Connect with us

लाइव पन्ना

दशहरा : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रावण दहन की तुलना ऑपरेशन सिंदूर से की

Published

on

पटना के गांधी मैदान में बारिश के चलते पुतले का सिर नीचे झुक गया।
पटना के गांधी मैदान में बारिश के चलते पुतले का सिर नीचे झुक गया।
पटना/नई दिल्ली |
दशहरा के अवसर पर देशभर में रावण दहन के साथ विजय दशमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दशहरे के अवसर पर दिल्ली में लाल क़िले के मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने रावण दहन की तुलना ऑपरेशन सिंदूर से करते हुए इस ऑपरेशन को आतंकवाद पर विजय बताया।

दूसरी ओर, उद्धव ठाकरे ने इस मौके पर दिए भाषण में कहा , ‘BMC चुनाव से पहले BJP हिंदू-मुस्लिम में फूट डाल रही है।’

मध्य प्रदेश के उज्जैन में तेज हवाओं के कारण रावण का पुतला गिरने से तीन लोगों के घायल होने की खबर है।

बारिश के चलते दिल्ली व बिहार में मेलों पर असर
 
दिल्ली-एनसीआर व बिहार मेें बारिश ने आयोजन को प्रभावित किया, फिर भी भारी भीड़ जुटी।
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम को बारिश के कारण रावण दहन के कार्यक्रम फीके पड़ गए। पीएम नरेंद्र मोदी को आईपी एक्सटेंशन में आयोजित दशहरा आयोजन में शिरकत करनी थी पर उनका कार्यक्रम रद्द हो गया।
इसके अलावा, सोनिया गांधी व अमित शाह को भी दो अलग-अलग दशहरा आयोजनों में जाना था पर बारिश के चलते नहीं जा सके। 
पटना में रावण का सिर गलकर गिरा 
बिहार की राजधानी पटना में भी रावण दहन का अनोखा दृश्य देखने को मिला। बारिश के चलते गांधी मैदान में 80 फीट के रावण के पुतले का सिर दहन से पहले ही गलकर गिर गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “बिन सिर के रावण” का दहन करना पड़ा।
पुतला बनाने वाले कारीगरों में निराशा 
पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भी शाम को छिटपुट बारिश होने लगी, जिसे देखते हुए पुतले के गलने के डर से आनन-फानन में पुतलों का दहन भी देखने को मिला।
कई जगहों पर बारिश के कारण पुतले गीले हो गए और काफी मशक्कत के बाद जल पाए।
लंबी मेहनत के बाद बनाए पुतलों के बारिश के चलते गल जाने से सबसे ज्यादा निराशा कारीगरों को हुई क्योंकि उनकी आमदनी इन मेलों में पुतला दहन के समय मिलने वाले दान से भी होती है।
MP में 111 फीट का रावण जलाया
मध्य प्रदेश के इंदौर में 111 फीट ऊंचा रावण बनाया गया था, जिसने चर्चा बटोरी।
अन्य राज्यों में भी ऊंचे-ऊंचे पुतले बनाकर रावण दहन किया गया। 
 मुंबई में चौपाटी पर, कोलकाता में दुर्गा विसर्जन के बाद और मैसूर में भव्य शाही जुलूस के साथ रावण दहन की परंपरा निभाई गई। देशभर में यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दे रहा है।

बोलते पन्ने.. एक कोशिश है क्लिष्ट सूचनाओं से जनहित की जानकारियां निकालकर हिन्दी के दर्शकों की आवाज बनने का। सरकारी कागजों के गुलाबी मौसम से लेकर जमीन की काली हकीकत की बात भी होगी ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए। साथ ही, बोलते पन्ने जरिए बनेगा .. आपकी उन भावनाओं को आवाज देने का, जो अक्सर डायरी के पन्नों में दबी रह जाती हैं।

लाइव पन्ना

बिहार विधानसभा चुनाव Live: दो फेज़ में 6-11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा

Published

on

नई दिल्ली में सोमवार शाम चार बजे से मुख्य चुनाव आयोग ने प्रेस रऑन्
  • नई दिल्ली में चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार चुनाव को लेकर घोषणाएं कर रहा है।

नई दिल्ली |

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2025) को दो चरण में 6 और 11 नवंबर को कराया जाएगा। यानी बिहार में चुनाव छठ पर्व के एक सप्ताह में होने जा रहा है।

चुनाव का का रिजल्ट 14 नवंबर को आएगा, यानी इस दिन यह साफ हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी होगी।

चुनाव आयोग ने नई दिल्ली में 6 अक्तूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

इस बार के चुनाव में बिहार के 7.42 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, 243 विधानसभा सीटों में से 40 सीटें रिजर्व रहेंगी, जिसमें SC के लिए 38 और ST के लिए 2 सीटें रिजर्व की गई हैं।

अब भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकेंगे

चुनाव आयोग ने बिहार के लोगों के अपील की है कि वे नई जारी वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचें। अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे जुड़वाया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों के नॉमिनेशन के दस दिन पहले तक का समय रहेगा।

चुनाव उम्मीदवारों के नॉमिनेशन के लिए अंतिम तारीख 17 व 20 अक्तूबर रखी गई है।

(more…)

Continue Reading

लाइव पन्ना

ओड़िशा : कटक में विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा, 36 घंटे का कर्फ्यू

Published

on

कटक शहर का दृश्य (फोटो क्रेडिट - विकीपीडिया)
कटक शहर का दृश्य (फोटो क्रेडिट - विकीपीडिया)
  • कटक में तीन अक्तूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प, तीन दिन बाद भी तनाव जारी

नई दिल्ली |

ओडिशा के कटक में हुई ताजा हिंसा की घटनाओं व सामाजिक तनाव ने शांति को तार-तार कर दिया है। दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान 3 अक्तूबर को कुछ विवादित गीतों को तेज़ आवाज में बजाने को लेकर हुए झगड़े के बाद यहां तीसरे दिन भी तनाव जारी है।

बीते रविवार को प्रशासन ने 12 घंटों के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट पर बैन लगा दिया था। हालात काबू में न आने पर अगले 36 घंटों के लिए कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है।

सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद ने विरोध में बंद बुलाया, जिसके बाद हिंसा की ताजा घटनाओं की खबर है।

बता दें कि राज्य में भाजपा की सरकार है और प्रमुख विपक्षी दल ‘बीजू जनता दल’ (BJD) है।

मुख्यमंत्री मोहन माझी व विपक्षी दल बीजेडी के प्रमुख नवीन पटनायक ने शांति की अपील की है।


 

लाइव अपडेट

  • कटक में तीन दिन का कर्फ्यू, 13 पुलिस क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू।
  • जिले में 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, कई संपत्तियां तोड़ी गईं।
  • हिंसा के बाद बाजार और स्कूल बंद, लोग घरों में कैद।
  • 5 अक्टूबर को 12 घंटे का सोशल मीडिया बैन, इंटरनेट सेवा निलंबित।
  • VHP ने 6 अक्टूबर को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया।
  • हिंसा में 25 पुलिसकर्मी घायल, सीएम मोहन माझी ने शांति की अपील की।

 

हिंसा कैसे शुरू हुई?

  • 3 अक्टूबर 2025: दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान समूहों के बीच झड़प, कटक में तनाव पैदा हुआ।
  • 5 अक्टूबर 2025: VHP रैली और कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसक हो गया, आगजनी और पथराव की घटनाएं।
  • 6 अक्टूबर 2025: सरकार ने 36 घंटे का कर्फ्यू और इंटरनेट बंदी का फैसला लिया।
Continue Reading

लाइव पन्ना

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से सोनम वांगचुक की हिरासत का आधार मांगा

Published

on

सोनम वांगचुक (फाइल फोटो)
सोनम वांगचुक (फाइल फोटो)
  • दस दिनों के भीतर केंद्र को जवाब देना है, अगली सुनवाई 10 अक्तूबर को होगी।
नई दिल्ली |
लद्दाख के जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा कदम उठाया है।
उनकी पत्नी गीतांजलि जे. अंगमो द्वारा दायर हेबियस कॉर्पस याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया गया है।
जिसमें सोनम की हिरासत के कारणों पर जवाब मांगा गया है।
इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच (जस्टिस अरविंद कुमार और एनवी अंजारिया) ने सुनवाई की अगली तारीख 10 अक्तूबर तय की है।
 बता दें कि 26 सितंबर 2025 को सोनम वांगचुक को लद्दाख में प्रदर्शन के बाद NSA के तहत गिरफ्तार करके जोधपुर जेल में शिफ्ट किया गया था।

 

लाइव अपडेट

  • सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के अलावा, लद्दाख प्रशासन व जोधपुर जेल के अधीक्षक को भी नोटिस जारी किया।
  • गीतांजलि अंगमो ने NSA (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) के तहत हिरासत को चुनौती दी, स्वास्थ्य जानकारी की मांग की।
  • सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वांगचुक को हिरासत के आधार पहले ही दिए गए।

 

केंद्र का दावा: सरकार का कहना है कि वांगचुक की हिरासत राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी थी, प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी।

याचिकाकर्ता का पक्ष:  पत्नी गीतांजलि ने कहा कि हिरासत के आधार नहीं दिए गए, स्वास्थ्य की जानकारी नहीं, NSA का दुरुपयोग हुआ। 

 

Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending