Connect with us

लाइव पन्ना

दिल्ली के आसमान में एयरक्राफ्ट से कैमिकल आतिशबाजी, कुछ घंटों में कृत्रिम बारिश होगी

Published

on

By Tarkeshwar Rawat - Own work, CC BY-SA 4.0, Link
दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को वातावरण में आसानी से महसूस किया जा सकता है। (फोटो - विकिमीडिया)
  • क्लाउड सीडिंग के दूसरे ट्रायल के लिए कानपुर से विमान ने उड़ान भरी।
  • दिल्ली के कई इलाकों से होते हुए बिहार के खगड़िया व भोजपुर तक गया।
  • 8 क्लाउड सीड़िंग आसमान में छोड़े गए, जिससे कुछ घंटों में दिल्ली में बारिश होगी।

 

नई दिल्ली |

दिल्ली में आज (28 अक्तूबर) को किसी भी समय कृत्रिम बारिश हो सकती है। cloud seeding नाम से जानी जाने वाली इस प्रक्रिया का दूसरा ट्रायल पूरा हो जाने की घोषणा दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्स पर की।

उन्होंने बताया कि आज दिल्ली में Cloud Seeding का दूसरा ट्रायल किया गया। इसमें एक विमान के जरिए दिल्ली के आठ इलाकों में बादलों के अंदर रसायनिक पदार्थ को छिड़का गया, इसके लिए आतिशबाजी पैदा करने वाली pyro technique के जरिए क्लाउड सीडिंग की गई। 

 

स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने IIT कानपुर की टीम के हवाले से कहा कि इस क्लाउड सीडिंग के 15 मिनट से चार घंटे के भीतर दिल्ली में बारिश हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बारिश नहीं हुई तो तीसरे चरण का ट्रायल भी आज ही होगा, जिसमें ह्यूमिडिटी के स्तर को बढ़ाकर प्रयोग किया जाएगा कि किस स्तर के दवाब पर बारिश हो सकती है।

 

कानपुर से उड़ान भरी, आठ इलाकों में क्लाउड सीडिंग

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्स पर लिखा कि ससेना एयरक्राफ्ट (Cessna) ने यूपी के कानपुर से उड़ान भरी। इसके मेरठ की ओर से दिल्ली मेें प्रवेश किया और यहां के बुराड़ी, नार्थ करोल बाग, मयूर विहार, सदकपुर और भोजपुर और बागपत के खेकरा में क्लाउड सीडिंग की गई। इसके बाद विमान मेरठ एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। ये ट्रायल IIT कानपुर करा रहा है।

 

बादलों में रसायन छिड़ककर करायी जाती है कृत्रिम बारिश

आपको बता दें कि बादलों में रासायनिक पदार्थ छिड़ककर कृत्रिम बारिश कराने की प्रक्रिया के जरिए धूल व प्रदूषक कणों को वातावरण से हटा देने की प्रक्रिया को क्लाउट सीडिंग कहते हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने 24 अक्तूबर को बताया था कि क्लाउड सीडिंग के लिए सिल्वर आयोडाइड या ड्राई आइस का उपयोग किया जाएगा, जो बादलों में नमी को संघनित कर बारिश पैदा करता है। यह तकनीक महाराष्ट्र और कर्नाटक में सफलतापूर्वक आजमाई जा चुकी है।

 

दिल्ली की प्रदूषित हवा के दौरान इंडिया गेट का दृश्य

दिल्ली की प्रदूषित हवा के दौरान इंडिया गेट का दृश्य

10 करोड़ का खर्च आएगा

गौरतलब है कि 24 अक्तूबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि यह तकनीक दिल्ली के वायु प्रदूषण  को घटाने के लिए उपयोगी हो सकती है। तब उन्होंने बताया था कि इस तकनीक की लागत करीबन 10 करोड़ रुपये हो सकती है। 

लखीसराय में नामांकन में पहुंची दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को देखने भीड़ उमड़ी।

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता (फाइल फोटो)

 

आज ही तीसरे चरण का ट्रायल भी होगा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री का कहना है कि दूसरे चरण के ट्रायल में 15-20 प्रतिशत तक बादलों में नमी पैदा की है। इसके बाद देखना जाएगा कि इस स्तर के दवाब से कितनी बारिश हो पाती है। अगर बारिश नहीं हुई तो क्लाउड सीडिंग के तीसरे ट्रायल में नमी के स्तर को बढ़ाया जाएगा।

 

भारी वाहनों की एंट्री बैन होगी

बता दें कि दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा में जहरीले कण भर गए हैं जिससे वातावरण धुंधला है,  लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। सरकार ने ग्रैप-4 की सख्तियां लागू करते हुए बाहरी राज्यों के भारी वाहनों की एक नवंबर से एंट्री बैन कर दी है।

बोलते पन्ने.. एक कोशिश है क्लिष्ट सूचनाओं से जनहित की जानकारियां निकालकर हिन्दी के दर्शकों की आवाज बनने का। सरकारी कागजों के गुलाबी मौसम से लेकर जमीन की काली हकीकत की बात भी होगी ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए। साथ ही, बोलते पन्ने जरिए बनेगा .. आपकी उन भावनाओं को आवाज देने का, जो अक्सर डायरी के पन्नों में दबी रह जाती हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लाइव पन्ना

उत्तराखंड बंद से ठीक पहले अंकिता भंडारी केस में सीबीआई जांच की सिफारिश

Published

on

अंकिता तिवारी हत्याकांड में सीएम धामी ने सीबीआई जांच की मांग स्वीकार कर ली है।
अंकिता तिवारी हत्याकांड में सीएम धामी ने सीबीआई जांच की मांग स्वीकार कर ली है।

नई दिल्ली |

उत्तराखंड में 19 साल की अंकिता भंडारी के मर्डर केस की सीबीआई जांच होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (9 jan) को प्रदर्शनकारियों की मांग को मानते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। यह फैसला ऐसे समय आया है जब राज्य में बंद की धमकी और विपक्ष के दबाव के बीच राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है। गौरतलब है कि 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का ऐलान हुआ था।

मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को कहा,

“मैंने अंकिता भंडारी के माता-पिता से बात की। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है। हम इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति कर रहे हैं।”

ऑडियो वायरल होने के बाद उठी CBI जांच की मांग

इस मामले में राज्य सरकार ने एसआईटी गठित करके सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल की थी। अदालत ने अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पर हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो और इस घटना में एक वीआईपी के शामिल होने के आरोपों के बाद इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग ने जोर पकड़ा। इस संबंध में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं और जांच जारी है।

सीएम बोले- ‘भावनाओं का सम्मान किया’

सीएम ने कहा, “कुछ लोग अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भ्रामक स्थिति पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार का दायित्व है कि जनता को इस स्थिति से निकाला जाए और उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाए।”

कांग्रेस का तंज: ‘देर से लिया फैसला’

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा,  “सरकार ने सीबीआई जांच की मांग मानकर यह साबित किया है कि उसने अतीत में गलतियां की हैं। यह प्रदेश के तमाम लोगों, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों और अंकिता के माता-पिता के सब्र और संघर्ष का ही परिणाम है।”

उन्होंने मांग की कि सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के सिटिंग जस्टिस की देखरेख में होनी चाहिए।

2002 में हुई थी हत्या, तीन दोषी उम्रकैद काट रहे

अंकिता भंडारी पौड़ी गढ़वाल जिले के गंगा-भोगपुर क्षेत्र के वनंतरा टूरिस्ट रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट थीं। साल 2022 में वह अचानक गायब हो गई, फिर उसकी लाश नहर में मिली। इस मामले में मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को मई 2025 में दोषी ठहराया गया और वे उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

सरकार ने रिसोर्ट को ढहा दिया था

इस घटना के बाद सरकार ने बुलडोजर जस्टिस का उदाहरण देते हुए उसी रिसोर्ट को ढहा दिया था जिसमें काम करने के दौरान अंकिता लापता हो गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि जो सबसे बड़ा क्राइम सीन था, उसे ही ढहा दिया जाना, कानूनी रूप से तर्कसंगत नहीं है।


वीआईपी का नाम आने पर नाराज BJP नेताओं ने दिए इस्तीफे 

अंकिता भंडारी मर्डर केस में हालिया ऑडियो लीक और “VIP” के नाम आने के बाद उत्तराखंड में BJP के अंदर से असंतोष बढ़ा है। कई BJP नेता और कार्यकर्ता CBI जांच की मांग को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। यह इस्तीफे पार्टी के लिए बड़ा झटका हैं, क्योंकि ये स्थानीय स्तर के नेता हैं जो अंकिता केस में देरी और “VIP संरक्षण” का आरोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीबीआई जांच सिफारिश के बावजूद, इस्तीफों का सिलसिला जारी है।

प्रमुख इस्तीफे  

  • अंकित बहुखंडी (BJP Yuva Morcha, ऋषिकेश): CBI जांच की मांग करते हुए इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने “VIP” को बचाया।
  • अरविंद तोमर (BJP नेता): देरी से आहत होकर तत्काल इस्तीफा। कहा, “CBI जांच में देरी से मैं बहुत आहत हूं।”
  • किरण शर्मा (पौड़ी जिला पंचायत सदस्य): अंकिता केस में “VIP” के नाम आने पर इस्तीफा। मांग की कि जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट जज की निगरानी में हो।
  • अन्य 3-4 नेता (जिला स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता): सोशल मीडिया पर इस्तीफे की पोस्ट डाली, CBI जांच और “सच्चाई सामने लाने” की मांग की।

इस्तीफों पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

BJP राज्य अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस्तीफों को लेकर कहा कि ‘भावुकता में फैसला न लें, सरकार सही कदम उठाएगी।’ 

Continue Reading

लाइव पन्ना

जनगणना-2027 : देश में 1 अप्रैल से शुरू होगी मकानों की गिनती

Published

on

जनगणना 2027 के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। (सांकेतिक तस्वीर)
जनगणना 2027 के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। (सांकेतिक तस्वीर)
  • मकानीकरण का काम 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2026 तक चलेगा।
  • लोगों की गिनती का काम 28 फरवरी 2027 तक पूरा होना है।

नई दिल्ली|

देश में जनगणना के पहले चरण का काम एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा जिसको लेकर भारत सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहले चरण का काम 30 दिनों तक चलेगा जिसमें मकानों की लिस्ट बनाई जाएगी।

इसे मकानसूचीकरण और मकानों की गणना (Houselisting & Housing Census) कहा गया है। यह काम 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2026 तक चलेगा। इसके बाद देश में जनगणना यानी लोगों की गिनती का काम शुरू होगा जो 28 फरवरी 2027 तक पूरा होना है।

गौरतलब है कि भारत में जनगणना 2011 के बाद नहीं कराई गई, केंद्र सरकार को साल 2021 में इसे दोबारा कराना था पर तब कोविड-19 वायरल फैलने के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था जो छह साल बाद यानी 2027 में जाकर संपन्न होगी।

जनगणना 2027 के पहले चरण की अधिसूचना।

जनगणना 2027 के पहले चरण की अधिसूचना।

खुद अपनी जानकारी देने का भी विकल्प

7 जनवरी को जारी हुए गजट नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि घर-घर मकानसूचीकरण शुरू होने से पहले हर राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में 15 दिनों की अवधि के लिए ‘स्व-गणना’ (Self-Enumeration) का विकल्प भी उपलब्ध होगा। इसके तहत लोग खुद अपनी गिनती कर सकेंगे। हालांकि यह प्रक्रिया कैसे पूरी होगी, इसकी विस्तृत जानकारी आनी बाकी है।

जाति की जानकारी भी दर्ज होगी

इस बार होने वाली जनगणना में एक बड़ा बदलाव होगा जिसमें लोगों की गिनती के साथ उनका जाति की जानकारी भी दर्ज की जाएगी।

एक नजर में

  • 11,718 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है जनगणना कराने के लिए।
  • 30 लाख कर्मचारी देश में जनगणना का काम पूरा करने में लगाए जाएंगे।
Continue Reading

लाइव पन्ना

दिल्ली : देर रात मस्जिद के पास बुलडोजर चला, गुस्साए लोगों का प्रदर्शन, इलाके में तनाव

Published

on

नई दिल्ली|

पुरानी दिल्ली में तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास 6-7 जनवरी की मध्य रात्रि कई बुलडोजर से 36 हजार स्क्वायर फीट में फैला अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई से नाराज लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस की ओर से कहा गया है कि पत्थरवाजी से उनके पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को काबू करने के लिए उन्हें आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, इलाके में तनाव बना हुआ है।

10 लोग हिरासत में  

दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर पुलिस की टीम पर पथराव करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस के बॉडी कैम से आरोपियों की पहचान की गई है।

मस्जिद परिसर में बना अवैध निर्माण ढहाया

पुलिस के मुताबिक, मस्जिद परिसर में बारात घर और डिस्पेंसरी थी जिसे तोड़ा गया है, ये कार्रवाई रात में की गई है ताकि इससे स्थानीय लोगों को परेशानी न हो।

हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर हुई है, जहां मामले की सुनवाई में मस्जिद पक्ष को MCD की कार्रवाई रोकने की राहत नहीं मिली थी। इस मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होनी है।

क्या कहता है मस्जिद पक्ष

मस्जिद पक्ष ने बीबीसी हिन्दी से कहा है कि जिस जमीन पर बुलडोजर चला, वहां कब्रिस्तान था और यह जगह मस्जिद से जुड़ी है, इस मामले में सुनवाई चल रही है फिर भी बुलडोजर चलाया गया।
Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending