Connect with us

आज के अखबार

ADGP और ASI का ‘सुसाइड’ : दोनों का Final नोट, सिर पर गोली और कोई Eye विटनेस नहीं

Published

on

नई दिल्ली |

हरियाणा पुलिस में ADGP वाई पूरन सिंह की मौत के मामले में DGP समेत आठ बड़े पुलिस अफसरों के ऊपर जातिगत प्रताड़ना के आरोपों में केस दर्ज हुआ है। इस मामले ने 14 अक्तूबर को नाटकीय मोड़ ले लिया क्योंकि एक ASI ने कथिततौर पर आत्महत्या कर ली और मरने से पहले रिकॉर्ड करके एक वीडियो पुलिस व्हाट्सऐप ग्रुप में डाला। इस वीडियो में ADGP वाई पूरन सिंह को करप्ट बताया गया और DGP को ईमानदार।

रोहतक पुलिस की साइबर सेल में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार की अपने गांव में मृत मिलने की खबर मिली, जो ADGP वाई पूरन सिंह से जुड़े एक करप्शन केस की जांच में शामिल थे।

दोनों मौतों में समानता : Indian express 

इंडियन एक्सप्रेस ने 15 अक्तूबर की कवरेज में ADGP और ASI की मौत के तरीकों में समानता पाई है। अखबार ने लिखा है कि दोनों की मौत सिर में गोली लगने से हुई, दोनों ही मामले में कोई Eye witness नहीं था। साथ ही, दोनों के ही कथित सुसाइड नोट के ऊपर अंग्रेजी में ‘Final Note’ लिखा हुआ है। जबकि ADGP ने सुसाइड नोट अंग्रेजी में टाइप किया था,  ASI ने हाथ से हिन्दी में लिखा है।

इंडियन एक्सप्रेस

इंडियन एक्सप्रेस

ADGP के गनर की जांच में था शामिल

द हिन्दू के मुताबिक, ASI संदीप कुमार, उस टीम में शामिल था जिसने ADGP के गनर सुशील कुमार के ऊपर शराब व्यापारी से मनी एक्सटॉर्शन के आरोपों की जांच की थी। इस गनर की गिरफ्तारी के एक दिन बाद 7 अक्तूबर को ADGP पूरन की मौत हो गई थी, जिसे आत्महत्या बताया जा रहा है।

द हिन्दू

द हिन्दू

‘लोगों को जगाने के लिए सुसाइड’

टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा कि ASI ने मरने के पहले एक वीडियो बनाकर दावा किया कि “ADGP पूरन का सुसाइड जातिगत भेदभाव का नहीं था, उन्होंने परिवार के सामने शर्मिंदा होने से बचने के लिए आत्महत्या की।” साथ ही ASI के ‘फाइनल नोट’ में लिखा है कि “वह लोगों को जगाने के लिए भगत सिंह की तरह अपना बलिदान दे रहा है।”

टाइम्स ऑफ इंडिया

टाइम्स ऑफ इंडिया

 

शव के पास ही वीडियो और फाइनल नोट मिलने का दावा

अखबार ने ये बात भी हाईलाइट की है कि रोहतक पुलिस के मुताबिक एएसआई संदीप का शव उन्हें रोहतक के एक गांव में उसके मामा के ट्यूबवेल रूम में मिला, वही पर उसका वीडियो और एक ‘फाइनल नोट’ मिला।

बता देेें कि ASI के ये आरोप, ADGP वाई पूरन सिंह के ‘फाइनल नोट’ के आरोपों से एकदम उलट हैं। ADGP पूरन ने DGP, SP समेत 8 अफसरों पर उनके साथ जातिवादी भेदभाव करने के आरोप लगाए थे, हाल में FIR दर्ज करके हरियाणा सरकार ने DGP को छुट्टी पर भी भेज दिया है।

इस खबर को देश के सभी अखबारों ने पहले पन्ने पर छापा है।

बोलते पन्ने.. एक कोशिश है क्लिष्ट सूचनाओं से जनहित की जानकारियां निकालकर हिन्दी के दर्शकों की आवाज बनने का। सरकारी कागजों के गुलाबी मौसम से लेकर जमीन की काली हकीकत की बात भी होगी ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए। साथ ही, बोलते पन्ने जरिए बनेगा .. आपकी उन भावनाओं को आवाज देने का, जो अक्सर डायरी के पन्नों में दबी रह जाती हैं।

आज के अखबार

हरियाणा ASI का सुसाइड, माओवादी सरेंडर और दिल्ली की खराब हवा को मिली प्रमुखता

Published

on

  • भारत के अधिकांंश अखबारों ने 15 अक्तूबर को अलग-अलग मुद्दों को प्रमुख खबर बनाया।

नई दिल्ली |

आज (15 oct) के अखबारों ने अलग-अलग मामलों को लीड स्टोरी बनाया, हालांकि सभी अखबारों ने हरियाणा में एक ASI के आत्महत्या करने के मामले को प्रमुखता से लगाया है। इसके अलावा, दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने, माओवादी पार्टी के पॉलिटिक ब्रेन कहे जाने वाले एक नक्सली के सरेंडर की खबर को अखबारों ने प्रमुखता से लिया। इस दिन के अधिकांश अखबारों ने अलग-अलग खबर लीड लगाई है।

 

हरियाणा में ADGP पूरण कुमार की आत्महत्या के बाद अब एक ASI ने गोली मार सुसाइड कर लिया और उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो बनाकर ADGP को भ्रष्ट भी बताया। इस खबर को अमर उजाला ने पहली खबर बनाया है।

अमर उजाला 15 अक्तूबर

अमर उजाला 15 अक्तूबर

दैनिक भास्कर ने भी इसी खबर को लीड स्टोरी बनाया है।

दैनिक भास्कर

दैनिक भास्कर

टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी इसी खबर को पहली खबर बनाया।

टाइम्स ऑफ इंडिया

टाइम्स ऑफ इंडिया

दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा खराब, 14 अक्तूबर से GRAP के पहले चरण के प्रतिबंध लागू हुए। इस खबर को दैनिक हिन्दुस्तान ने पहली खबर बनाया है।

दैनिक हिन्दुस्तान

दैनिक हिन्दुस्तान 15 अक्तूबर

मंदिरों की दान धनराशि के दुरुपयोग से जुड़ा एक आदेश हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जारी किया है, जिसको दैनिक जागरण ने पहली खबर बनाया।

दैनिक जागरण

दैनिक जागरण

शीर्ष माओवादी कमांडर भूपति ने 60 अन्य नक्सलियों के साथ महाराष्ट्र के गड़चिरौली में सरेंडर कर दिया। इस खबर को माओवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका और गृहमंत्रालय के लिए बड़ी सफलता बताते हुए इंडियन एक्सप्रेस ने पहली खबर बनाया है।

इंडियन एक्सप्रेस

इंडियन एक्सप्रेस

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु शराब घोटाले में ED की जांच पर उठाए और पूछा कि जब राज्य सरकार जांच कर रही है, तो ED को हस्तक्षेप का क्या अधिकार है? सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है, इस खबर को द हिन्दू ने पहली खबर बनाया।

द हिन्दू

द हिन्दू

 

Continue Reading

आज के अखबार

अंग्रेजी अखबारों ने ‘बंधकों की रिहाई’ को लीड बनाया, हिन्दी अखबार लालू पर सिमटे

Published

on

एआई (AI) निर्मित सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली|

गज़ा में शांति की पहली शर्त यानी हमास की ओर से आखिरी जिंदा बीस बंधकों को इजरायल को सौंपना और बदले में फलस्तीनी बंधकों की वापसी की ऐतिहासिक घटना को सभी अंग्रेजी अखबारों ने पहली खबर बनाया। इसमें टाइम्स ऑफ इंडिया अपवाद था, जिसने इस खबर को फ्लैप पर जगह दी।

पर हिन्दी अखबारों ने हिन्दी पाठकों को इस घटना का महत्व समझाने के बजाय लालू यादव पर कसे अदालती शिकंजे की खबर को लीड स्टोरी बनाया। हालांकि बिहार चुनाव के चलते ये खबर काफी अहम है पर 13 अक्तूबर में पूरी दुनिया के लिए गज़ा का घटनाक्रम महत्वपूर्ण था क्योंकि इस युद्ध में 65000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और इसका असर पूरी दुनिया पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से पड़ रहा है।

 

द इंडियन एक्सप्रेस ने उस ऐतिहासिक घटना को पहली खबर बनाया है, हमास ने दो साल चले युद्ध के बाद आखिरी जिंदा बचे बंधकों को छोड़ा और बदले में दो हजार फलस्तीनी कैदी इजरायल ने छोड़े।

इंडियन एक्सप्रेस

इंडियन एक्सप्रेस

द हिन्दू ने भी इसी खबर को पहले पेज पर लगाया है।

द हिन्दू

द हिन्दू

 

द हिन्दुस्तान टाइम्स ने भी इसी खबर को पहले पन्ने पर लिया है।

द हिन्दुस्तान टाइम्स

द हिन्दुस्तान टाइम्स

 

टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले पन्ने पर भारत-कनाडा व्यापार संबंध को लेकर खबर दी। दोनों देशों के बीच तल्खी के बाद कनाडा की विदेश मंत्री भारत दौरे पर आईं।

टाइम्स ऑफ इंडिया

टाइम्स ऑफ इंडिया

 

दैनिक जागरण ने लालू यादव के ऊपर land for jab घोटाले में आपराधिक आरोप तय होने की खबर को पहले पेज पर लिया।

दैनिक जागरण

दैनिक जागरण

 

दैनिक हिन्दुस्तान ने भी इसी खबर को पहली खबर बनाया।

दैनिक हिन्दुस्तान

दैनिक हिन्दुस्तान

अमर उजाला ने भी इसी खबर को फ्रंट फेज पर प्रमुखता से लगाया।

अमर उजाला

अमर उजाला

दैनिक भास्कर ने भी इसी खबर को प्रमुख खबर बनाया। हालांकि ठीक बराबर में गज़ा में शांति की शुरूआत की खबर लगाई है।

दैनिक भास्कर

दैनिक भास्कर

Continue Reading

आज के अखबार

सुप्रीम कोर्ट ने पटाखा बैन हटाने से जुड़े केंद्र के किन वादों को माना ?

Published

on

नई दिल्ली |

सुप्रीम कोर्ट ने 10 अक्तूबर को दिल्ली – NCR में पटाखों पर लगे पूर्ण प्रतिबंध को इस दिवाली के दौरान पांच दिन के लिए हटा लेने के संकेत दिए हैं। हालांकि इस मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया है।

दरअसल केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगे पटाखों के टोटल बैन में ढील देने पर विचार करें।

इस खबर को सभी प्रमुख हिन्दी-अंग्रेजी के अखबारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है।

 

ग्रीन पटाखों के लिए पांच दिन की अनुमति

कवरेज के मुताबिक, इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के प्रधान मुख्य न्यायाधीश BR गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की पीठ ने केंद्र सरकार के उस प्रस्ताव को मान लिया, जिसमें सिर्फ “ग्रीन पटाखे” (जो कम प्रदूषण करते हैं) को ही बेचने और फोड़ने की इजाजत देने की योजना है।

 प्रस्ताव के हिसाब से ये पटाखे National Environmental Engineering Research Institute की ओर से अप्रूव किए हुए होंगे।

दो जजों की पीठ ने कहा-

“फिलहाल, हम इसे दिवाली के पांच दिनों के दौरान ट्रायल के आधार पर अनुमति देंगे…।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई साल से पटाखों के इस्तेमाल व बिक्री पर प्रतिबंध है।

 

ऑनलाइन पटाखे नहीं बिकेंगे

केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव में कहा गया है कि पटाखों की बिक्री सिर्फ लाइसेंसधारी व्यापारी करेंगे और ऑनलाइन पटाखों की बिक्री पर बैन रहेगा। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश की योजना में वादा किया कि पारंपरिक पटाखों (पुराने प्रकार के पटाखे) पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

 

सरकार चाहती है हर त्योहार पर छूट

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस बैन को सिर्फ दिवाली के पांच दिन के लिए हटाने की बात कही है। जबकि केंद्र सरकार चाहती है कि ये छूट हर बड़े त्योहार पर मिले।

हालांकि ये भी एक खुला सच है कि पटाखा बैन लगा होने के बावजूद दिवाली पर अवैध रूप से खुलेआम पटाखे और बजाए जाते हैं। जिससे दिवाली के दौरान और बाद तक यहां का वातावरण चोक रहने की तस्वीरें हर साल वायरल होती हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पर्यावरण विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है, उनका कहना है कि इस सीमित छूट की जनता के बीच गलत तरीके से प्रचारित किया जा सकता है।

Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending