- बिहार चुनाव की घोषणा के बाद राहुल-तेजस्वी की पहली संयुक्त जनसभा।
- राहुल गांधी ने सस्ते मोबाइल डेटा को लेकर पीएम मोदी के भाषण पर तंज कसा।
- बोले- पीएम ने ‘छठ का ड्रामा’ करने को यमुना में साफ पानी का तालाब बनवाया।
मुजफ्फरपुर |
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के उस बयान का बिहार पहुंचकर जवाब दिया, जिसमें उन्होंने समस्तीपुर की जनता के सामने कहा था कि “मोदी सरकार आने पर जनता को एक जीबी डेटा चाय से भी कम दाम पर मिल रहा है।”
राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में महागठबंधन की पहली चुनावी जनसभा के दौरान जनता से कहा कि “मोदी जी कहते हैं कि उन्होंने आपको सस्ता डेटा दे दिया, मोदी जी ये क्यों नहीं बताते कि उन्होंने डेटा वाले स्पेक्ट्रम को फ्री में अदाणी को दे दिया?” वे जनता के बोले कि आपके हाथ में जो मोबाइल है, उसके पीछे मेड इन चाइना लिखा है, उसे मेड इन बिहार बनाना है।
राहुल ने सवाल उठाया कि मोदी जी ने भागलपुर में अदाणी को एक रूपये साल के हिसाब से 1050 एकड़ की जमीन क्यों दे दी? वे बोले कि मुंबई की धारावी में हजारों बिहारी रहते हैं, उस जमीन को मोदी जी ने अदाणी को क्यों दे दिया?

बिहार में सितंबर में हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बाद पहली बार राहुल-तेजस्वी की संयुक्त जनसभा हुई। (साभार – INC फेसबुक)
‘मोदी जी ने छठ के ड्रामे के लिए यमुना में साफ तालाब बनवाया’
अपने भाषण में छठ का जिक्र करते हुए राहुल बोले कि “दिल्ली में यमुना नदी में मोदी जी के छठ के ड्रामे के लिए गंदे पानी के कुछ गज दूर साफ पानी का एक तालाब बना दिया गया, पूरे देश ने वो तस्वीरें देख लीं। एक ओर साफ तालाब में मोदी जी के छठ का ड्रामा और दूसरी ओर यमुना की गंदगी में हिन्दुस्तान की सच्चाई।” वह बोले- “सच्चाई सामने आने के बाद मोदी जी छठ पर वहां नहीं गए।”
अंत में राहुल बोले कि “मोदी जी चुनाव में जीत के लिए कुछ भी कर सकते हैं, आप अगर कहोगे कि भाषण मत दो, डांस करके दिखा दो तो मोदी जी नाचकर भी दिखा देंगे।”
तेजस्वी ने नीतीश पर सीधे वार नहीं किया, रोजगार का वादा दोहराया
इस दौरान तेजस्वी यादव ने हर घर को एक सरकारी नौकरी की अपनी घोषणा को दोहराया। पूरे भाषण में उन्होंने खुद को थर्ड पर्सन की तरह ‘तेजस्वी’ कहकर संबोधित करते हुए जनता के सामने अपने वादे रखे।
उन्होंने कहा- “मोदी जी, आपने 11 साल सिर्फ बिहार को ठगने का काम किया पर तेजस्वी टूटी, फूटी..झूठी बातें नहीं बोलता। तेजस्वी की उम्र कच्ची है, पर तेजस्वी की जुवान पक्की है।”

संयुक्त जनसभा के दौरान जनता को संबोधित करते तेजस्वी यादव
साथ ही, पूरे भाषण में उन्होंने नीतीश कुमार पर कोई आरोप नहीं लगाया, बल्कि बोले कि ‘नीतीश चाचा से सहानुभूति है, उनकी उम्र हो गई है।’ पूरे भाषण में तेजस्वी ने पीएम मोदी से बिहार के NDA शासन को लेकर सवाल पूछे, पूरा भाषण करीब 14 मिनट का था।
बता दें कि आगामी छह नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होगी, दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।