- शनिवार देर रात पटना एयरपोर्ट पहुंचीं रोहिणी मीडिया के सामने भावुक हुईं।
- बोलीं- ‘मेरा कोई परिवार नहीं, जाकर तेजस्वी यादव से पूछिए क्या हुआ?’
(नोट – इस खबर को वीडियो पर देखने के लिए इस लिंक पर जाएं।)
पटना | हमारे संवाददाता
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने एयरपोर्ट पर शनिवार रात (15 nov) को मीडिया के सामने भावुक होकर कहा कि “मेरा कोई परिवार नहीं है, मैंने पार्टी की हालत पर सवाल उठाया तो मुझे चप्पल मारकर, गाली देकर घर से निकाल दिया गया।”
उन्होंने भावुक होते हुए मीडिया के सामने बयान दिया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसे दुर्व्यवहार के लिए उन्होंने परिवार के किस सदस्य पर सीधा आरोप लगाया है। पर लालू यादव की बेटी का यह बयान काफी गंभीर है।
दरअसल मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि उन्होंने ट्वीट करके परिवार से अलग होने की बात क्यों कही है? इस पर उन्होंने कहा-
“मेरा कोई परिवार नहीं है। आप ये बात संजय यादव, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछ सकते हैं। उन्होंने ही मुझे परिवार से बाहर निकाला। वो कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते… पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इतनी नाकाम क्यों हुई। जब आप संजय यादव और रमीज का नाम लेते हैं, तो आपको घर से निकाल दिया जाता है, बेइज्जत किया जाता है, गालियाँ दी जाती हैं और यहां तक कि मारा भी जाता है।“
इससे पहले वे सोशल मीडिया पर लिखकर अपनी नाराजगी जताती रही हैं पर पहली बार मीडिया के सामने उन्होंने अपने गुस्से को शब्द दिए। शनिवार को दिन में उन्होंने ट्वीट करके लिखा था कि वे परिवार व राजनीति छोड़ रही हैं और उन्होंने इसके लिए तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज पर आरोप लगाया था।
दिन में ट्वीट करके कहा था- मेरा कोई परिवार नहीं
इससे पहले सुबह रोहिणी ने X पर पोस्ट कर राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने लिखा कि संजय यादव और रमीज़ ने ही उन्हें ऐसा करने पर मजबूर किया और वह सारा दोष अपने ऊपर ले रही हैं।
जानिए कौन है संजय यादव और रमीज नेमत
तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज नेमत आपस में दोस्त हैं। स्कूल के समय से संजय यादव की तेजस्वी से दोस्ती रही और अब वे उनके राजनीतिक सलाहकार भी हैं। पार्टी के राजनीतिक फैसलों में उनका काफी दखल माना जाता है। वे हरियाणा में रहते हैं।
दूसरी ओर, रमीज नेमत राजद का सोशल मीडिया संभालते हैं और यूपी में सपा के पूर्व बाहुबली सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं। एक समय वे सक्रिय क्रिकेट खिलाड़ी भी रहे और झारखंड टीम से फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 30 मैच खेल चुके हैं। इसी दौरान उनकी पहचान तेजस्वी यादव से गहरी हुई, जो खुद भी क्रिकेट से जुड़े रहे हैं।

