लाइव पन्ना
UP : बरेली हिंसा के बाद तौकीर रज़ा गिरफ्तार, 48 घंटों के लिए इंटरनेट बैन
- I love Muhammad को लेकर यूपी में हुईं पुलिस कार्रवाइयों के विरोध में बरेली में हुआ था प्रदर्शन।
- तौकीर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया, 11 एफआईआर उपद्रवियों पर केस दर्ज किए गए हैं।
- स्थानीय धर्म गुरू मौलाना तौकीर रजा ने जुमे की नमाज के बाद इस्लामिया मैदान में जुटने की कॉल दी थी।
- हिंसा के बाद डीएम ने जिले की स्थिति को शांतिपूर्ण बताकर शनिवार को स्कूल आदि बंद न करने को कहा था।
बरेली| मोनू पांडेय
बरेली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने शनिवार सुबह स्थानीय मुस्लिम धर्म गुरू (Claric) व नेता मौलाना तौकीर रजा खान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, जिले में शनिवार दोपहर दो बजे से अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बता दें कि बरेली में जुमे की नमाज के बाद स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग ‘आई लव मोहम्मद’ के समर्थन में जुटने लगे थे और फिर हिंसा हो गई थी। जिले में धारा 163 (BNS) लागू करके पांच से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई है।
गौरतलब है कि कल जिलाधिकारी ने हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण में होने की बात करते हुए आश्वस्त किया था कि पूरे जिले में शांति है और शनिवार को स्कूल-कॉलेज खुलेंगे। पर आज तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद जिलेभर में इंटरनेट बंद कर दिया गया। बरेली पुलिस प्रशासन का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने व माहौल को नियंत्रण में रखने का हवाला देकर 48 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
डीएम ने कहा था- गांवों से प्रदर्शन में कोई नहीं आया, सब शांत
बीते शुक्रवार को हिंसा के बाद डीएम ने मीडिया के सामने कहा था कि” बरेली की जनता अमन-चैन से रहना चाहती है, हमने अनुमति नहीं दी तो अधिकांश लोग अपने घरों को चले गए थे, ग्रामीण इलाकों से भी कोई प्रदर्शन में शामिल होने नहीं आया। कुछ लोगों ने ही प्रदर्शन करने की कोशिश की, जिले पुलिस बल ने काबू कर लिया।” जानकारों के मुताबिक, डीएम के इस बयान के अगले दिन पूरे जिले में इंटरनेट बंद हो जाना स्थिति के गंभीर होने का संकेत देता है।
तौकीर ने दी थी प्रदर्शन की कॉल
बरेली डीआईजी ने शुक्रवार को कहा था कि “कुछ लोग उनके पास प्रदर्शन करने की अनुमति मांगने आए थे जो नहीं दी गई थी। शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस तैनात थी इसलिए 90% लोग बिना प्रदर्शन किए लौट गए पर चंद लोगों ने जबरन माहौल खराब करने की कोशिश की।”
बताया जाता है कि मौलाना तौकीर रज़ा की ओर से शुक्रवार को प्रदर्शन के लिए कॉल दी थी। फिर उनके नाम से एक पत्र स्थानीय सोशल मीडिया में शेयर होने लगा, जिसमें प्रदर्शन के लिए न आने को कहा गया। कहा यह भी जा रहा है कि फिर तौकीर की ही ओर से इस पत्र का खंडन हुआ और लोग प्रदर्शन करने के लिए शहर के इस्लामिया ग्राउंड की ओर जाने लगे तो पुलिस ने लाठियां चलाकर उन्हें खदेड़ा।
पुलिस ने तौकीर को दूसरे जनपद की जेल भेजा
सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि स्थानीय मौलाना को सुरक्षा कारणों से बरेली जेल में न रखकर अन्य जनपद की जेल के लिए भेजा गया है। हिंसा के बाद से ही तौकीर सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे और शनिवार को उनकी गिरफ्तारी कर ली गई। बताया जाता है कि पुलिस उन्हें नंगे पैर ही घर से उठा ले आई। मौलाना तौकीर रज़ा पर जानलेवा हमला, बलवा समेत कई धाराओं 14 ,15 धारा दर्ज हुआ है। अब तक 11 एफआईआर उपद्रवियों पर दर्ज हो चुकी हैं और आठ हिरासत में लिए जा चुके हैं।
आला हज़रत के पोते हैं, राजनीति में बड़ा है कद
तौकीर रज़ा खान बरेली मसलक के एक धार्मिक नेता व धर्मगुरू हैं। उनकी पहचान आला हज़रत के पोते के रूप में है और वे एक राजनीतिक दल ‘इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद’ चलाते हैं। इसके अलावा वे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (जदीद) के प्रमुख भी हैं, जो देवबंदी मुसलमानों के भेदभाव का दावा करते हुए, ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ से अलग होकर बनाया गया था।
भारी पुलिस बल की तैनाती
बरेली शहर को छावनी में बदल दिया गया है। 800 महिला पुलिसकर्मी, 5 कंपनी पीएसी और 1 कंपनी आरएफ की तैनाती की गई है। दूसरी ओर, शहर में फ्लैग मार्च के दौरान आलम गिरिगंज इलाके में व्यापारियों ने डीआईजी पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
लाइव पन्ना
बिहार : नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, कल लेंगे CM पद की शपथ
पटना |
एनडीए विधायक दल का नेता बनने के बाद बुधवार शाम (19 नवंबर) नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब कल (20 नवंबर) को प्रसिद्ध गांधी मैदान में वे नई सरकार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इस्तीफा देने के बाद पुरानी सरकार भंग हो गई है और अब राज्यपाल के आदेश पर नई सरकार के गठन तक वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को अपना नेता चुन लिया गया।
यह बैठक बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हुई। इससे पहले भाजपा और जदयू के विधायक दल की अलग-अलग बैठक हुई थी। भाजपा की बैठक में जहां सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया, वहीं नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया।
लाइव पन्ना
Delhi में कार ब्लास्ट करने वाला आतंकी डॉ. उमर, एक वीडियो में क्या प्रैक्टिस करता दिखा?
- अब मर चुके आतंकी डॉ. उमर के फोन से जांच एजेंसियों को एक वीडियो रिकवर हुआ है।
नई दिल्ली|
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों को मुख्य संदिग्ध, फिदायीन हमलावर डॉक्टर उमर उन नबी (Dr. Umar un Nabi) का एक वीडियो मिला है, जिसमें वह अंग्रेजी (English) में ‘शहादत के ऑपरेशन’ (martyrdom operations) और ‘सुसाइड बॉम्बिंग’ (suicide bombing) की पैरवी (defending) करता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो उसके भाई की एक गलती के कारण सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लग गया।
वीडियो में क्या बोल रहा है आतंकी उमर?
1 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में डॉ. उमर एक कैमरे के सामने बैठकर तकरीर दे रहा है।
वह कहता है, “जिसे लोग सुसाइड बॉम्बिंग कहते हैं, इस्लाम में उसे ‘शहादत का ऑपरेशन’ कहते हैं… शहादत का ऑपरेशन वह होता है जब कोई व्यक्ति एक खास जगह और खास समय पर मरने के इरादे से जाता है।”
जांचकर्ताओं (Investigators) का मानना है कि यह वीडियो लोगों का ब्रेन वॉश (brainwash) करने के लिए बनाया गया था और इसका टोन (tone) पुलवामा हमले (Pulwama attack) के आतंकी आदिल डार (Adil Dar) के वीडियो जैसा ही है।
तकरीर देने की प्रैक्टिस कर रहा था
डॉ. उमर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। द हिन्दू ने दावा किया है कि वीडियो कम से कम आठ महीने पहले शूट किया गया है। वीडियो में सुना जा सकता है कि डॉ. उमर सुसाइड बॉम्बिंग को लेकर अपने भड़कीले भाषण के लिए अभ्यास (practise) कर रहा है, वह वीडियो में कई बार अटकता है और स्क्रीन के पास से कुछ पढ़ने की कोशिश करता भी दिखता है और आखिर में अटक जाने के बाद वीडियो बंद कर देता है।
भाई ने ‘तालाब’ में फेंका था फोन
यह वीडियो एजेंसियों तक कैसे पहुंचा, इसकी कहानी भी दिलचस्प है।
1. कार ब्लास्ट से पहले, जब फरीदाबाद मॉड्यूल (Faridabad module) के अन्य डॉक्टर (मुजम्मिल, शाहीन और अदील) गिरफ्तार होने लगे तो उमर का भाई डर गया।
2. उमर ने अपना फोन अपने भाई के सुपुर्द किया था। गिरफ्तारी के डर से भाई ने वह फोन अपने घर के पास एक तालाब (pond) में फेंक दिया।
3. जांच के दौरान, एजेंसियों ने जब उमर के फोन की लोकेशन (location) ट्रेस (trace) की और उसके भाई से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने राज उगल दिया। एजेंसियों ने तालाब से फोन बरामद कर लिया और डेटा रिकवर कर लिया।
कौन था डॉक्टर उमर?
1. पेशा: मोहम्मद उमर पेशे से डॉक्टर था और फरीदाबाद (Faridabad) की अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के तौर पर तैनात था।
2. निवासी: वह जम्मू-कश्मीर (J&K) के पुलवामा (Pulwama) जिले का रहने वाला था।
3. साजिश: वह फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल (terror module) का हिस्सा था। 10 नवंबर को अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद, उसने लाल किले के पास कार में खुद को उड़ा लिया।
4. कनेक्शन: यह मॉड्यूल पाकिस्तान (Pakistan) स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
‘पैनिक’ में नहीं, ‘सोची-समझी’ साजिश थी
शुरुआत में माना जा रहा था कि यह धमाका हड़बड़ी में हुआ था। लेकिन अब इस वीडियो के सामने आने के बाद, जांच एजेंसियों को यकीन हो गया है कि यह कोई पैनिक ब्लास्ट (panic blast) नहीं, बल्कि एक बेहद सोची-समझी और खतरनाक इरादों वाली आतंकी साजिश (terror conspiracy) थी।
(राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अब इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है और इसे दिल्ली में हुआ पहला ‘कार-बॉर्न सुसाइड अटैक’ (car-borne suicide attack) माना जा रहा है।
लाइव पन्ना
SIR के खिलाफ दिल्ली में रैली करेगी कांग्रेस
नई दिल्ली|
कांग्रेस ने चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के खिलाफ दिसंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली करने का फैसला किया है। यह फैसला मंगलवार को इंदिरा भवन में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी मौजूद थे।
कांग्रेस का कहना है कि एसआईआर के जरिए लोगों के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। पार्टी का चुनाव आयोग पर आरोप है कि चुनाव आयोग बिहार की तरह ही बाकी राज्यों में भी इसी नीति को लागू कर रहा है। कांग्रेस ने बताया कि एसआईआर के खिलाफ चलाए गए राष्ट्रीय हस्ताक्षर अभियान में लगभग 5 करोड़ लोगों ने समर्थन दिया है।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया पर कई राज्यों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि केरल विधानसभा ने इसे स्थगित करने का प्रस्ताव भी पारित किया, लेकिन चुनाव आयोग ने किसी की बात नहीं मानी। वेणुगोपाल का आरोप है कि चुनाव आयोग भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और एसआईआर के खिलाफ देशभर में लड़ाई जारी रखेगी। पार्टी का कहना है कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र और विपक्षी दलों को कमजोर करने का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इससे पहले बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान करीब 47 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए थे। अब यही प्रक्रिया केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में शुरू की गई है, जहाँ 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
-
रिपोर्टर की डायरी2 months agoअलविदा डॉ. झा : एक शिक्षक जिसने जिला बनने से पहले बनाया ‘अररिया कॉलेज’
-
रिपोर्टर की डायरी3 months agoछपरा : पास में सो रहा था बच्चा, मां और मौसी का गला काटा, मां की मौत
-
रिपोर्टर की डायरी2 months agoBihar : रास्ते में पोती से छेड़छाड़, विरोध करने पर दादा की पीट-पीटकर हत्या
-
रिपोर्टर की डायरी2 months agoदुनिया से विदा ले गया वो CBI चीफ.. जिसने इंदिरा गांधी को गिरफ्तार किया था
-
मेरी सुनो2 months agoSSC online पेपर की बदइंतजामी से परेशान Aspirant ने फांसी लगाई, पुलिस ने बचाया
-
रिपोर्टर की डायरी2 months agoउत्तरकाशी : स्वतंत्र पत्रकार ने क्या कवरेज की थी.. जिसके बाद बैराज में मिला शव
-
रिपोर्टर की डायरी2 months agoबिहार : मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस का लाठी चार्ज, भगदड़ से युवक तालाब में डूबा, नवादा में तनाव
-
रिपोर्टर की डायरी2 months agoनवादा : दुर्गा पूजा में ससुराल आए युवक की मौत, पत्नी पर हत्या कराने का आरोप




