Connect with us

चुनावी डायरी

राहुल का PM पर तीखा तंज :’यमुना में नहाने का ड्रामा, डेटा का झूठा वादा!’ बोले- ‘डांस करवा दो तो भी कर लेंगे’

Published

on

मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी।
मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी।
  • बिहार चुनाव की घोषणा के बाद राहुल-तेजस्वी की पहली संयुक्त जनसभा।
  • राहुल गांधी ने सस्ते मोबाइल डेटा को लेकर पीएम मोदी के भाषण पर तंज कसा।
  • बोले- पीएम ने ‘छठ का ड्रामा’ करने को यमुना में साफ पानी का तालाब बनवाया।

 

मुजफ्फरपुर |

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के उस बयान का बिहार पहुंचकर जवाब दिया, जिसमें उन्होंने समस्तीपुर की जनता के सामने कहा था कि “मोदी सरकार आने पर जनता को एक जीबी डेटा चाय से भी कम दाम पर मिल रहा है।”

राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में महागठबंधन की पहली चुनावी जनसभा के दौरान जनता से कहा कि “मोदी जी कहते हैं कि उन्होंने आपको सस्ता डेटा दे दिया, मोदी जी ये क्यों नहीं बताते कि उन्होंने डेटा वाले स्पेक्ट्रम को फ्री में अदाणी को दे दिया?” वे जनता के बोले कि आपके हाथ में जो मोबाइल है, उसके पीछे मेड इन चाइना लिखा है, उसे मेड इन बिहार बनाना है।

राहुल ने सवाल उठाया कि मोदी जी ने भागलपुर में अदाणी को एक रूपये साल के हिसाब से 1050 एकड़ की जमीन क्यों दे दी? वे बोले कि मुंबई की धारावी में हजारों बिहारी रहते हैं, उस जमीन को मोदी जी ने अदाणी को क्यों दे दिया?

 

बिहार में सितंबर में हुई 'वोटर अधिकार यात्रा' के बाद पहली बार राहुल-तेजस्वी की संयुक्त जनसभा हुई।

बिहार में सितंबर में हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बाद पहली बार राहुल-तेजस्वी की संयुक्त जनसभा हुई। (साभार – INC फेसबुक)

 

‘मोदी जी ने छठ के ड्रामे के लिए यमुना में साफ तालाब बनवाया’

अपने भाषण में छठ का जिक्र करते हुए राहुल बोले कि “दिल्ली में यमुना नदी में मोदी जी के छठ के ड्रामे के लिए गंदे पानी के कुछ गज दूर साफ पानी का एक तालाब बना दिया गया, पूरे देश ने वो तस्वीरें देख लीं। एक ओर साफ तालाब में मोदी जी के छठ का ड्रामा और दूसरी ओर यमुना की गंदगी में हिन्दुस्तान की सच्चाई।” वह बोले- “सच्चाई सामने आने के बाद मोदी जी छठ पर वहां नहीं गए।”

अंत में राहुल बोले कि “मोदी जी चुनाव में जीत के लिए कुछ भी कर सकते हैं, आप अगर कहोगे कि भाषण मत दो, डांस करके दिखा दो तो मोदी जी नाचकर भी दिखा देंगे।”

 

तेजस्वी ने नीतीश पर सीधे वार नहीं किया, रोजगार का वादा दोहराया

इस दौरान तेजस्वी यादव ने हर घर को एक सरकारी नौकरी की अपनी घोषणा को दोहराया।  पूरे भाषण में उन्होंने खुद को थर्ड पर्सन की तरह ‘तेजस्वी’ कहकर संबोधित करते हुए जनता के सामने अपने वादे रखे।

उन्होंने कहा- “मोदी जी, आपने 11 साल सिर्फ बिहार को ठगने का काम किया पर तेजस्वी टूटी, फूटी..झूठी बातें नहीं बोलता। तेजस्वी की उम्र कच्ची है, पर तेजस्वी की जुवान पक्की है।”

संयुक्त जनसभा के दौरान जनता को संबोधित करते तेजस्वी यादव

संयुक्त जनसभा के दौरान जनता को संबोधित करते तेजस्वी यादव

साथ ही, पूरे भाषण में उन्होंने नीतीश कुमार पर कोई आरोप नहीं लगाया, बल्कि बोले कि ‘नीतीश चाचा से सहानुभूति है, उनकी उम्र हो गई है।’ पूरे भाषण में तेजस्वी ने पीएम मोदी से बिहार के NDA शासन को लेकर सवाल पूछे, पूरा भाषण करीब 14 मिनट का था।

बता दें कि आगामी छह नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होगी, दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

 

बोलते पन्ने.. एक कोशिश है क्लिष्ट सूचनाओं से जनहित की जानकारियां निकालकर हिन्दी के दर्शकों की आवाज बनने का। सरकारी कागजों के गुलाबी मौसम से लेकर जमीन की काली हकीकत की बात भी होगी ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए। साथ ही, बोलते पन्ने जरिए बनेगा .. आपकी उन भावनाओं को आवाज देने का, जो अक्सर डायरी के पन्नों में दबी रह जाती हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चुनावी डायरी

राहुल गांधी ने मोदी जी ही नहीं पूरे बिहार का अपमान किया, चुनाव में खामियाजा उठाना होगा : अमित शाह

Published

on

  • राहुल ने मुजफ्फरपुर में कहा- “मोदी जी ने छठ का ड्रामा करने के लिए यमुना नदी में तालाब बनवाया, वे वोट के लिए नाच भी सकते हैं।”

 

दरभंगा/पटना/मुजफ्फरपुर/रोहतास |

बिहार में पहली चुनावी जनसभा करने आए LOP राहुल गांधी के पीएम मोदी को लेकर दिए बयानों पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज की। बेगूसराय में जनसभा करने आए भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह ने राहुल के बयान को पीएम मोदी ही नहीं पूरे बिहार का अपमान बताया।

एक टीवी इंटरव्यू में वे बोले कि “अगर मोदी जी छठ का सम्मान करते हैं तो ये राहुल गांधी को नौटंकी लगता है, ये राहुल का जी मोदी जी का अपमान नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने छठ मैया के सारे भक्तों का अपमान किया है।”

“प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करते-करते, राहुल जी छठ मैया का अपमान कर बैठे हैं। उन्होंने बिहार के सभी लोग और पूर्वांचलियों का अपमान किया है। मैं मानता हूं कि उन्हें बिहार चुनाव में इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगताना पड़ेगा।” – अमित शाह, गृह मंत्री

 

इससे पहले अमित शाह ने दरभंगा की रैली में कहा कि , “क्या यह महाठगबंधन बिहार का भला कर सकता है? बिहार का भला केवल नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ही कर सकती है। लालू जी अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और सोनिया जी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। दोनों ही पद ख़ाली नहीं हैं।”

_______________________

राहुल ने क्या कहा ? 

राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में कहा, “उन्हें सिर्फ़ आपका वोट चाहिए, अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे, उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे।”

राहुल ने आगे कहा- “चुनाव से पहले जो भी करवाना है, करवा लो क्योंकि चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी नहीं दिखाई देंगे। चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी जी अंबानी जी की शादी में दिखाई देंगे। किसानों-मज़दूरों के साथ नहीं बल्कि सूट-बूट वालों के साथ दिखाई देंगे।”

भाजपा चुनाव प्रभारी बोले- राहुल ने सभी हदें पार कर दीं

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के बयान को “एक लोकल गुंडे जैसी” भाषा बताया है। बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि “राहुल गांधी ने सभी हदें पार कर दीं।”


बिहार के डिप्टी सीएम सिन्हा ने तेजस्वी और राहुल को ‘अप्पू-पप्पू’ कहा

लखीसराय (गोपाल प्रसाद आर्य) |

बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिंहा ने लखीसराय में राहुल गांधी के बयान की प्रतिक्रिया में कहा कि “दोनों अप्पू और पप्पू सोने की चम्मच लेकर जन्म लिए हैं।” उन्होंने कहा कि “ये दोनों (तेजस्वी व राहुल) अनुकंपा की राजनीतिक कर रहे हैं, जमीन में इनकी कोई इनका विरासत नहीं है, अगर परिवार का नाम हटा दें तो इनकी कोई पहचान नहीं है इसलिए ऐसे लोगों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है।”

साथ ही उन्होंने महागठबंधन के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि “ये लोग टपोरी-संगीन लोग हैं जो बडे़-बडे वादे कर रहे हैं, इन्हें कोई वादा तो निभाना नहीं है।” बता दें कि लखीसराय में 30 अक्तूबर को गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा होने के चलते डिप्टी सीएम ने जिला आकर तैयारियों का जायजा लिया।


हरियाणा सीएम बोले- ‘नाच तो इंडी गठबंधन के लोग रहे हैं’
डेहरी,रोहतास (अविनाश श्रीवास्तव) |
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि “नाच तो इंडी गठबंधन के लोग रहे हैं। कभी वोट चोरी के नाम पर, तो कभी हाथों में पवित्र संविधान लेकर मंच पर नाचने का काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी कभी ईवीएम खराब होने को लेकर मंचों पर नाचने लगते हैं और अब प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं।”
Continue Reading

चुनावी डायरी

महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण’: सरकारी नौकरी, शराब बंदी, OPS, वक्फ कानून पर अहम घोषणाएं कीं

Published

on

महागठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र
  • महागठबंधन ने मेनिफेस्टो जारी किया, इसे ‘तेजस्वी प्रण’ नाम दिया है।
  • सरकार बनने पर हर घर को एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा प्रमुख।
  • शराबबंदी कानून की समीक्षा और वक्फ कानून की रोक का वादा भी किया।

पटना |

महागठबंधन ने बिहार चुनाव को लेकर अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया, जिसे ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ नाम दिया गया है। मेनिफेस्टो बुकलेट में तेजस्वी यादव की एक बड़ी तस्वीर लगाई है। मेनिफेस्टो के नाम व तस्वीर से साफ संकेत दिया गया है कि महागठबंधन तेजस्वी यादव के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा।

मेनिफेस्टो में तेजस्वी यादव की रोजगार से जुड़ी उन सभी बड़ी घोषणाओं को शामिल किया है, जो उन्होंने हाल में की हैं। इसके अलावा, एक अहम घोषणा शराब बंदी कानून को लेकर की गई है कि सरकार बनने पर इसकी समीक्षा की जाएगी।

मेनिफेस्टो में ‘हर घर को एक सरकारी नौकरी’ (one gov job for each household) देने का वादा, जीविका दीदियोें की सेवा शर्तों में सुधार, संविदा कर्मियों को पक्की नौकरी (Permanent job) का वादा, महिलाओं के लिए “माई-बहिन योजना” की घोषणा प्रमुख है।

साथ ही, यह भी घोषणा की गई है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना (OPS) वापस लाएंगे और वक्फ संशोधन कानून (Waqf Bill)  पर रोक लगाई जाएगी।

इसके अलावा, गरीबों को पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देने, हर घर को 200 यूनिट तक फ्री बिजली (Free electricity) देने, मनरेगा की मजदूरी को प्रत‍िद‍िन 255 की जगह तीन सौ रुपये करने का वादा किया है।

इसके अलावा, कहा गया है कि आइटी पार्क, स्‍पेशल इकोनो‍मिक जोन, डेयरी एवं कृष‍ि आधा‍र‍ित उद्याेग, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा ,फूड प्राेसे‍सिंग आदि की नीत‍ि बनाई जाएगी।

इन घोषणाओं के साथ तेजस्वी ने फिर से सवाल उठाया है कि NDA गठबंधन का रोडमैप क्या है और वे किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे? गौरतलब है कि NDA की ओर से कहा गया है कि वे अपने घोषणापत्र को 30 अक्तूबर को जारी करेंगे।

उप-मुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश साहनी बोले- यह ‘संकल्प पत्र’

वीआईपी पार्टी के प्रमुख और महागठबंधन के उप-मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ बताते हुए एक नए बिहार के निर्माण का आह्वान किया। गौरतलब है कि अपने मेनिफेस्टो को भाजपा लगातार ‘संकल्पपत्र’ कहती आई है।

उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन अगले 30-35 वर्षों तक बिहार के लोगों की सेवा में समर्पित रहेगा और जनता की सभी इच्छाओं तथा वादों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के पास जनता के लिए कोई स्पष्ट ‘संकल्प’ या वादा नहीं है।

 

 

Continue Reading

आज के अखबार

प्रशांत किशोर के पास दो वोटर कार्ड, चुनाव आयोग ने 3 दिन में जवाब मांगा

Published

on

प्रशांत किशोर, जनसुराज के संस्थापक।
  • प्रशांत किशोर का बिहार व पश्चिम बंगाल में भी वोटर कार्ड पाया गया।
  • चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर को नोटिस भेजकर तीन दिनों में जवाब मांगा।
  • प्रशांत किशोर के दो वोटर कार्ड का खुलासा इंडियन एक्सप्रेस ने किया।

पटना/नई दिल्ली |

प्रशांत किशोर के पास दो राज्यों की वोटर आईडी कार्ड है, इस मामले का खुलासा आज एक मीडिया रिपोर्ट में हुआ। इसके बाद चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर को एक नोटिस जारी करके इस मामले मेें तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

इस मामले में रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी की ओर से मंगलवार को नोटिस जारी किया गया है क्योंकि बिहार में प्रशांत किशोर इसी क्षेत्र से वोटर हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत के पास पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा से भी वोटर कार्ड है।

गौरतलब है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा स्थानों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं करा सकता है, यह दंडनीय अपराध है। ऐसे में देखना होगा कि चुनाव के ठीक पहले उजागर हुए इस मामले पर प्रशांत किशोर की ओर से क्या कहा जाता है और चुनाव आयोग क्या कदम उठाएगा।

 

PK ने TMC के पते पर बनवाया था वोटर कार्ड – इंडियन एक्सप्रेस

आपको बता दें कि 28 अक्तूबर के एडिशन में द इंडियन एक्सप्रेस ने इस बाबत खबर छापी, जिसमें अखबार ने लिखा कि प्रशांत किशोर ने 2021 में प. बंगाल की वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाया था। तब वे तृण मूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के लिए चुनावी रणनीतिकार के तौर पर काम कर रहे थे,

इंडियन एक्सप्रेस

इंडियन एक्सप्रेस (28 अक्तूबर) 

अखबार ने लिखा कि प्रशांत किशोर ने जिस पते पर वोटरकार्ड बनवाया, वह कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है और TMC का पार्टी ऑफिस है। इस मामले में प्रशांत किशोर और बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

 

 

Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending