनाव में अपने परिवार पर भरोसा जताया था और अपने भांजे को टिकट दिया था। कुल मिलाकर, बिहार की नई सरकार में सहयोगी दलों के परिवारों का वर्चस्व साफ दिखाई दे रहा है।


कैबिनेट मंत्री बनने वाले NDA विधायकों का परिवारवाद

अशोक चौधरी : जदयू के विधायक अशोक चौधरी को कारा राज्यमंत्री बनाया गया है, वे पूर्व मंत्री महावीर चौधरी का बेटे हैं।
नितिन नवीन : बीजेपी के विधायक को कैबिनेट में जगह मिली है, ये पूर्व विधायक नवीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं।
रमा निषाद : पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद की पुत्रवधू  व पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी NDA कैबिनेट की महिला चेहरा हैं।
श्रेयसी सिंह : पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी श्रेयसी को खेल मंत्री बनाया गया है।
विजय चौधरी : जदयू के प्रमुख नेता विजय चौधरी, दलसिंहसराय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जगदीश प्रसाद चौधरी के बेटे हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चुनावी डायरी

बिहार : दही-चूड़ा के बहाने फिर बेटे तेज प्रताप से फिर जुड़ रही लालू परिवार के रिश्तों की डोर

Published

on

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ रिश्ते सुधरने का संकेत।
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ रिश्ते सुधरने का संकेत।

नई दिल्ली|

लालू यादव और उनके परिवार की बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ टूट गए रिश्तों की डोर दोबारा जुड़ती नजर आई है। मकर संक्रांति के मौके पर तेज प्रताप ने चूड़ा भोज का आयोजन करके परिवार को निमंत्रण भेजा, जिसमें लालू यादव ने शामिल होकर पारिवारिक जुड़ाव का संकेत दिया है।

हालांकि तेजस्वी यादव न्यौते के बाद भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इस बारे में पूछे जाने पर तेज प्रताप ने कोई नाराजगी नहीं दिेखाई, बल्कि यह कहकर बात टाल दी कि ‘तेजस्वी छोटे भाई हैं, देरी से सोकर उठते हैं।’ इस पूरे घटनाक्रम से साफ संकेत मिला है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की करारी हार के बाद आखिर यह बर्फ पिघल रही है।

गौरतलब है कि लालू यादव ने बड़े बेटे की गैर जिम्मेदाराना गतिविधियों का हवाला देते हुए उन्हें पार्टी और परिवार से अलग कर दिया था।

तेज प्रताप बोले- पिता का आशीर्वाद मिला

दही-चूड़ा कार्यक्रम के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक ही सोफे पर बैठे नजर आए। लालू प्रसाद के भोज में आने के बाद तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे पिता का आशीर्वाद मिला है।” साथ ही बोले कि “बिहार के गवर्नर भी आएं थे, उन्होंने भी आशीर्वाद दिया है. बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए कुछ नया काम करना है।”

एक दिन पहले घर जाकर न्यौता दिया था

मां राबड़ी देवी को निमंत्रण देते उनके बेटे तेज प्रताप जो पार्टी और परिवार से अलग हो चुके हैं।

मां राबड़ी देवी को निमंत्रण देते उनके बेटे तेज प्रताप जो पार्टी और परिवार से अलग हो चुके हैं।

13 जनवरी को तेज प्रताप ने अपने एक्स हैंडिल से भाई तेजस्वी यादव और मां राबड़ी देवी को दही-चूड़ा के आयोजन का निमंत्रण देते हुए तस्वीरें साझा की थीं, जिसने लोगों को चौंका दिया। तेजप्रताप अपने भाई तेजस्वी के घर पहुंचे थे, वहां अपनी भतीजी के साथ भी उन्होंने एक फोटो खिंचवाया।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी शामिल हुए

तेज प्रताप के इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद शामिल हुए। साथ ही, विपक्षी दल भाजपा के प्रमुख नेता व डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी शिरकत की। गौरतलब है कि एक दिन पहले डिप्टी सीएम सिन्हा के आवास पर दही-चूड़ा का आयोजन था, जिसमें तेजप्रताप शामिल हुए थे।

लालू के साले बोले- परिवार एक है, कोई दूरी नहीं

लालू यादव के अलावा तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में उनके बड़े मामा प्रभुनाथ यादव भी पहुंचे। उन्होंने कहा, “राज्यपाल और लालू जी ने आशीर्वाद दिए हैं, आज से दिन शुभ होने वाला है, परिवार एक है, कोई दूरी नहीं है।” वह बोले कि हमने अपने भगिना को आशीर्वाद दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बड़ी बात कही कि तेज प्रताप यादव बहुत आगे जाने वाले हैं। दोनों भाई एक साथ हैं। सारे मामा का आशीर्वाद है।

Continue Reading

चुनावी डायरी

बिहार : बेटे की हार से बौखलाए RJD सांसद ने गाली दी; जनता ने विकास पर सवाल किया तो बोले- यहां यादवों के वोट नहीं मिले

Published

on

जहानाबाद से राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव। (फाइल फोटो, साभार Facebook)
जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव
  • जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव ने अभद्र भाषा में जनता को डपटा, वीडियो वायरल।
  • गया जी जिले की जनता ने सांसद से पूछा था विकास कार्य कराने से जुड़ा सवाल।
  • सांसद के बेटे ने विधायकी लड़ी पर हार हुई, सांसद बोले- यादवों के कम वोट मिले।

जहानाबाद | शिवा केसरी

NDA सरकार के नेताओं और मंत्रियों की कार्यशैली को आड़ेहाथों लेने वाले राजद प्रमुख तेजस्वी यादव की पार्टी के सांसद ने सरेआम जनता को गाली दी। जहानाबाद लोकसभा सीट से जीते सांसद सुरेंद्र यादव 12 जनवरी को गयाजी जिले में पहुंचे तो विकास कार्यों से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने अपशब्द बोले। साथ ही कहा कि इस इलाके के यादवों के उन्हें सिर्फ 15 हजार वोट ही मिले। गौरतलब है कि मंत्री जी खुद भी यादव समाज से आते हैं।

जहां से 8 बार विधायक बने, उस सीट से बेटा हार गया

दरअसल, हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे को बेलागंज विधानसभा की जनता ने हरा दिया जो गयाजी जिले में आता है। जबकि बेलागंज विधानसभा सीट से खुद सुरेंद्र यादव आठ बार विधायक रह चुके हैं। 2024 में जहानाबाद सीट से सांसदी जीत जाने के बाद उनकी इस सीट से राजद ने उनके बेटे विश्वनाथ यादव को टिकट दिया था, पर वे जदयू के प्रत्याशी से हार गए। माना जा रहा है कि सांसद जी का इस इलाके की जनता पर निकला ‘गुस्सा’ दरअसल बेटे की चुनावी हार से जुड़ी बौखलाहट है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

सांसद ने मर्यादा तोड़ी, बोले- कम वोट में काम क्या कराएंगे?

जहानाबाद के सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री रहे हैं और राजद के कद्दावर नेता माने जाते हैं। गयाजी जिले के खिजरसराय प्रखंड में वे जनता से ही भिड़ गए और गाली दी। दरअसल यहां के सरैया में एक क्रिकेट टूर्नामेंट में वे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे, आयोजन से लौटते हुए स्थानीय लोगों ने उनसे क्षेत्र में विकास से जुड़ा काम कराने पर सवाल पूछ दिया। जिसपर जवाब देने के दौरान सांसद सुरेंद्र यादव ने भाषा की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। वो गाली देते हुए यह कहते नज़र आए कि “यहां से यादव का 15 हजार वोट आरजेडी को मिला है। ऐसे में हम काम क्या करेंगे।” वायरल वीडियो में वे अपशब्द बोलते हुए कुछ लोगों पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने वोट किसी और को दिलवाया है।

अपने सांसद के व्यवहार पर RJD चुप, जदयू ने सवाल पूछा

अब तक इस मामले पर सांसद की ओर से न तो कोई सफाई पेश की गई है और न ही RJD की ओर से अपने सांसद के व्यवहार पर कोई बयान जारी हुआ है। सांसद के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू MLC और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि “क्या राजद ने इस तरह के बिगड़ैल सांसद को खुलेआम गाली देने की छूट दे दी है? अगर नहीं, तो लालू यादव अपने सांसद पर कार्रवाई करें।”

पहले भी व्यवहार को लेकर चर्चा में रहे सांसद

बीबीसी के मुताबिक, साल 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी की मौजूदगी में महिला आरक्षण विधेयक संसद में पेश किया जा रहा था, तब इस बिल का विरोध कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और समाजवादी पार्टी के सांसद हंगामा कर रहे थे। इतने में बिहार के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने लालकृष्ण आडवाणी से बिल की कॉपी छीनकर फाड़ दी। सुरेंद्र प्रसाद यादव इस कारण लंबे समय तक सुर्ख़ियों में रहे।

Continue Reading

चुनावी डायरी

जिला परिषद चुनाव : गोपालगंज में 24 साल राजद ने जीता अध्यक्ष पद, विधानसभा चुनाव में सभी सीटें जीतने वाली NDA अपना गढ़ नहीं बचा सकी

Published

on

जिला परिषद अध्यक्ष पद जीतकर अमित राज ने राजद का 24 साल का सूखा खत्म कर दिया।
जिला परिषद अध्यक्ष पद जीतकर अमित राज ने राजद का 24 साल का सूखा खत्म कर दिया।
  • गोपालगंज की सभी छह विधानसभा सीटों पर NDA के विधायक जीते हैं।
  • इसके बाद भी जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार हुई।

गोपालगंज | आलोक कुमार

बिहार के गोपालगंज में जिला परिषद अध्यक्ष (Zila Parishad Chairman) पद पर 24 साल के बाद राजद का कब्जा हुआ है। यह सीट 2001 से लगातार NDA के घटक दलों के समर्थित नेता ही जीतते आ रहे थे।

एक महीने पहले यह सीट तब खाली हुई जब भाजपा नेता व जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह ने विधायकी का चुनाव (Assembly Election) जीतकर इस पद से इस्तीफा दे दिया था। निर्वाचन आयोग के आदेश पर डीएम ने सोमवार को रिक्त पद पर चुनाव करवाया, जिसमें राजद नेता अमित राय (Amit Rai) की जीत हुई है। विधानसभा चुनाव में गोपालगंज की सभी छह विधानसभा सीटों पर NDA की जीत के बाद भी वह जिला परिषद अध्यक्ष पद नहीं बचा सकी, इस जीत से राजद को ऊर्जा मिलेगी।

भाजपा प्रत्याशी को 7 वोटों से हराया 

राजद समर्थित प्रत्याशी अमित राय को कुल 19 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी दीपिका सिंह को 12 वोट मिले। इस तरह अमित राय ने उन्हें सात वोटों के अंतर से हरा दिया। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी दीपिका सिेंह के पति विकास सिंह भाजपा के सक्रिय नेता हैं।

तीन बार जिप उपाध्यक्ष रह चुके हैं अमित राय 

जिला समाहरणालय (Collectorate) में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता अमित राय ने जीत लिया। वे राजद की पूर्व विधायक किरण राय के बेटे हैं और लगातार तीन बार से जिला परिषद उपाध्यक्ष (Zila Parishad Vice Chairman) का पद जीत चुके हैं।

जीत के बाद कहा- पार्टी लाइन से उठकर वोटिंग हुई

नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष अमित राय ने कहा कि जिला परिषद सदस्यों ने जाति और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर मतदान किया है, इसके लिए वे सभी सदस्यों के आभारी हैं।

उन्होंने कहा कि हार-जीत को विरोध के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि सभी जिला परिषद सदस्य एक टीम का हिस्सा हैं। यह जीत सभी सदस्यों की जीत है और वे सभी को बधाई देते हैं।

2001 से NDA का प्रत्याशी बनता रहा जिप अध्यक्ष

जिला परिषद अध्यक्ष पद पर 2001 से एनडीए का कब्जा रहा। 2001 में राजद के गढ़ में वर्तमान कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय अध्यक्ष बने। 2005 में अमरेंद्र पांडेय कटेया से विधायक बने, तब 2006 में उनकी भाभी उर्मिला पांडेय अध्यक्ष चुनी गई। 2011 में चंदा देवी, 2016 में विधायक अमरेंद्र पांडेय के भतीजे मुकेश पांडेय अध्यक्ष बने।

 

 

 

Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending