Connect with us

आज की सुर्खियां

यूपी-बिहार में बारिश के कहर से 19 मौतें; अमेरिका को पाक में बंदरगाह बनाने का प्रस्ताव

Published

on

पटना में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। (तस्वीर- टीम बोलते पन्ने)
पटना में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। (तस्वीर- टीम बोलते पन्ने)

देश की पांच प्रमुख खबरें :

1- भारी बारिश के चलते बिहार में 14, यूपी में 5 लोगों की मौत, सैंकड़ों लोग घायल व सैंकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हुए। आज भी बिहार के 11 जिलों में रेड अलर्ट, उत्तराखंड में  भी तीन दिन भारी बारिश होगी।

2- कोल्ड्रिफ सिरप पर तीन राज्यों में रोक लगी, MP व राजस्थान में कुल 11 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु और केरल ने खांसी के इस सिरप पर प्रतिबंध लगाया।

3- एक्टर सुशांत सिंह की मौत के आरोपों से बाइज्जत बरी हुईं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पाँच साल बाद कोर्ट ने लौटाया पासपोर्ट, रिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा किया।

4- यूपी के संभल में मस्जिद को तोड़ने से बचाने की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में खारिज, सुप्रीम कोर्ट जा सकता है याची पक्ष। स्थानीय प्रशासन ने सरकार जमीन पर निर्माण का दावा किया, मस्जिद कमेटी ने खुद ही मस्जिद का कुछ हिस्सा तोड़ा।

5- भारतीय वनडे क्रिकेट की कप्तानी से रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को जिम्मेदारी दी, अभी गिल टेस्ट टीम की कप्तानी सँभाल रहे हैं। इस तरह भारतीय क्रिकेट इतिहास के रोहित शर्मा ‘कालखंड’ का अंत हुआ।

 ______________

 

विदेश की पांच प्रमुख खबरें :

1- गज़ा शांति प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर हमास की सहमति के बाद भी इज़रायल ने जारी रखे हमले, गज़ा सिटी व खान युनूस में हमले के कुछ 6 लोगों की मौत; ट्रंप ने इज़रायल को तुरंत युद्ध रोकने को कहा था।

2- पाक ने अमेरिका को बलूचिस्तान से लगते अरब सागर में नया बंदरगाह बनाने का प्रस्ताव दिया। बंदरगाह बनाकर अमेरिका खनिज संपदा वाले क्षेत्र पासनी में खनन करेगा जो ईरान की सीमा पर लगता पाक का एक बंदरगाह शहर है।

3- दिल्ली में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल होने आए एक-एक केन्याई व जापानी कोचों को आवारा कुत्ते ने काटा, प्रैक्टिस ट्रैक में घुस आया था आवारा कुत्ता। आयोजकों ने सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया।

4- रूस ने ड्रोन व मिसाइल से यूक्रेन के विद्युत संयंत्र पर हमला किया, 50 हज़ार घरों की सप्लाई बाधित। रूस के हमले बीते सप्ताह ज्यादा आक्रामक हो गए हैं।

5- दक्षिण अफ्रीकी महाद्वीप के चार देशों का दौरा कर रहे LOP राहुल गांधी ने कोलंबिया व पेरू की यात्राओं का विवरण लिखा, बोले- गरिमा व लोकतंत्र के लिए लड़ाई पूरी दुनिया में एक जैसी।

बोलते पन्ने.. एक कोशिश है क्लिष्ट सूचनाओं से जनहित की जानकारियां निकालकर हिन्दी के दर्शकों की आवाज बनने का। सरकारी कागजों के गुलाबी मौसम से लेकर जमीन की काली हकीकत की बात भी होगी ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए। साथ ही, बोलते पन्ने जरिए बनेगा .. आपकी उन भावनाओं को आवाज देने का, जो अक्सर डायरी के पन्नों में दबी रह जाती हैं।

आज की सुर्खियां

तेज बारिश से लैंडस्लाइड : दार्जिलिंग में 20 मौतें, नेपाल में 52 की जान गई

Published

on

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर।

देश की पांच बड़ी खबरें : 

1- पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र के दार्जिलिंग (Darjeeling) व अन्य तीन जिलों में भूस्खलन (LandSlide) से 20 लोगों की मौत, कई ब्रिज टूटने से दूर-दराज के क्षेत्रों का संपर्क टूटा, केंद्र ने मदद का आश्वासन दिया। आज दार्जलिंग जाएंगी ममता बनर्जी, रविवार को दुर्गा कार्निवाल में भाग लेने पर बीजेपी ने आलोचना की।

2- नेपाल में भारी बारिश के चलते कोशी नदी (Koshi river) उफान पर, बिहार के चार जिलों के निचले इलाके डूबे, राहत कार्य जारी। रविवार को भी बिहार में जारी रही भारी बारिश के जनजीवन अस्तव्यस्त।

3- ओड़िशा : कटक (Cuttack) में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान बज रहे कुछ गीतों का विरोध होने पर दो गुटों के बीच झड़प, छह लोग घायल, 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंदी लागू; विश्व हिन्दू परिषद ने बंद का ऐलान किया। विपक्षी दल के नेता नवीन पटनायक ने शांति की अपील की।

4- सोनम वांगचुक की पत्नी की याचिका (Habeas corpus) पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई; जोधपुर जेल सोनम का पहला संदेश, वकील ने कहा- सोनम चार लोगों की हिंसा में मौत की न्यायिक जांच चाहते हैं।

5- जयपुर के SMS अस्पताल (सवाई मानसिंह अस्पताल) के ICU में आग लगने से 8 मरीजों की जान चली गई है, जबकि कई मरीज झुलस गए। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शोक व्यक्त किया है।

 


 

दुनिया की पांच बड़ी खबरें : 

1-नेपाल में 3 अक्तूबर से जारी भारी बारिश और लैंड स्लाइड के चलते भारी तबाही, अब तक 51 लोगों की मौत और 5000 लोग विस्थापित, सैंकड़ों घर बह गए, पुल व सड़कें टूटने से नेेशनल हाईवे बंद। पीएम मोदी ने मदद का ऐलान किया।

2-गज़ा शांति प्रस्ताव (Gaza Peace Plan) को लागू करने को लेकर आज इजिप्ट में हमास, इजरायल, अमेरिका, कतर के प्रतिनिधि बैठक करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो बोले- बहुत जल्द पता लग जाएगा कि हमास अपनी सहमति को लेकर गंभीर है या नहीं।

3-सीरिया में संसदीय पदों पर रविवार को चुनाव हुए, राष्ट्रपति अहमद अल शरा की जीत तय मानी जा रही है। 210 सदस्यीय संसद में दो-तिहाई यानी 140 सीटों पर मतदान 7 हजार चयनित चुनावी कॉलेज सदस्यों ने किया, जिन्हें सरकार द्वारा नियुक्त जिला समितियों ने चुना था। इसके बाद बाकी 70 सीटें खुद शरा की नियुक्ति से भरी जाएंगी।

4- रूस ने यूक्रेन पर फिर किया मिसाइल व ड्रोन हमला, 5 लोगों की मौत; रूस लगातार यूक्रेन की ऊर्जा ग्रिड व गैस उत्पादन साइट पर हमले जारी रखे हुए है।

5- 14वें पोप लियो ने दुनियाभर के कैथोलिक समुदाय से प्रवासियों की मदद की अपील की। इससे एक दिन पहले उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रवासी विरोधी नीतियों का विरोध किया था।

 

Continue Reading

आज की सुर्खियां

बिहार : पटना में तेज़ बारिश ने भ्रष्टाचार की कलई खोली, 10 फीट सड़क धंसी

Published

on

पटना में बारिश के दौरान सड़क धंसने से दस फीट गहरा गड्‍डा हो गया, वाहन फंस गए।
पटना में बारिश के दौरान सड़क धंसने से दस फीट गहरा गड्‍डा हो गया, वाहन फंस गए। (तस्वीर - टीम बोलते पन्ने)
  • बारिश के कारण मीठापुर सब्जी मंडी के पास सड़क 10 फीट अंदर धंस गईं, दो माल वाहक गाड़ियां फंस गई।

पटना |

बिहार में शनिवार सुबह से तेज बारिश होने से जनजीवन प्रभावित है, पूरे शहर पर अंधेरा छाया है..इस बीच एक प्रमुख सड़क दस फीट तक धंस गई।

जानकारी के मुताबिक यह सड़क महज तीन साल पहले ही बनी थी। इस घटना ने निर्माण की गुणवत्ता और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

पटना में बारिश के दौरान सड़क धंसने से दस फीट गहरा गड्‍डा हो गया, वाहन फंस गए।

पटना में मीठापुर सब्जी मंडी के पास सड़क 10 फीट अंदर धंस गईं, दो माल वाहक गाड़ियां फंस गई।

 

बारिश के कारण मीठापुर सब्जी मंडी के पास सड़क 10 फीट अंदर धंस गईं। अचानक सड़क धंसने से दो माल वाहक गाड़ियां फंस गई हैं।

गनीमत रही कि किसी की जान पर नहीं बनी। फिलहाल इलाके को घेरकर यातायात रोक दिया गया है और राहत कार्य जारी है।

 

सड़क के नीचे की मिट्टी खिसकने से गहरा गड्डा

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार सुबह दयानंद स्कूल के पास मीठापुर पुल के नीचे हुआ।

बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे की मिट्टी बारिश के कारण खिसक गई, जिससे डामर की बनी सड़क अचानक धंस गई।

सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया है।

मीठापुर सब्जी मंडी के पास सड़क 10 फीट अंदर धंस गईं, दो माल वाहक गाड़ियां फंस गई। 

10 फीट अंदर धंसने से फंसी पिकअप गाड़ी।

धंसती सड़क से गुजर रहे दो पिकअप वाहन उसमें फंस कर पलट गए।

स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों में लदे सामान को बाहर निकाला गया, जिसके बाद किसी तरह गाड़ियों को भी हटाया गया।

घटना के बाद उस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

 

Continue Reading

आज की सुर्खियां

खुलासा- Ops सिंदूर में पाक के 11 प्लेन गिराए; गज़ा प्लान पर हमास शर्त के साथ राजी

Published

on

भारतीय वायु सेना का झंडा
भारतीय वायु सेना का झंडा

देश की पांच बड़ी खबरें :

1- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पहली भारत सेना ने पाकिस्तान के नुकसान की जानकारी साझा की, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह बोले- “पाकिस्तान के कुल 6 विमानों (F16 व JF-17) को हवा में मार गिराया, हैंगर में खड़े 5 फाइटर जेट और एक C-130 (ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट) को जमीन पर तबाह किया।”

2- विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में मीरा बाई चानू ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाकर शानदार वापसी की, नॉर्वे में 11 अक्तूबर तक चलेगी यह विश्व प्रतिस्पर्धा।

3-सोनम वांगचुक की पत्नी ने हेबियस कॉर्पस की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की। याचिका में कहा- पति की सेहत की जानकारी नहीं, अब तक हिरासत के कागज नहीं दिए।

4- उत्तरकाशी के स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप की मौत को लेकर SIT जांच रिपोर्ट का दावा – ‘शराब पीकर गाड़ी चलाने के एक्सीडेंट हुआ और कार नदी में जा गिरी।’ परिवार ने रिपोर्टिंग के चलते हत्या किेए जाने का आरोप लगाया है।

5-गायक जुबीन गर्ग की मौत के कारणों की जांच करेगा न्यायिक कमीशन, सीएम ने कहा- गुवहाटी हाईकोर्ट की अध्यक्षता में जांच होगी। अब तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई।

________________

विदेश की पांच बड़ी खबरें :

1- गज़ा शांति प्रस्ताव के लिए हमास तैयार, ट्रंप ने शुक्रवार को हमास को प्रस्ताव स्वीकारने के लिए रविवार शाम तक का अल्टीमेटम दिया, कुछ घंटों के बाद हमास का बयान जारी, सभी बंधकों की रिहाई पर राजी हुआ। ट्रंप ने पोस्ट करके इजरायल को गज़ा में युद्ध रोकने को कहा।

2- ब्रिटेन के मैनचेस्टर में यहूदी प्रार्थना स्थल में गुरूवार को हुए हमले में स्थानीय पुलिस की गलती से एक स्थानीय की मौत, दूसरा घायल। हमलावर ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ाकर चाकू मारा था, पुलिस जांच में एक व्यक्ति की मौत गोली से पाई गई जो पुलिस की ओर से चली थी।

3- अगले सप्ताह नोबेल पुरस्कारों की घोषणा से पहले यह पुरस्कार देने वाली संस्था ‘रॉयल स्वीडिश अकादमी’ ने अमेरिका व दुनिया में शैक्षणिक स्वतंत्रता अमेरिका समेत पूरी दुनिया में दांव पर।

4- जर्मनी में ड्रोन की संदिग्ध मौजूदगी के बाद म्यूनिख हवाईअड्‍डे पर रातभर उड़ाने रद्द रहीं, यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के हवाई क्षेत्रों में ड्रोनों की संदिग्ध गतिविधि की पहले भी घटनाएं आ चुकी हैं।

5- अमेरिकी इमीग्रेशन एजेंट्स की गतिविधियों को ट्रैक करने वाली मोबाइल ऐप ICEBlock को एपल ने अपने ऐप स्टोर से हटाया, ट्रंप प्रशासन के दवाब में कार्रवाई का आरोप।

 

Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending