लाइव पन्ना
SIR : बिहार के बाद अब UP समेत 12 राज्यों में वोटर लिस्ट की जांच का ऐलान
चुनाव आयोग ने 12 राज्य व UT में SIR कराने का ऐलान किया।
2026 में विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में सबसे पहले होगा।
जहां निकाय चुनाव चल रहे हैं, उन राज्यों में बाद में होगी वोटर जांच।
नई दिल्ली |
बिहार के बाद अब यूपी, MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत 12 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट की गहन जांच का ऐलान हुआ है। चुनाव आयोग ने 27 अक्तूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी घोषणा कर दी है।
special intensive revision यानी SIR नाम से जानी जाने वाली इस प्रक्रिया के तहत सभी नागरिकों को वोटर लिस्ट में अपने नाम को वैलिड डॉक्युमेंट देकर वेरिफाई करवाना होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में हुई SIR को पैन इंडिया SIR का ‘पहला फेज़’ बताया और कहा कि पहले चरण का काम पूरा हो चुका है।
इन 12 राज्यों में होगी SIR
अब दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR करायी जाएगी। इसमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
चुनावी 5 राज्यों को प्राथमिकता
आपको बता दें कि अगले साल देश के पांच राज्यों असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल व प. बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, इन सभी राज्यों को SIR में प्राथमिकता दी जाएगी। चुनाव आयोग का कहना है कि इस प्रक्रिया से चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से डुप्लीकेट नाम, दूसरी जगह शिफ्ट हो गए या मृत वोटरों के नाम हटाकर इसे शुद्ध किया जा सकेगा।
ये डॉक्यूमेंट वैलिड माने जाएंगे
SIR के लिए स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची में पहचान पत्र, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, पासपोर्ट, बोर्ड/यूनिवर्सिटी डिग्री, आवास प्रमाण पत्र, आधार समेत कई अन्य दस्तावेज शामिल हैं।
वहीं, आधार के बारे में ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि आधार नागरिकता, डोमिसाइल या जन्मतिथि का प्रमाण नहीं है, लेकिन एसआईआर में पहचान पत्र के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
फरवरी में जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट
- प्रिंटिंग/ट्रेनिंग: 28 अक्तूबर से 3 नवंबर, 2025
- घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटाना: 4 नवंबर से 4 दिसंबर, 2025
- ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी करने की तारीख: 9 दिसंबर, 2025
- आपत्ति दर्ज कराने की अवधि: 9 दिसंबर, 2025 से 8 जनवरी, 2026
- सुनवाई और सत्यापन: 9 दिसंबर, 2025 से 31 जनवरी, 2026
- अंतिम इलेक्टोरल रोल जारी करने की तारीख: 7 फ़रवरी, 2026
बीएलओ का काम होगा कि वे नए मतदाताओं को शामिल करने के लिए फॉर्म-6 भरवाएंगे। घोषणा पत्र इकट्ठा करेंगे और उनके मिलान/लिंकिंग में मदद करेंगे। साथ ही, मतदाता को नामांकन फॉर्म (ईएफ़) भरने में मदद करेंगे, इसे ऑनलाइन भी भरा जा सकेगा।
साथ ही, बीएलओ ऐसे मतदाताओं की पहचान करेंगे जो मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित हैं या एक से अधिक जगह पंजीकृत हैं।
बिहार SIR में लगा था वोट चोरी का आरोप
बता दें कि बिहार में करायी गई SIR को लेकर राहुल गांधी ने वोट-चोरी का मुद्दा उठाया था, ये मामला अब भी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। बिहार में ये प्रक्रिया तीन महीने में पूरी कर ली गई थी। शुरूआती लिस्ट में 65 लाख वोटरों के नाम कटे थे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव आयोग को आधार कार्ड को वैध दस्तावेज मानना पड़ा था।
लाइव पन्ना
लालू यादव पर ‘नौकरी के बदले जमीन’ मामले पर क्रिमिनल केस चलेगा
- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले की सुनवाई,
- IRCTC घोटाले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय
- अदालत ने पूछा- आप आरोप स्वीकारेंगे, लालू बोले- आरोप गलत
नई दिल्ली |
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच RJD प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव पर अदालत का शिकंजा कस गया जो चुनाव में चुनौती बन सकता है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले की सुनवाई ने हलचल मचाई। सोमवार (13 oct) को कोर्ट ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व CM राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ IRCTC होलट घोटाले में आरोप तय किए।
ये मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू यादव ने रेलमंत्री रहते हुए ‘नौकरी के बदले जमीन’ (land for job) लेने के आरोप लगे। तब आरोप लगा था कि लालू प्रसाद यादव ने कोचर बंधुओं को रांची और पुरी के दो होटल लीज पर दिलवाए, बदले में पटना में तीन एकड़ जमीन ली।
10 नवंबर को फैसला
इससे पहले लालू व्हील चेयर पर कोर्ट पहुंचे। राबड़ी और तेजस्वी भी उनके साथ थे। ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में आज फैसला टला। कोर्ट अब 10 नवंबर को फैसला सुनाएगा।
कोर्ट बोला- ‘लालू की जानकारी में टेंडर घोटाले की साजिश हुई’
कोर्ट ने कहा, लालू की जानकारी में टेंडर घोटाले की साजिश रची गई और उनकी दखलंदाजी थी। कोर्ट ने लालू यादव से कोर्ट ने पूछा- ‘क्या आप आरोप स्वीकार करते हैं? या ट्रायल का सामना करेंगे।’ लालू यादव ने कहा- ‘सभी आरोप गलत हैं।’
इस मामले में अदालत ने आपराधिक षडयंत्र, बेईमानी और भ्रष्टाचार के चार्ज लगाए हैं।
बता दें कि 25 अगस्त 2025 की सुनवाई में कोर्ट ने दलीलें और सबूत देखने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। अब आरोप तय होने से मामला फिर चर्चा में है।
अमित शाह ने चुनाव लड़ने लायक न छोड़ने की धमकी दी थी- तेजस्वी
तेजस्वी ने X पर पोस्ट कर BJP पर निशाना साधा: “जब तक BJP सत्ता में है, मैं लड़ता रहूंगा। तूफानों से लड़ने का मजा अलग है।” उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा, जो एक महीने पहले बिहार में कहा था, “तेजस्वी को चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे।” तेजस्वी ने लिखा, “हम बिहारी हैं, बाहरी से नहीं डरते। जय बिहार, जय बिहारी!”
लाइव पन्ना
काजीरंगा की सोनाली घोष ने रचा इतिहास: वैश्विक संरक्षण पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय
- दुनिया भर में प्रकृति को बचाने के लिए काम करने वाली वैश्विक संस्था ने प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया।
असम के काजीरंगा नेशनल पार्क की पहली महिला निदेशक सोनाली घोष ने देश का नाम रोशन किया। वे पहली भारतीय बनीं, जिन्हें प्रकृति संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
लाइव पन्ना
UP Live : फतेहपुर में आखिर क्यों पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद को शूट किया..
फतेहपुर | संदीप केसरवानी
अवैध संबंध के शक ने एक दंपति के सुखी परिवार का दुखद अंत कर दिया, दंपति की तीन बेटियां अनाथ हो गई हैं जो अपनी मां और पिता के खून से लथपथ शवों को देखकर विचलित हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 12 oct की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक पति-पत्नी का शव उनके कमरे में पड़ा है। मौके पर पहुंची गाजीपुर थाना पुलिस ने घर के अंदर कमरे में दंपति का शव खून से सना पाया, दोनों के सिर पर गोली का निशान है।
ASP, DSP सहित पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो एक तमंचा कमरे में ही मिला।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पति ने पत्नी के सिर पर गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को भी शूट कर लिया।
ये परिवार एक कच्चे घर में रहता था, पति दिल्ली में नौकरी कर रहा था और गांव में पत्नी तीन बेटियों और सास-ससुर के साथ रह रही थी। हाल में पति गांव आया था, बीती रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ जिसके बाद गोलियां चलने की आवाज आई।
गौरतलब है कि इस एरिया में अवैध असलह बनते और बिकते हैं।
मरने वाली महिला की उम्र 26 साल और उसके पति की उम्र 28 साल है। जानकारी मिली है कि दोनों के बीच 11 अक्तूबर की अवैध संबंध के शक को लेकर झगड़ा हुआ। आरोप है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोसी के अफेयर है।
“आरोपी पड़ोसी से भी पूछताछ की जाएगी। हमने परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।” – हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी, थानाध्यक्ष, गाजीपुर, फतेहपुर
-
रिपोर्टर की डायरी1 month agoअलविदा डॉ. झा : एक शिक्षक जिसने जिला बनने से पहले बनाया ‘अररिया कॉलेज’
-
रिपोर्टर की डायरी2 months agoछपरा : पास में सो रहा था बच्चा, मां और मौसी का गला काटा, मां की मौत
-
रिपोर्टर की डायरी1 month agoBihar : रास्ते में पोती से छेड़छाड़, विरोध करने पर दादा की पीट-पीटकर हत्या
-
मेरी सुनो1 month agoSSC online पेपर की बदइंतजामी से परेशान Aspirant ने फांसी लगाई, पुलिस ने बचाया
-
रिपोर्टर की डायरी4 weeks agoउत्तरकाशी : स्वतंत्र पत्रकार ने क्या कवरेज की थी.. जिसके बाद बैराज में मिला शव
-
रिपोर्टर की डायरी1 month agoनवादा: बाढ़ ने पुलिया तोड़ी, तीन बार बहा रोड.. पैदल नदी पार कर रहे ग्रामीण
-
रिपोर्टर की डायरी3 weeks agoदुनिया से विदा ले गया वो CBI चीफ.. जिसने इंदिरा गांधी को गिरफ्तार किया था
-
रिपोर्टर की डायरी3 weeks agoनवादा : दुर्गा पूजा में ससुराल आए युवक की मौत, पत्नी पर हत्या कराने का आरोप



