Connect with us

चुनावी डायरी

75 पार कर गए डी. राजा तीसरी बार CPI महासचिव बने, कॉमरेड नाराज

Published

on

डी. राजा, सीपीआई जनरल सेक्रेटरी
  • 2019 से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव पद पर नियुक्त हैं 76 वर्षीय डी. राजा
  • पार्टी के शताब्दी वर्ष में निरंतरता बनाए रखने के लिए उम्र में छूट मिलने का तर्क
  • मंच पर चढ़कर पार्टी की केरल इकाई के नेता ने कड़ा विरोध जताया, युवा कैडर नाराज
नई दिल्ली |
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने वरिष्ठ नेता डी. राजा को पार्टी का दोबारा महासचिव चुन लिया जबकि वे 76 वर्ष के हो चुके हैं और नवंबर में 78 के हो जाएंगे। खास बात यह है कि यह फैसला CPI की 75 वर्ष की आयु-सीमा नियम के खिलाफ जाकर लिया गया। पार्टी ने उन्हें इस नियम से छूट दी है जिससे पार्टी के कुछ इकाइयों, विशेष रूप से केरल इकाई में बड़े विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यह फैसला चंड़ीगढ़ में 22 से 24 सितंबर तक आयोजित हुई पार्टी की 25वीं कांग्रेस में लिया गया।
गौरतलब है कि डी. राजा को 2019 में पहली बार पार्टी जनरल सेक्रेटरी बनाया गया था, फिर 2022 में विजयवाड़ा में हुई पार्टी कांग्रेस में उन्हें दूसरी बार चुना गया। अब पंजाब के चंड़ीगढ़ में हुई पार्टी कांग्रेस में उनका चुनाव तीसरी बार बतौर महासचिव हुआ है। डी. राजा लगातार दो बार बार के राज्यसभा सांसद हैं और पार्टी के पहले दलित महासचिव बनने पर 2019 में आम चर्चा में पहली बार आए थे।  
“यह एकमत फैसला है। पार्टी की निरंतरता के लिए यह जरूरी था। 2025 शताब्दी वर्ष में हम युवा नेतृत्व को मजबूत करेंगे, लेकिन अनुभव का महत्व भी समझते हैं।” – डी. राजा, पार्टी जनरल सेक्रेटरी, (प्रेस कॉन्फ्रेंस, 25 सितंबर)
केरल-दिल्ली इकाई ने कड़ा विरोध जताया
  इंडियन एक्सप्रेस ने शुक्रवार को इस मामले को प्राथमिकता से कवर करते हुए लिखा कि केरल इकाई के नेता राजाजी मैथ्यू थॉमस मंच पर चढ़ गए और फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि डी. राजा को महासचिव बनाए जाने का फैसला पार्टी के नियमों के खिलाफ है। सीपीआई की दिल्ली इकाई के डी. वरुण ने भी विरोध दर्ज कराया। हालांकि डी. राजा ने प्रेसवार्ता में कहा कि फैसले पर पार्टी एकमत है और यह फैसला पार्टी की निरंतरता के लिए जरूरी है। डी. राजा 2019 से पार्टी महासचिव हैं। बता दें कि साल 2025 को CPI अपने शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहा है।
सीपीआई पार्टी झंडा

सीपीआई पार्टी झंडा

पार्टी का तर्क- शताब्दी वर्ष में मजबूती के लिए फैसला
  सीपीआई के महासचिव के रूप में डी. राजा की पुर्नियुक्ति को लेकर पार्टी ने तर्क दिया है कि इससे पार्टी में निरंतरता बनी रहेगी। इस साल पार्टी अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रही है इसलिए भी राजा का अनुभव पार्टी के लिए जरूरी है। महासचिव के रूप में राजा ने 2024 लोकसभा चुनाव में 2 सीटें (केरल) जीतने में भूमिका निभाई।
CPI में पार्टी पदों पर बने रहने की अधिकतम सीमा 75 साल
CPI (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) ने 2022 में अपनी “पार्टी कमीशन” स्तर पर 75 वर्ष की अधिकतम आयु-सीमा को अधिसूचित किया था। CPI की पार्टी कमीशन (Vijayawada में हुई बैठक में) ने 18 अक्टूबर 2022 को यह निर्णय लिया कि पार्टी नेताओं को पार्टी पदों पर बने रहने के लिए अधिकतम उम्र 75 वर्ष होगी। उस निर्णय में यह कहा गया कि यह सीमा राष्ट्रीय और राज्य नेतृत्व पदों पर लागू होगी।
CPI(M) ने शुरू की थी 75 साल की सीमा, पर केरल सीएम को छूट दी
75 वर्ष की रिटायरमेंट सीमा की अवधारणा भारतीय राजनीति में औपचारिक रूप से 2014 में CPI(M) से शुरू हुई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के अंदर आंतरिक सुधारों और नेतृत्व के पुनर्जनन पर 2000 के दशक में बहस शुरू हुई थी, जिसका नतीजा यह हुआ कि CPI(M) ने 2015 में हुई कांग्रेस (बैठक) में 75 वर्ष की सीमा अपनायी। CPI(M) ने हाल ही में मधुरै कांग्रेस (2025) में 75 वर्ष सीमा लागू की, केवल केरल के 79 वर्षीय सीएम पिनरई विजयन को इसमें छूट दी थी। जबकि प्रकाश करात व वृंदा करात को इसके चलते पद छोड़ने पड़े थे।
BJP में बना था मार्गदर्शन मंडल, कांग्रेस ने भी कोशिश की थी
  • BJP में 2014 में “मार्गदर्शक मंडल” बनाकर 75 साल पार कर चुके प्रमुख नेताओं (जैसे- आडवाणी) को सलाहकार भूमिका में रखा, जो अप्रत्यक्ष रिटायरमेंट था। हालांकि ये ‘नियम’ सबपर लागू नहीं हुआ। हाल में मोदी के 75वें जन्मदिन पर भी ये मुद्दा चर्चा में आया था।   
  • कांग्रेस ने 2023 की कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (CWC) में 70 वर्ष सीमा को लेकर विचार रखा था, हालांकि इस पर औरचारिक प्रस्ताव नहीं रखा गया और मीडिया रिपोर्ट से चर्चा में आया। ध्यान रहे कि सोनिया गांधी (78) पार्टी में सक्रिय भूमिका में हैं।

बोलते पन्ने.. एक कोशिश है क्लिष्ट सूचनाओं से जनहित की जानकारियां निकालकर हिन्दी के दर्शकों की आवाज बनने का। सरकारी कागजों के गुलाबी मौसम से लेकर जमीन की काली हकीकत की बात भी होगी ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए। साथ ही, बोलते पन्ने जरिए बनेगा .. आपकी उन भावनाओं को आवाज देने का, जो अक्सर डायरी के पन्नों में दबी रह जाती हैं।

चुनावी डायरी

बिहार : दही-चूड़ा के बहाने फिर बेटे तेज प्रताप से फिर जुड़ रही लालू परिवार के रिश्तों की डोर

Published

on

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ रिश्ते सुधरने का संकेत।
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ रिश्ते सुधरने का संकेत।

नई दिल्ली|

लालू यादव और उनके परिवार की बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ टूट गए रिश्तों की डोर दोबारा जुड़ती नजर आई है। मकर संक्रांति के मौके पर तेज प्रताप ने चूड़ा भोज का आयोजन करके परिवार को निमंत्रण भेजा, जिसमें लालू यादव ने शामिल होकर पारिवारिक जुड़ाव का संकेत दिया है।

हालांकि तेजस्वी यादव न्यौते के बाद भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इस बारे में पूछे जाने पर तेज प्रताप ने कोई नाराजगी नहीं दिेखाई, बल्कि यह कहकर बात टाल दी कि ‘तेजस्वी छोटे भाई हैं, देरी से सोकर उठते हैं।’ इस पूरे घटनाक्रम से साफ संकेत मिला है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की करारी हार के बाद आखिर यह बर्फ पिघल रही है।

गौरतलब है कि लालू यादव ने बड़े बेटे की गैर जिम्मेदाराना गतिविधियों का हवाला देते हुए उन्हें पार्टी और परिवार से अलग कर दिया था।

तेज प्रताप बोले- पिता का आशीर्वाद मिला

दही-चूड़ा कार्यक्रम के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक ही सोफे पर बैठे नजर आए। लालू प्रसाद के भोज में आने के बाद तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे पिता का आशीर्वाद मिला है।” साथ ही बोले कि “बिहार के गवर्नर भी आएं थे, उन्होंने भी आशीर्वाद दिया है. बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए कुछ नया काम करना है।”

एक दिन पहले घर जाकर न्यौता दिया था

मां राबड़ी देवी को निमंत्रण देते उनके बेटे तेज प्रताप जो पार्टी और परिवार से अलग हो चुके हैं।

मां राबड़ी देवी को निमंत्रण देते उनके बेटे तेज प्रताप जो पार्टी और परिवार से अलग हो चुके हैं।

13 जनवरी को तेज प्रताप ने अपने एक्स हैंडिल से भाई तेजस्वी यादव और मां राबड़ी देवी को दही-चूड़ा के आयोजन का निमंत्रण देते हुए तस्वीरें साझा की थीं, जिसने लोगों को चौंका दिया। तेजप्रताप अपने भाई तेजस्वी के घर पहुंचे थे, वहां अपनी भतीजी के साथ भी उन्होंने एक फोटो खिंचवाया।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी शामिल हुए

तेज प्रताप के इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद शामिल हुए। साथ ही, विपक्षी दल भाजपा के प्रमुख नेता व डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी शिरकत की। गौरतलब है कि एक दिन पहले डिप्टी सीएम सिन्हा के आवास पर दही-चूड़ा का आयोजन था, जिसमें तेजप्रताप शामिल हुए थे।

लालू के साले बोले- परिवार एक है, कोई दूरी नहीं

लालू यादव के अलावा तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में उनके बड़े मामा प्रभुनाथ यादव भी पहुंचे। उन्होंने कहा, “राज्यपाल और लालू जी ने आशीर्वाद दिए हैं, आज से दिन शुभ होने वाला है, परिवार एक है, कोई दूरी नहीं है।” वह बोले कि हमने अपने भगिना को आशीर्वाद दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बड़ी बात कही कि तेज प्रताप यादव बहुत आगे जाने वाले हैं। दोनों भाई एक साथ हैं। सारे मामा का आशीर्वाद है।

Continue Reading

चुनावी डायरी

बिहार : बेटे की हार से बौखलाए RJD सांसद ने गाली दी; जनता ने विकास पर सवाल किया तो बोले- यहां यादवों के वोट नहीं मिले

Published

on

जहानाबाद से राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव। (फाइल फोटो, साभार Facebook)
जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव
  • जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव ने अभद्र भाषा में जनता को डपटा, वीडियो वायरल।
  • गया जी जिले की जनता ने सांसद से पूछा था विकास कार्य कराने से जुड़ा सवाल।
  • सांसद के बेटे ने विधायकी लड़ी पर हार हुई, सांसद बोले- यादवों के कम वोट मिले।

जहानाबाद | शिवा केसरी

NDA सरकार के नेताओं और मंत्रियों की कार्यशैली को आड़ेहाथों लेने वाले राजद प्रमुख तेजस्वी यादव की पार्टी के सांसद ने सरेआम जनता को गाली दी। जहानाबाद लोकसभा सीट से जीते सांसद सुरेंद्र यादव 12 जनवरी को गयाजी जिले में पहुंचे तो विकास कार्यों से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने अपशब्द बोले। साथ ही कहा कि इस इलाके के यादवों के उन्हें सिर्फ 15 हजार वोट ही मिले। गौरतलब है कि मंत्री जी खुद भी यादव समाज से आते हैं।

जहां से 8 बार विधायक बने, उस सीट से बेटा हार गया

दरअसल, हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे को बेलागंज विधानसभा की जनता ने हरा दिया जो गयाजी जिले में आता है। जबकि बेलागंज विधानसभा सीट से खुद सुरेंद्र यादव आठ बार विधायक रह चुके हैं। 2024 में जहानाबाद सीट से सांसदी जीत जाने के बाद उनकी इस सीट से राजद ने उनके बेटे विश्वनाथ यादव को टिकट दिया था, पर वे जदयू के प्रत्याशी से हार गए। माना जा रहा है कि सांसद जी का इस इलाके की जनता पर निकला ‘गुस्सा’ दरअसल बेटे की चुनावी हार से जुड़ी बौखलाहट है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

सांसद ने मर्यादा तोड़ी, बोले- कम वोट में काम क्या कराएंगे?

जहानाबाद के सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री रहे हैं और राजद के कद्दावर नेता माने जाते हैं। गयाजी जिले के खिजरसराय प्रखंड में वे जनता से ही भिड़ गए और गाली दी। दरअसल यहां के सरैया में एक क्रिकेट टूर्नामेंट में वे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे, आयोजन से लौटते हुए स्थानीय लोगों ने उनसे क्षेत्र में विकास से जुड़ा काम कराने पर सवाल पूछ दिया। जिसपर जवाब देने के दौरान सांसद सुरेंद्र यादव ने भाषा की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। वो गाली देते हुए यह कहते नज़र आए कि “यहां से यादव का 15 हजार वोट आरजेडी को मिला है। ऐसे में हम काम क्या करेंगे।” वायरल वीडियो में वे अपशब्द बोलते हुए कुछ लोगों पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने वोट किसी और को दिलवाया है।

अपने सांसद के व्यवहार पर RJD चुप, जदयू ने सवाल पूछा

अब तक इस मामले पर सांसद की ओर से न तो कोई सफाई पेश की गई है और न ही RJD की ओर से अपने सांसद के व्यवहार पर कोई बयान जारी हुआ है। सांसद के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू MLC और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि “क्या राजद ने इस तरह के बिगड़ैल सांसद को खुलेआम गाली देने की छूट दे दी है? अगर नहीं, तो लालू यादव अपने सांसद पर कार्रवाई करें।”

पहले भी व्यवहार को लेकर चर्चा में रहे सांसद

बीबीसी के मुताबिक, साल 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी की मौजूदगी में महिला आरक्षण विधेयक संसद में पेश किया जा रहा था, तब इस बिल का विरोध कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और समाजवादी पार्टी के सांसद हंगामा कर रहे थे। इतने में बिहार के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने लालकृष्ण आडवाणी से बिल की कॉपी छीनकर फाड़ दी। सुरेंद्र प्रसाद यादव इस कारण लंबे समय तक सुर्ख़ियों में रहे।

Continue Reading

चुनावी डायरी

जिला परिषद चुनाव : गोपालगंज में 24 साल राजद ने जीता अध्यक्ष पद, विधानसभा चुनाव में सभी सीटें जीतने वाली NDA अपना गढ़ नहीं बचा सकी

Published

on

जिला परिषद अध्यक्ष पद जीतकर अमित राज ने राजद का 24 साल का सूखा खत्म कर दिया।
जिला परिषद अध्यक्ष पद जीतकर अमित राज ने राजद का 24 साल का सूखा खत्म कर दिया।
  • गोपालगंज की सभी छह विधानसभा सीटों पर NDA के विधायक जीते हैं।
  • इसके बाद भी जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार हुई।

गोपालगंज | आलोक कुमार

बिहार के गोपालगंज में जिला परिषद अध्यक्ष (Zila Parishad Chairman) पद पर 24 साल के बाद राजद का कब्जा हुआ है। यह सीट 2001 से लगातार NDA के घटक दलों के समर्थित नेता ही जीतते आ रहे थे।

एक महीने पहले यह सीट तब खाली हुई जब भाजपा नेता व जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह ने विधायकी का चुनाव (Assembly Election) जीतकर इस पद से इस्तीफा दे दिया था। निर्वाचन आयोग के आदेश पर डीएम ने सोमवार को रिक्त पद पर चुनाव करवाया, जिसमें राजद नेता अमित राय (Amit Rai) की जीत हुई है। विधानसभा चुनाव में गोपालगंज की सभी छह विधानसभा सीटों पर NDA की जीत के बाद भी वह जिला परिषद अध्यक्ष पद नहीं बचा सकी, इस जीत से राजद को ऊर्जा मिलेगी।

भाजपा प्रत्याशी को 7 वोटों से हराया 

राजद समर्थित प्रत्याशी अमित राय को कुल 19 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी दीपिका सिंह को 12 वोट मिले। इस तरह अमित राय ने उन्हें सात वोटों के अंतर से हरा दिया। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी दीपिका सिेंह के पति विकास सिंह भाजपा के सक्रिय नेता हैं।

तीन बार जिप उपाध्यक्ष रह चुके हैं अमित राय 

जिला समाहरणालय (Collectorate) में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता अमित राय ने जीत लिया। वे राजद की पूर्व विधायक किरण राय के बेटे हैं और लगातार तीन बार से जिला परिषद उपाध्यक्ष (Zila Parishad Vice Chairman) का पद जीत चुके हैं।

जीत के बाद कहा- पार्टी लाइन से उठकर वोटिंग हुई

नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष अमित राय ने कहा कि जिला परिषद सदस्यों ने जाति और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर मतदान किया है, इसके लिए वे सभी सदस्यों के आभारी हैं।

उन्होंने कहा कि हार-जीत को विरोध के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि सभी जिला परिषद सदस्य एक टीम का हिस्सा हैं। यह जीत सभी सदस्यों की जीत है और वे सभी को बधाई देते हैं।

2001 से NDA का प्रत्याशी बनता रहा जिप अध्यक्ष

जिला परिषद अध्यक्ष पद पर 2001 से एनडीए का कब्जा रहा। 2001 में राजद के गढ़ में वर्तमान कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय अध्यक्ष बने। 2005 में अमरेंद्र पांडेय कटेया से विधायक बने, तब 2006 में उनकी भाभी उर्मिला पांडेय अध्यक्ष चुनी गई। 2011 में चंदा देवी, 2016 में विधायक अमरेंद्र पांडेय के भतीजे मुकेश पांडेय अध्यक्ष बने।

 

 

 

Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending