इसके अलावा, गरीबों को पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देने, हर घर को 200 यूनिट तक फ्री बिजली (Free electricity) देने, मनरेगा की मजदूरी को प्रत‍िद‍िन 255 की जगह तीन सौ रुपये करने का वादा किया है।

इसके अलावा, कहा गया है कि आइटी पार्क, स्‍पेशल इकोनो‍मिक जोन, डेयरी एवं कृष‍ि आधा‍र‍ित उद्याेग, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा ,फूड प्राेसे‍सिंग आदि की नीत‍ि बनाई जाएगी।