Connect with us

देखें-दिखाएं

बड़ों से सवाल : बच्चों को बड़े होकर भी किताबें क्यों पढ़नी चाहिए ?

Published

on

विश्व पुस्तक मेला – 2019 में प्रगति मैदान आए लोगों से जब ये सवाल पूछा गया कि ‘बच्चों को बड़े होकर भी किताबें क्यों पढ़नी चाहिए ?’ तो उनके जवाब बेहद अनोखे और विचारयोग्य थे। आप भी सुनिए और हमें अपने विचार भी बताइए कि बच्चों को बड़े होकर भी किताबें क्यों पढ़नी चाहिए ?

बोलते पन्ने.. एक कोशिश है क्लिष्ट सूचनाओं से जनहित की जानकारियां निकालकर हिन्दी के दर्शकों की आवाज बनने का। सरकारी कागजों के गुलाबी मौसम से लेकर जमीन की काली हकीकत की बात भी होगी ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए। साथ ही, बोलते पन्ने जरिए बनेगा .. आपकी उन भावनाओं को आवाज देने का, जो अक्सर डायरी के पन्नों में दबी रह जाती हैं।

देखें-दिखाएं

बिहार में छठ की छठा : जेल से घरों तक हुई खरना पूजा

Published

on

खरना पूजा के साथ छठ व्रत शुरू
नवादा जेल में खरना पूजा के साथ छठ व्रत शुरू करती महिला बंदी।

बिहार में लोकआस्था के छठ महापर्व की छठा देखते ही बन रही है। अपने घरोें में विधि विधान से महिलाओं ने खरना पूजा के साथ निर्जला व्रत की शुरूआत की। जेलों की बंदी महिलाओं ने भी व्रत रखा। इस वीडियो में देखिए बिहार के अलग-अलग जिलों में बिखरी छठ की छठा..

Continue Reading

चुनावी डायरी

बिहार: ये कैसी आचार संहिता… अस्पताल में तो CM-PM के मुस्कुराते चेहरे अबतक चस्पा!

Published

on

सासाराम सदर अस्पताल में लगे पोस्टर
सासाराम सदर अस्पताल में लगे पोस्टर (फोटो - टीम बोलते पन्ने)
  • सासाराम सदर अस्पताल में कई जगहों पर नेताओं के फोटो वाले पोस्टर चस्पा।
  • आचार संहिता लागू हो जाने के बाद भी सरकारी योजनाओं के ऐसे पोस्टर नहीं हटे।
  • पोस्टरों में पीएम-सीएम की फोटो लगी, आचार संहिता के 24 घंटे में हट जाने चाहिए।

 

रोहतास | अविनाश श्रीवास्तव

बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लगे पांच दिन हो चुके हैं पर जिला प्रशासन ने अभी तक कई जगहों पर सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के पोस्टर नहीं हटाए हैं। सदर अस्पताल में तो सीएम-पीएम के फोटो वाले कई पोस्टर लगे हैं, जिसने जरिए स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है।

सवाल उठता है कि अगर प्रशासन इस तरह लापरवाही करेगा तो सभी दलों के उम्मीदवारों को ‘लेवल प्लेइंग फील्ड’ (समान अवसर) कैसे मिल पाएगी? इन जगहों पर जा रही जनता के मन में तो इन्हीं की छवियां रहेंगी जो सत्ताधारी पार्टी का अप्रत्यक्ष प्रचार माना जाएगा। इसी के चलते नियम है कि आचार संहिता लागू हो जाने के 24 घंटे के अंदर सभी सरकारी भवनों से राजनीतिक दलों से संबंधित पोस्टरों को हटा लिया जाता है।

इस मामले में सबसे ज्यादा लापरवाही स्वास्थ्य विभाग में दिखी। सासाराम के जिला अस्पताल परिसर में कई जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं वाले पोस्टर लगे हुए हैं। इन पोस्टरों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो हैं। सासाराम के सदर अस्पताल के M.C.H. बिल्डिंग में ही दर्जन भर से अधिक पोस्टर दीवारों पर चस्पा हैं। फिर भी इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। इस बारे में पूछे जाने पर सिविल सर्जन ने कहा है कि अगर कहीं पर पोस्टर हटने से छूट गया है तो वे इसे हटवा देंगे।

Continue Reading

देखें-दिखाएं

उम्र का मौसम | कविता – सुजाता

Published

on

सांकेतिक फोटो
उम्र का मौसम | कविता - सुजाता

नए साल के साथ उम्र का मौसम भी बदल गया है। ऐसे में पेश है ये कविता। उम्र के साथ नजर भले कमजोर हो जाए पर रिश्तों को पहचानने का नजरिया तब ही आता है। कुछ ऐसा ही समझती, सिखाती … ये कविता।

इस कविता को सुनकर कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर लिखें।

Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending