रिपोर्टर की डायरी
छपरा : पास में सो रहा था बच्चा, मां और मौसी का गला काटा, मां की मौत

अमनौर (सारण) | पंकज मिश्रा
अपनी ससुराल में छोटी बहन व 11 माह के नवजात संग सो रही 23 वर्षीय एक महिला की अज्ञात हमलावरों ने गला काटकर हत्या कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने छोटी बहन के गले को भी काटने की कोशिश की और मोटरसाइकिल से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल छोटी बहन को पटना एम्स रेफर किया गया है। मृत महिला के बच्चे को चोट नहीं आई है। यह सनसनीखेज घटना अमनौर थानाक्षेत्र के पकड़ीडीह गांव में हुई है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
गला कटी मां के पास खून से लथपथ रो रहा था बच्चा
मृतका रूबी के ससुर मदन साह का कहना है कि उनकी बहू, अपनी बहन व बेटे के साथ घर के अंदर अपने कमरे में सो रही थी जबकि वह अपनी पत्नी माधुरी देवी के साथ घर के बाहर एक फूस के दलान में सोए हुए थे। ससुर के मुताबिक, “इस जघन्य अपराध की जानकारी उन्हें तब मिली, जब आधी रात को घायल निशा खून से लथपथ किसी तरह उठकर घर का दरवाजा खोलकर उनके बिस्तर के पास आकर गिर पड़ी, धमक और चीख की आवाज सुनकर वे उठे और घायल निशा को उठाकर शोर मचाया।”
ससुर का कहना है कि उन्होंने देखा “कुछ लोग बाइक चालू करके फरार हो गए और वे कम से कम तीन लोग थे। निशा बोलने की हालत में नहीं थी पर घर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी, वे भागकर घर के अंदर गए तो देखा कि बहू खून से लथपथ जमीन पर बेसुध पड़ी थी और उनका पोता भी खून से भीगा हुआ जोर-जोर से रो रहा था।” बता दें कि रविवार को मृतिका के शव का पोस्टमार्टम हुआ है, जिसकी रिपोर्ट आने के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर वाहन में रखी महिला की लाश
बड़ी बहन के घर आई थी, अब जिंदगी के लिए जूझ रही
मृतका की पहचान रूबी कुमारी (23) के रूप में हुई है और उसकी छोटी बहन का नाम निशा कुमारी(18) है, जो छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ला निवासी टुनटुन साह की पुत्री बताई जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रूबी की सास माधुरी देवी के हाथ की हड्डी टूट जाने के कारण घर के काम में मदद के लिए रूबी ने अपनी बहन निशा को अपने पास बुलाया था। जानलेवा हमले के बाद निशा को गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया। जबकि रूबी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
बाहर नौकरी करता है पति
मृतिका महिला रूबी कुमारी (23 वर्ष) का मायका छपरा के बरहमपुर में है। उसकी शादी साल 2023 में हुई थी और उसका एक 11 माह का मासूम बच्चा भी है। उसके पति धनंजय गुप्ता नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं।

सनसनीखेज हत्या के बाद मृतका के घर के बाहर बैठे लोग
मौत की वजह तलाश रही पुलिस
घटनास्थल का जायजा लेने के लिए ग्रामीण एसपी और मढ़ौरा एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे। इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्यारे की तलाश में जुट गई है। अमनौर थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है कि यह हत्या कैसे और किन परिस्थितियों में की हुई। पुलिस हर एंगल से तफ्तीश करेगी क्योंकि ये मामला आपसी दुश्मनी का परिणाम या घरवालों की मिली-भगत भी हो सकता है।
नोट – इस घटना पर अधिक जानकारी सामने आने पर स्टोरी को अपडेट किया जा सकता है।
रिपोर्टर की डायरी
नवादा : गड्डे में डूबी बच्ची को बचाने की कोशिश में मां व तीन बहनों की भी मौत

- स्थानीय लोगों के मुताबिक, दीवार बनाने के लिए जेसीबी से मिट्टी खोदकर गड्डा खुला छोड़ दिया।
- पीड़ित परिवार ने डीएम से कहा- पहले चारों की जान का मुआवजा दो फिर पोस्टमार्टम कराएंगे।
नवादा (पकरीबरावां) | राजेश प्रसाद
जहां-तहां जमीन खोदकर निकाली जा रही मिट्टी आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है और जिम्मेदारों को इसकी जानकारी तभी होती है जब कोई बड़ा हादसा पेश आता है। बिहार के नवादा में जेसीबी से किए गए एक बड़े गड्डे में भरे पानी के चलते मां-बेटी व दो सगी बहनों की मौत हो गई जबकि इसी परिवार की पांचवीं सदस्य जिंदगी की जंग लड़ रही है। हादसे से बदहवास पीड़ित परिवार सदर अस्पताल में मौजूद है और डीएम से फोन लगाकर मांग की है कि तीन लड़कियों व एक महिला की मौत के लिए कम से कम चार लाख का मुआवजा दिया जाए तब ही वे शवों का पोस्टमार्टम कराएंगे।
करमा पूजा के लिए मिट्टी लाने गई थीं चाची-भतीजियां
यह घटना पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल गांव की है जहां कृष्णा पासवान के घर में करमा पूजा की तैयारियां चल रही थीं। कृष्णा पासवान पंचायत समिति के सदस्य हैं। उनकी दो बेटियां अपनी चाची और दो चचेरी बहनों के साथ आहर से मिट्टी लाने के लिए गई थीं। बता दें कि बिहार में आहर ऐसे जलाशयों को कहते हैं जो तालाब से बड़े होते हैं पर उनमें पानी बरसात में ही जमा होता है। करमा पूजा में चिकनी मिट्टी से शंकर-पार्वती का परिवार बनाकर उन्हें पूजने व अगले दिन विसर्जित करने की प्रथा है। बताया जाता है कि मरने वाली महिला व तीन लड़कियों में से अधिकांश ने व्रत रखा हुआ था।
बच्ची को डूबने से बचाने में बाकी तीनों की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आहर से मिट्टी लेने के बाद महिला व चारों लड़कियां नहाने लगे। इसी दौरान सबसे छोटी बच्ची गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसे बचाने की कोशिश में उसकी मां और फिर एक-एक करके बाकी तीन लड़कियां भी गड्डे में डूब गईं। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें निकाला पर चार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि आहर के रास्ते से जा रहे एक व्यक्ति को पानी में सिर के बाल तैरते दिखे तो उसने शोर मचाकर बाकियों को बुलाया और उस लड़की के जरिए पता लगा कि आहर में और लोग भी डूबे हुए हैं। सबसे पहले निकाली गई लड़की की ही जान बच पाई है।
मृतकों की पहचान 11 साल की खूशबू और उसकी मां ज्योति (33) के रूप में की गई है जिनके पति का नाम शंभु पासवान है। इसी परिवार के कृष्णा पासवान की बेटी अनामिका कुमारी(12) व पूजा कुमारी(18) की भी मौत हुई जो सगी बहनें हैं। साथ ही, इस हादसे में राजेन्द्र पासवान की 20 साल की बेटी प्रियंका कुमारी की हालत नाजुक है जो सदर अस्पताल में भर्ती है।
गड्डा खोदकर छोड़ देने से हुई घटना
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही कुछ लोगों ने घर की दीवार बनाने के लिए जेसीबी से आहर के पास गड्डा करके मिट्टी निकाली थी, उस गड्डे को नहीं भरा गया। बरसात के चलते आहर में पानी भरा और गड्डे तक भी पहुंच गया। नहाते हुए महिला व बच्चों को गहरे गड्डे का अंदाजा ही नहीं हुआ।
रिपोर्टर की डायरी
सीवान : पुलिस राजकीय मेला देख रही थी, बदमाशों ने दिव्यांग को गोलियों से भून डाला

- मोनिया बाबा राजकीय समारोह के तहत मंगलवार रात चल रहा था सांस्कृतिक कार्यक्रम
- घटना से समय सारण प्रमंडल के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे
महाराजगंज (सीवान) | रवींद्र कुमार गुप्ता
सीवान में पुलिस अधिकारी एक राजकीय कार्यक्रम में व्यस्त हुए और उसी समय मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे अपराधियों ने महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को गोलियों से भून डाला। 25 वर्षीय दिव्यांग को महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं महाराजगंज थाना अध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे और हत्या के कारणों को जानने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों व परिजनों से पूछताछ की, हालांकि अभी कारण स्पष्ट नही हो सका है।
दुकान पर खड़ा था, बाइक से आए दो बदमाश
महाराजगंज थाना क्षेत्र के दूधी टोला गांव में मंगलवार की रात बाइक पर सवार अपराधियों ने मुन्ना यादव (25) पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया और मौके पर हड़कंप मच गया। घटना के समय मुन्ना यादव एक गुमटीनुमां दुकान के पास बैठा था, तभी बेखौफ अपराधियों ने हमला कर दिया। मुन्ना पैर से विकलांग था और दुकान चलाता था, उसके पिता का नाम शंकर यादव है जो दूधी टोला के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक पर दो लोग सवार थे, हालांकि कोई यह स्पष्ट नहीं कर सका कि बदमाश किस तरफ भागे।
सारण प्रमंडल के आला अधिकारी जिले में थे मौजूद
बताया जा रहा है कि मंगलवार की संध्या से ही मुख्यालय में मोनिया बाबा राजकीय समारोह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सारण प्रमंडल के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी डीआईजी, एसपी व अन्य आला अधिकारी मौजूद थे। जानकारों का कहना है कि जिले में प्रमंडल स्तर के पुलिस व प्रशासनिक अफसर का दौरा होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना का हो जाना कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती है।
(नोट – इस घटना पर अधिक जानकारी सामने आने पर स्टोरी को अपडेट किया जा सकता है।)
रिपोर्टर की डायरी
सीवान : लड़के के प्रेम में झगड़ा, फंदे पर मिला किन्नर का शव

दरौंदा (सीवान) | रवींद्र कुमार गुप्ता
भारत में किन्नरों की आत्महत्या की दर पुरुष-महिलाओं की मौत की दर के मुकाबले कहीं अधिक है। इसी से जुड़ा एक मामला बिहार के सीवान जिले में सामने आया है। एक 19 वर्षीय किन्नर की फंदे पर लटकी लाश मिली जो एक ऑर्केस्ट्रा में डांसर थी और अपनी सुंदरता के लिए इलाके में मशहूर थी। ऑर्केस्ट्रा टीम ने पुलिस को बताया है कि किन्नर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद सुसाइड किया है। हालांकि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सामने आएगी।
किराए के कमरे में लाश मिली
यह घटना जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में रविवार रात की है जहां किन्नर सोनाली (पूर्व नाम शिवम विश्वास) किराए के घर में अपनी ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ रहती थी। यही एक कमरे में उसकी लाश पुलिस को फंदे पर लटकी मिली, मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंचकर सैंपल लिए।
‘लड़के से था प्रेम संबंध, झगड़े के बाद फांसी लगाई’
ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाले सहयोगियों का कहना है कि किन्नर सोनाली ने दरौंदा के ही रहने वाले एक युवक कल्लू से प्रेम संबंध के चलते आत्महत्या की है। इस म्यूजिकल ग्रुप के संचालक अशोक राय ने बताया, ‘किन्नर सोनाली का कल्लू से झगड़ा चल रहा था क्योंकि वो किसी लड़की से भी बात करता था। झगड़े के बाद भी दोनों के बीच लंबी बातें होती थीं और रविवार को बातचीत में कहा-सुनी हो गई और फिर उसने फांसी लगा ली। सोनाली को समझाया गया था कि कल्लू को तुम से प्यार नहीं है तो तुम उससे बात करना छोड़ दो, लेकिन वो नहीं मानी।’
‘सिगरेट पीने का कहकर चली गई’
अशोक राय के मुताबिक, झगड़े के बाद वह सिगरेट पीने का कहकर बगल के पुराने कमरे की ओर निकल गई। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसे फोन किया गया तो नंबर बंद था। खोजबीन के दौरान जब उसके साथी उस पुराने कमरे तक पहुंचे तो खिड़की से देखा कि उसकी साथी किन्नर सोनाली ने फांसी लगा ली थी। जिसके बाद साथियों ने पुलिस को जानकारी दी।
बतौर डांसर इलाके में फेमस हुई
किन्नर सोनाली का मूल नाम शिवम विश्वास था और वह कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) की रहने वाली थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, करीब एक-डेढ़ साल पहले ही वह सीवान आकर म्यूजिकल ग्रुप में बतौर डांसर काम करने लगी थी, जिसका नाम ‘नेहा म्यूजिकल ग्रुप’ था। वह अपनी सुंदरता और कला के जरिए जल्द ही इलाके में फेमस हो गई थी। उसके साथी डांसर भी एक साथ ही रहते थे।
कलकत्ता से आई थी सीवान
किन्नर सोनाली का शव उसके भाई शुभा विश्वास को सौंप दिया गया है जो कलकत्ता से सूचना पर आए थे। मृतक किन्नर के भाई शुभा विश्वास ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वे शव को पैतृक गांव ले जाएंगे।
आंकड़ों की नजर में
- 825 ट्रांसजेंडर ही हैं पूरे बिहार में, नीतीश सरकार की ओर से करायी गई जाति जनगणना के मुताबिक।
- 42 हजार ट्रांसजेंडर थे 2011 की जनगणना के मुताबिक, नई जातिजनणना से समुदाय नाखुश।
(नोट – इस घटना पर अधिक जानकारी सामने आने पर स्टोरी को अपडेट किया जा सकता है।)
-
पढ़ें-समझें2 months ago
मुंद्रा पोर्ट : एक छोटे गांव से कैसे बना वैश्विक बंदरगाह
-
जनहित में जारी2 months ago
सरकारी कागजों में तो ‘VIP’ और ‘VVIP’ की कोई औक़ात नहीं !
-
आज की सुर्खियां3 months ago
शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान तीसरी बार टली
-
आज की सुर्खियां3 months ago
6 जून : अमेरिका में सत्ता चला रहे ट्रंप-मस्क में टूट
-
आज के अखबार2 months ago
सोनिया गांधी ने नेतन्याहू, ट्रंप और मोदी पर क्या लिखा?
-
आज के अखबार2 months ago
’14 करोड़ लोग हर दिन 100₹ में गुजारा कर रहे’
-
आज के अखबार2 months ago
अमेरिका का युद्ध में आना ईरान को उकसाएगा : NYT
-
आज की सुर्खियां2 months ago
इज़रायल-ईरान युद्ध में अमेरिका हुआ शामिल