Connect with us

चुनावी डायरी

बिहार : प्रचार के दौरान गाड़ी चढ़ाकर नेता की हत्या, बाहुबली अनंत सिंह के राइट हैंड थे, उनके समर्थकों पर ही आरोप

Published

on

अनंत सिंह के राइट हैंड माने जाते थे दुलारचंद, उन्हीं के समर्थकों पर हत्या का आरोप
  • पटना के मोकामा टाल क्षेत्र में पैठ रखने वाले राजद नेता दुलारचंद की हत्या
  • बाहुबली अनंत सिंह के राइट हैंड माने जाते थे, अभी जनसुराज का समर्थन कर रहे थे।
  • जनसुराज के काफिले में मौजूद थे दुलार चंद, अनंत सिंह के समर्थकों पर गोली मारने का आरोप
घोसवरी (पटना) | कन्हैया मिश्रा 
बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर और गाड़ी चढ़ाकर एक नेता की हत्या करने का मामला सामने आया है। मरने वाले नेता का नाम दुलारचंद यादव (70) है जो लालू यादव के करीबी रह चुके हैं और बाहुबली अनंत सिंह के राइट हैंड कहे जाते थे। हाल के दिनों में उन्होंने राजद से दूरी बना ली थी और वे जनसुराज के प्रत्याशी के लिए कैंपेनिंग कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के समय भी दुलार चंद यादव, जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के काफिले में मौजूद थे और सामने से अनंत सिंह का काफिला आ रहा था। अनंत सिंह के काफिले ने जनसुराज प्रत्याशी के काफिले को रोकने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव है और पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।
SP विक्रम सिहाग का कहना है कि दोनों ओर से झड़प हुई और दुलार चंद यादव के पैर पर गोली लगी है। ऐसी जानकारी मिली है कि दुलारचंद के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई, हालांकि इन आरोपों की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
इस हत्या का आरोप मोकामा के बाहुबली नेता व जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों पर लगा है, हालांकि उन्होंने आरोपों से इनकार किया है। अनंत सिंह का कहना है कि ये हत्या पूर्व विधायक सूरजभान ने करवायी है। दरअसल बाहुबली सूरजभान की पत्नी वीणा देवी भी मोकामा सीट से राजद के लिए चुनाव मैदान में हैं।
अनंत सिंह के लिए यादव वोट जुटाते थे दुलारचंद
गौैरतलब है कि दुलारचंद यादव को मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह का लंबे समय तक ‘राइट हैंड’ माना जाता था, पर राजद से अलग होने के बाद दोनों के बीच दूरी आ गई।
मोकामा के ग्रामीण इलाके ‘टाल क्षेत्र’ में यादव व धानुक समाज के लोगों के बीच दुलार चंद यादव की खास पैठ थी, यहां तक कहा जाता है कि उनके कहने पर ही यहां के 1 लाख वोटर में से अधिकांश का समर्थन अनंत सिंह को मिलता आ रहा था, जो उन्हें इस सीट से चार बार जिताने में मददगार बना।
इस बार अनंत सिंह ने राजद का दामन छोड़कर जदयू से टिकट लिया है और दूसरी ओर उनके पुराने साथी दुलारचंद ने सार्वजनिक रूप से जनसुराज का समर्थन शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच दूरियां बतायी जा रही थीं।
घटनास्थल पर दुलारचंद यादव के शरीर पर खून के निशान देते जा सकते हैं।

घटनास्थल पर दुलारचंद यादव के शरीर पर खून के निशान देते जा सकते हैं।

शाम चार बजे काफिले पर हमला, मौके पर मौत
यह घटना गुरुवार की शाम चार बजे घोसवारी थाना क्षेत्र के बदलू चक गांव के पास हुई। दरअसल एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह अपने काफिला के साथ तारतार पंचायत में चुनाव प्रचार करने गये थे। जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी और दुलारचंद यादव, पंडारक के खुशहालचक गांव में जनसंपर्क अभियान चलाने गये थे। शाम करीब चार बजे दोनों प्रत्याशियों का काफिला लौटते समय आमने-सामने आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अनंत सिंह समर्थकों ने थार गाड़ी को सड़क पर आड़े-तिरछे खड़ा कर दिया और पीयूष प्रियदर्शी का काफिला रोक दिया। इसके बाद पीयूष के साथ मारपीट की गई और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्रतिक्रिया में जनसुराज समर्थकों ने भी पथराव किया। इस दौरान दुलारचंद ने उतरकर प्रत्याशी पीयूष की मदद करने की कोशिश की, इस दौरान हमलावरों ने पहले उनके पैर में गोली मारी। उसके बाद 15-20 लोगों ने गाड़ी चढ़ा दी, जिससे दुलारचंद की मौके पर ही मौत हो गई।
दुलारचंद के पोेते ने कहा- अनंत सिंह बार-बार धमकी दे रहे थे

मृतक दुलारचंद के चचेरे पोते रविरंजन कुमार ने बताया, ‘अनंत सिंह की ओर से हमें बार-बार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। आज अनंत सिंह आए थे। हमारा गोतिया प्रमुख उनके साथ बैठा था। दोनों ने मिलकर क्या योजना बनाई, नहीं पता।

दोनों यहां से निकले। गाड़ी में प्रमुख गोतिया के साथ अनंत सिंह का भतीजा भी था, लेकिन उसका चेहरा ठीक से नहीं देख पाए। थोड़ी देर बाद 15-20 लोग आए और दादा को गोली मार दी। इसके बाद गाड़ी भी चढ़ाई। हम डर से उधर जा नहीं रहे थे।

अनंत सिंह ने पूर्व विधायक सूरजभान पर आरोप लगाया
अनंत सिंह ने हमले का खंडन करते हुए उल्टा पूर्व विधायक सूरजभान सिंह पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “ये सारा खेल सूरजभान का है। दुलारचंद को उसने अपने यहां रखा था। वो उसी के साथ रहता था।”
“दोनों पक्षों के बीच झड़प के बाद एक की मौत हुई है। हालांकि जनसुराज के प्रत्याशी की ओर से आरोप लगाया गया है कि उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई गई। इस आरोप की जांच की जा रही है। मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। ” – एसपी विक्रम सिहाग 
चार दिन पहले गीत गाने का वीडियो वायरल हुआ था
दुलारचंद को मोकामा टाल क्षेत्र में कुख्यात अपराधी माना जाता था, इनके ऊपर लैंड ग्रैबिंग, वसूली, फायरिंग और मारपीट के कई केस दर्ज थे। चार दिन पहले दुलारचंद का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह लालू मुखिया के समर्थन में गीत गा रहे थे। 
———
तेजस्वी बोले- मोदी जी 30 साल पुरानी बातें करते हैं, इस घटना पर क्या कहेंगे ?

तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी आप भी आंख खोलकर थोड़ा देख लीजिए कि बिहार का क्या हाल हो गया है, चुनावी आचार संहिता में लोग खुलेआम बंदूक लेकर हत्या कर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में ये किस तरह का काम हो रहा है, यह बताता है कि बिहार में कौन राज कर रहा है। प्रधानमंत्री जी, आप 30 साल पुरानी बातें करते हैं, इस घटना पर क्या कहेंगे?

दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने मोकामा में हत्या की घटना पर कहा कि बिहार की जनता से अपील कर रहा हूं कि यही गुंडाराज है, जल्दी विदाई कीजिए इन लोगों का।

बोलते पन्ने.. एक कोशिश है क्लिष्ट सूचनाओं से जनहित की जानकारियां निकालकर हिन्दी के दर्शकों की आवाज बनने का। सरकारी कागजों के गुलाबी मौसम से लेकर जमीन की काली हकीकत की बात भी होगी ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए। साथ ही, बोलते पन्ने जरिए बनेगा .. आपकी उन भावनाओं को आवाज देने का, जो अक्सर डायरी के पन्नों में दबी रह जाती हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चुनावी डायरी

RJD छोड़ी, BJP ज्वाइन की..अब चुनाव प्रचार में बैरंग लौटाई गईं महिला विधायक!

Published

on

मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में प्रचार को पहुंची सिटिंग विधायक के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी की, विधायक को लौटना पड़ा।
मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में प्रचार को पहुंची सिटिंग विधायक के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी की, विधायक को लौटना पड़ा।
  • राजद से जीतीं और भाजपा में चली गईं विधायक का भारी विरोध।
  • जनसंपर्क करने गईं तो ग्रामीणों ने नारेबाजी की, तुरंत लौटना पड़ा।
  • ग्रामीणों का कहना है कि विधायक ने पांच साल में कोई काम नहीं कराया।

 

कुदरा (कैमूर) | हमारे संवाददाता

बिहार में जनप्रतिनिधियों का हाल देखने लायक है, जनता की गहरी नाराजगी के बाद भी यहां के नेता एक पार्टी के टिकट पर जीतकर पांच साल विधायकी चला ले रहे हैं और दूसरी पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट भी दे दे रही है।

जब ये नेता जनसंपर्क के लिए पहुंच रहे हैं तो जनता का भारी विरोध देखने को मिल रहा है। गनीमत है कि चुनाव के लिए नॉमिनेशन पूरा हो चुका है, पार्टी अपने प्रत्याशी से टिकट वापस नहीं ले सकती।

बिहार के कैमूर जिले में एक महिला विधायक के खिलाफ इतनी गहरी नाराजगी देखने को मिली कि विधायक को तुरंत गाड़ी में बैठकर लौटना पड़ गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने कहा कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लड़कों ने उन्हें घेरने की कोशिश की।

मोहनिया विधायक व इसी सीट से बीजेपी की प्रत्याशी।

मोहनिया विधायक व इसी सीट से बीजेपी की प्रत्याशी।

मोहनिया विधानसभा की यह विधायक संगीता कुमारी 2020 में तेजस्वी यादव की पार्टी RJD से जीती थीं, फिर वे भाजपा में आ गईं और इस बार के चुनाव में उन्हें भाजपा ने इसी सीट से टिकट दे दिया है।

निवर्तमान विधायक जब चुनाव प्रचार के लिए 26 अक्तूबर को मोहनपुर गांव के गोवर्धनपुर व रामपुर टोला के पास पहुंचीं तो लोगों ने जमकर विरोध किया। जिसके बाद वे प्रचार करने की बजाय गाड़ी में बैठकर लौट गईं।

विरोध करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि उनके इलाके में न तो पांच साल में कभी विधायक आईं और न ही कोई विकास का काम हुआ है।

 

Continue Reading

चुनावी डायरी

राहुल ने जहां मोदी को ललकारा, वहीं PM का पलटवार: ‘मुझे गाली देना खबर नहीं, महागठबंधन की आपसी लड़ाई असली न्यूज!’

Published

on

मुजफ्फरपुर रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी
मुजफ्फरपुर रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी
  • मुजफ्फरपुर से PM मोदी का राहुल गाँधी को जवाब।
  • कहा- छठ का अपमान सैकड़ों साल तक नहीं भूलेगा बिहार।
  • बोले- RJD और कांग्रेस का साथ तेल व पानी जैसा।
मुजफ्फरपुर | हमारे संवाददाता

एक ही मंच, एक ही मिट्टी, बस निशाना अलग! बिहार में जहां से एक दिन पहले राहुल गांधी ने मोदी पर ‘यमुना में छठ का ड्रामा’ करने और ‘वोट के लिए डांस भी कर देने’ जैसे तीखे तंज कसे, ठीक उसी मुजफ्फरपुर की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को छठ का पर्व ड्रामा लगता है, इस अपमान को बिहार सदियों तक याद रखेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरूवार (30 अक्तूबर) को जनसभा को संबोधित करते हुए RJD और कांग्रेस के बीच कथित तनातनी को निशाना बनाया। पीएम बोले-
“कल यही से मोदी के खिलाफ भर-भरकर गालियां दी गईं, मैं कहना चाहता हूं कि मोदी को गाली देना खबर नहीं है, असली खबर है-महागठबंधन की आपसी कलह!  ये लोग एक-दूसरे को ही निपटा रहे हैं!”
उन्होंने कहा, “एक तरफ मैं बिहार के लिए 2 लाख करोड़ का पैकेज लाया, दूसरी तरफ ये लोग सीट बँटवारे में ही उलझे हैं, मोदी को गाली देने से बिहार का विकास नहीं होगा!” 
मुजफ्फरपुर जनसभा में प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया।

मुजफ्फरपुर जनसभा में प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया।

जमानत पर बाहर आए राहुल-तेजस्वी
पीएम बोले कि RJD-कांग्रेस का रिश्ता पानी और तेल जैसा झगड़े वाला है। बिहार में खबर आ रही है कि कैसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को राजद वाले घसीट रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को ‘जमानत पर बाहर आया’ हुआ बताया। बोले- ‘कल दोनों जमानत पर बाहर आए युवराजों ने दिखाने की कोशिश की, कि उनका कोई झगड़ा नहीं है। पर जनता जमानत पर बाहर आए लोगों का सम्मान नहीं करती है।’

‘कांग्रेस, राजद का नुकसान चाहती है’

पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहारियों को गालियां देते हैं, जबकि तमिलनाडु में डीएमके के नेता उन्हें प्रताड़ित करते हैं और इन्हीं नेताओं को कांग्रेस ने बिहार में प्रचार के लिए बुलाया है। पीएम बोले- “ये सोची-समझी साजिश है, कांग्रेस चाहती है कि आरजेडी को चुनाव में नुकसान हो, इसलिए वह जानबूझकर ऐसे लोगों को मंच पर बुला रही है।”

मुजफ्फरनगर रैली के दौरान मौजूद मोदी के समर्थक।

मुजफ्फरनगर रैली के दौरान मौजूद मोदी के समर्थक।

छठ पूजा के गीतों की स्पर्धा का ऐलान

मोदी बोले कि वह बिहार में छठ पर्व के बाद पहली बार आए हैं और इस मौके पर बताना चाहते हैं कि उन्होंने पूरी दुनिया के लिए छठ पूजा के गीतों की स्पर्धा शुरू करायी है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ गीतों का चुनाव आम लोग रही करेंगे। बोले- टॉप के चुने गए गीतों को अगले साल छठ पूजा से पहले सम्मान दिया जाएगा।

Continue Reading

चुनावी डायरी

‘राहुल जी छठ मैया का अपमान कर बैठे, चुनाव में खामियाजा उठाना होगा’: अमित शाह

Published

on

  • राहुल ने मुजफ्फरपुर में कहा- “मोदी जी ने छठ का ड्रामा करने के लिए यमुना नदी में तालाब बनवाया, वे वोट के लिए नाच भी सकते हैं।”

 

दरभंगा/पटना/मुजफ्फरपुर/रोहतास |

बिहार में पहली चुनावी जनसभा करने आए LOP राहुल गांधी के पीएम मोदी को लेकर दिए बयानों पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज की। बेगूसराय में जनसभा करने आए भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह ने राहुल के बयान को पीएम मोदी ही नहीं पूरे बिहार का अपमान बताया।

एक टीवी इंटरव्यू में वे बोले कि “अगर मोदी जी छठ का सम्मान करते हैं तो ये राहुल गांधी को नौटंकी लगता है, ये राहुल का जी मोदी जी का अपमान नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने छठ मैया के सारे भक्तों का अपमान किया है।”

“प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करते-करते, राहुल जी छठ मैया का अपमान कर बैठे हैं। उन्होंने बिहार के सभी लोग और पूर्वांचलियों का अपमान किया है। मैं मानता हूं कि उन्हें बिहार चुनाव में इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगताना पड़ेगा।” – अमित शाह, गृह मंत्री

 

इससे पहले अमित शाह ने दरभंगा की रैली में कहा कि , “क्या यह महाठगबंधन बिहार का भला कर सकता है? बिहार का भला केवल नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ही कर सकती है। लालू जी अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और सोनिया जी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। दोनों ही पद ख़ाली नहीं हैं।”

_______________________

राहुल ने क्या कहा ? 

राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में कहा, “उन्हें सिर्फ़ आपका वोट चाहिए, अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे, उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे।”

राहुल ने आगे कहा- “चुनाव से पहले जो भी करवाना है, करवा लो क्योंकि चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी नहीं दिखाई देंगे। चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी जी अंबानी जी की शादी में दिखाई देंगे। किसानों-मज़दूरों के साथ नहीं बल्कि सूट-बूट वालों के साथ दिखाई देंगे।”

भाजपा चुनाव प्रभारी बोले- राहुल ने सभी हदें पार कर दीं

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के बयान को “एक लोकल गुंडे जैसी” भाषा बताया है। बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि “राहुल गांधी ने सभी हदें पार कर दीं।”


बिहार के डिप्टी सीएम सिन्हा ने तेजस्वी और राहुल को ‘अप्पू-पप्पू’ कहा

लखीसराय (गोपाल प्रसाद आर्य) |

बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिंहा ने लखीसराय में राहुल गांधी के बयान की प्रतिक्रिया में कहा कि “दोनों अप्पू और पप्पू सोने की चम्मच लेकर जन्म लिए हैं।” उन्होंने कहा कि “ये दोनों (तेजस्वी व राहुल) अनुकंपा की राजनीतिक कर रहे हैं, जमीन में इनकी कोई इनका विरासत नहीं है, अगर परिवार का नाम हटा दें तो इनकी कोई पहचान नहीं है इसलिए ऐसे लोगों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है।”

साथ ही उन्होंने महागठबंधन के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि “ये लोग टपोरी-संगीन लोग हैं जो बडे़-बडे वादे कर रहे हैं, इन्हें कोई वादा तो निभाना नहीं है।” बता दें कि लखीसराय में 30 अक्तूबर को गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा होने के चलते डिप्टी सीएम ने जिला आकर तैयारियों का जायजा लिया।


हरियाणा सीएम बोले- ‘नाच तो इंडी गठबंधन के लोग रहे हैं’
डेहरी,रोहतास (अविनाश श्रीवास्तव) |
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि “नाच तो इंडी गठबंधन के लोग रहे हैं। कभी वोट चोरी के नाम पर, तो कभी हाथों में पवित्र संविधान लेकर मंच पर नाचने का काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी कभी ईवीएम खराब होने को लेकर मंचों पर नाचने लगते हैं और अब प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं।”
Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending