नई दिल्ली |
सुप्रीम कोर्ट ने 10 अक्तूबर को दिल्ली – NCR में पटाखों पर लगे पूर्ण प्रतिबंध को इस दिवाली के दौरान पांच दिन के लिए हटा लेने के संकेत दिए हैं। हालांकि इस मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया है।
दरअसल केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगे पटाखों के टोटल बैन में ढील देने पर विचार करें।
इस खबर को सभी प्रमुख हिन्दी-अंग्रेजी के अखबारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है।
ग्रीन पटाखों के लिए पांच दिन की अनुमति
कवरेज के मुताबिक, इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के प्रधान मुख्य न्यायाधीश BR गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की पीठ ने केंद्र सरकार के उस प्रस्ताव को मान लिया, जिसमें सिर्फ “ग्रीन पटाखे” (जो कम प्रदूषण करते हैं) को ही बेचने और फोड़ने की इजाजत देने की योजना है।
प्रस्ताव के हिसाब से ये पटाखे National Environmental Engineering Research Institute की ओर से अप्रूव किए हुए होंगे।
दो जजों की पीठ ने कहा-
“फिलहाल, हम इसे दिवाली के पांच दिनों के दौरान ट्रायल के आधार पर अनुमति देंगे…।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई साल से पटाखों के इस्तेमाल व बिक्री पर प्रतिबंध है।










