रिपोर्टर की डायरी
बिहार : अदानी समूह को 1₹/साल पर 1050 एकड़ जमीन, सड़कों पर प्रदर्शन तेज

- भागलपुर में अदानी समूह को थर्मल पावर प्लांट बनाने के लिए 33 वर्ष की लीज पर जमीन दी गई।
- कांग्रेस ने गिफ्ट में जमीन देने का आरोप लगाया, सरकार ने बचाव में कहा- तय प्रक्रिया का पालन हुआ।
- भागलपुर में किसानों से मिली माले, पटना-अररिया में हुए प्रदर्शन व आगामी चुनाव के चलते मुद्दा गरमाया।
भागलपुर/अररिया/पटना/नई दिल्ली |
बिहार सरकार द्वारा भागलपुर जिले में अदाणी समूह को 1050 एकड़ जमीन थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए दी गई है, मात्र एक रूपये सालाना की टोकन मनी पर 33 साल की लीज पर दी गई जमीन को लेकर राज्य में प्रदर्शन हो रहे हैं। बुधवार को अररिया और मंगलवार को पटना में विपक्षी राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन किए और इसे सरकार का पूंजीपति ‘मित्र’ को दिया गया ‘गिफ्ट’ बताया। गौरतलब है कि अदाणी समूह के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए वह 26000 करोड़ रूपये का निवेश करेगा। हाल में पूर्णिया आए पीएम मोदी ने पीरपैंती प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था।
10,055 पेड़ लगी जमीन सस्ते में देने का आरोप
भागलपुर के पीरपैंती की 1050 एकड़ जमीन अदाणी समूह को बिजली घर बनाने के लिए मिली है, सरकार के मुताबिक इस पर 10,055 पेड़ लगे हुए हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने बिहार उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा के हवाले से बताया है कि इनमें से ज्यादातर पेड़ 2010-11 के बाद लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी पेड़ नहीं काटे जाएंगे, सिर्फ 300 एकड़ के प्लांट एरिया के ही पेड़ कटेंगे और इसके बदले सौ एकड़ में पेड़ लगाए भी जाएंगे। हालांकि स्थानीय लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है।
CPI(M) का पूरे राज्य में प्रदर्शन का आह्वान
अररिया | जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बुधवार को शहर के चांदनी चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम सीपीएम का राज्य व्यापी आह्वान पर किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार देश का सभी सार्वजनिक संपत्ति को अपने पूंजीपति मित्रों के हाथ सौंपती जा रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान नारे लगे कि ‘अदाणी समूह को दी जमीन रद्द करो’।
”एनडीए सरकार को पहले ही पता चल गया है कि 2025 के चुनाव में हार तय है इसलिए सीएम और पीएम ने अपने मित्र अदाणी को भागलपुर की 1050 एकड़ जमीन सौंप दी, जिस पर लाखों पेड़ हैं। यह बिहार और देश के आम जनता के साथ धोखा है। जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है, अपने पूंजीपति मित्रों को ही लाभ पहुंचाते रही है।” – कामरेड राम विनय राय, पार्टी जिला सचिव, CPI(M)
कांग्रेसी पटना में सड़कों पर उतरे, पुलिस ने घसीटा
पटना | यहां मंगलवार को सदाकत आश्रम से सीएम हाउस का घेराव करने के लिए युवा कांग्रेस ने मार्च निकाला। लेकिन पुलिस ने राजापुर पुल के पास बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इस पर कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और वहीं धरने पर बैठ गए, फिर पुलिस ने बलप्रयोग करके उन्हें घसीटने हुए पुल के पास से हटाया और पुलिस गाड़ी तक ले गई। इसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब समेत सात को थाने ले जाकर बॉन्ड भरवाकर छोड़ा गया।
क्या है पिरपैंती थर्मल पावर प्लांट
चुनावी डायरी
बिहार : चिराग की 30 सीटों की मांग, बोले- अभी बातचीत शुरूआती दौर में

- दिल्ली में आज बीजेपी से सीट बंटवारे पर बात हुई, जिसमें सहमति न बनने पर रात को पटना आए।
- चिराग पासवान के प्रशांत किशोर से गठबंधन की खबरें चलीं, NDA का एकजुटता का संदेश दोहराया।
- एनडीए कह रहा है कि सीट बंटवारे पर बातचीत फाइनल दौर में है, चिराग बोले- बातचीत अभी शुरू हुई है।
पटना |
बीजेपी ने दिल्ली में चिराग पासवान के साथ 45 मिनट लंबी बैठक की, जिसमें सीट बंटवारे पर सहमति बनने की जगह उल्टा यह निकलकर आया कि मांझी के बाद अब चिराग ने ज्यादा सीटों की डिमांड कर दी है। मीडिया में चिराग के नाराज होकर प्रशांत किशोर के साथ संभावित गठबंधन की भी खबरें चलीं, माना जा रहा है कि इस तरह चिराग पासवान NDA के अंदर अपनी मांग को और पुख्ता बनाने की कोशिश में हैं।
दिल्ली में बात न बनने के बाद अचानक मंगलवार रात को चिराग पासवान पटना लौटे हैं। यहां उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि “सभी तरह का डिस्कशन अभी प्राइमरी स्टेज पर है, फाइनल होने पर जानकारी दी जाएगी।”
चिराग- 30, मांझी- 15 सीटों पर अड़े
दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई। बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय चिराग को मनाने पहुंचे थे।
45 मिनट तक ये मीटिंग चली। सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान 30 सीट और जीतन राम मांझी 15 सीटों पर अड़े हैं।
जदयू में भी सीटों पर बैठक
इससे पहले पटना में नीतीश कुमार ने जदयू नेताओं के साथ बैठक की। खबर है कि टिकट और उम्मीदवार को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ सीएम ने 45 मिनट चर्चा की है। जदयू अपने कोटे की सीटों और उम्मीदवारों पर मंथन जारी है।
मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने कहा, ‘एनडीए पूरी मजबूती से खड़ा है और जल्द सीट शेयरिंग हो जाएगी।’
चुनावी डायरी
बिहार : RJD के दो विधायकों के खिलाफ राबड़ी आवास पर नारे लगे, टिकट न देने की मांग उठी

- मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान का टिकट रद्द करने की मांग पर नारे लगे
- मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार के खिलाफ तीन दिन पहले हुआ था विरोध
रिपोर्टर की डायरी
योगी के मंत्री वाल्मीकि जयंती पर फतेहपुर आए, लिंचिंग पीड़ित दलित परिवार से नहीं मिले

UP : वाल्मीकि जयंती पर योगी के मंत्री फतेहपुर आए पर लिंचिंग में मारे गए दलित के परिवार से नहीं मिले
- जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद वाल्मीकि बस्ती पहुंचे, कार्यक्रम किया पर मृतक के घर नहीं गए।
- मीडिया ने मंत्री से पूछा- मृतक के घर कोई बीजेपी नेता-मंत्री क्यों नहीं गए; मंत्री जी ने जवाब नहीं दिया।
- कांग्रेस डेलीगेशन ने आज दलित परिवार से मुलाकात की, सपा सांसद भी मृतक के पिता से मिले।
फतेहपुर | संदीप केसरवानी
योगी आदित्यनाथ की सरकार के मंत्री आज फतेहपुर जिला पहुंचे और वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में भाग लिया। पर स्थानीय लोगों को इस बात पर हैरानी हुई कि मंत्री जी आयोजन स्थल से सिर्फ एक किलोमीटर दूर उस पिता से मिलने नहीं पहुंचे जो अपने बेटे की लिंचिंग के बाद सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा है।
मृतक हरिओम वाल्मीकि के घर पर किसी भाजपा नेता या विधायक के न पहुंचने से जुड़ा सवाल जब इस संवाददाता ने किया तो मंत्री जी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। हालांकि उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था को पूरे देश के लिए मॉडल बताया और कहा कि “इस घटना या दुर्घटना की जांच की जा रही है।”
गौरतलब है कि आज (7 अक्तूबर) को योगी सरकार ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में छुट्टी रखी है और दलित समुदाय के उत्थान में प्रमुख रहे महर्षि वाल्मीकि से जुड़े कार्यक्रम हुए हैं। फतेहपुर में भी वाल्मीकि समुदाय व स्थानीय भाजपा नेताओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेेने के लिए कैबिनेट मंत्री रामकेश निषाद पहुंचे थे।
ये आयोजन पीरनपुर के वाल्मीकि पार्क में हुआ जबकि उससे मुश्किल से एक किलोमीटर दूर के वाल्मीकि मोहल्ले पुरावली का पुरवा में मृतक हरिओम का घर है। वहां मृतक के पिता गंगादीन इसी आस में थे कि मंत्री जी उन्हें आकर न्याय दिलाने का विश्वास देंगे।
मृतक की बहन ने आज फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने भाई की हत्या में तुरंत न्याय दिलाने की मांग दोहराई।
बुलडोजर ऐक्शन के सवाल पर बोले- जांच से तय होगा
मंत्री को स्थानीय मीडिया के कड़े सवालों का सामना करना पड़ा। योगी सरकार ‘बुलडोजर न्याय’ को लेकर पूरे देेश में सुर्खियां बटोरती है, ऐसे में मृतक के पिता व बहन ने भी आरोपियों के घरों पर बुलडोजर ऐक्शन की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। क्या इस हत्या के आरोपियों पर भी बुलडोजर ऐक्शन होगा? के सवाल पर मंत्री ने कहा- ‘ये जांच के बाद ये तय होगा। ‘
मंत्री ने सरकार की दलितों से जुड़ी योजनाएं बतायीं
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री रामकेश निषाद ने वाल्मीकि बस्ती में पहुंचकर प्रदेश सरकार की ओर से इस दिन के लिए घोषित की गई छुट्टी की जानकारी दी। फिर आरोप लगाया कि “पिछली सरकारें सिर्फ दलितों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती थीं।” उन्होंने बोला कि “सफाई कर्मचारियों का वेतन हमारी सरकार ने 8 हजार से वेतन बढ़ाकर 16 हजार कर दिया है।”
-
रिपोर्टर की डायरी3 weeks ago
अलविदा डॉ. झा : एक शिक्षक जिसने जिला बनने से पहले बनाया ‘अररिया कॉलेज’
-
रिपोर्टर की डायरी1 month ago
छपरा : पास में सो रहा था बच्चा, मां और मौसी का गला काटा, मां की मौत
-
रिपोर्टर की डायरी2 weeks ago
Bihar : रास्ते में पोती से छेड़छाड़, विरोध करने पर दादा की पीट-पीटकर हत्या
-
रिपोर्टर की डायरी2 weeks ago
नवादा: बाढ़ ने पुलिया तोड़ी, तीन बार बहा रोड.. पैदल नदी पार कर रहे ग्रामीण
-
मेरी सुनो2 weeks ago
SSC online पेपर की बदइंतजामी से परेशान Aspirant ने फांसी लगाई, पुलिस ने बचाया
-
रिपोर्टर की डायरी3 weeks ago
माझी समाज के युवक की आंखें फोड़ीं, हत्या की रपट लिखाने को एक महीने भटकी पत्नी
-
रिपोर्टर की डायरी1 week ago
उत्तरकाशी : स्वतंत्र पत्रकार ने क्या कवरेज की थी.. जिसके बाद बैराज में मिला शव
-
रिपोर्टर की डायरी4 days ago
नवादा : दुर्गा पूजा में ससुराल आए युवक की मौत, पत्नी पर हत्या कराने का आरोप