Connect with us

पढ़ें-समझें

भारत में उच्च शिक्षा का बजट 17% घटा, अर्जेंटीना में ऐसी कटौती पर दिखा था आक्रोश

Published

on

नई दिल्ली |

भारत में इस सत्र के लिए जारी किए गए उच्च शिक्षा के बजट में 17 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है लेकिन इसपर विरोध के स्वर कम ही उभरे हैं। आपको बहुत कम मीडिया रिपोर्टों में इस कटौती पर आलोचनात्मक लेख मिलेंगे। पर आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना में जब ऐसा हुआ तो वहां पांच लाख से ज्यादा विद्यार्थी व शिक्षक सड़कों पर उतर आए। अर्जेंटीना की सरकार ने अप्रैल में बजट जारी किया और उच्च शिक्षा के बजट में वृद्धि करने की जगह यह प्रावधान ला दिया कि जारी बजट से कॉलेज अपनी इमारत निर्माण आदि काम भी करवा सकते हैं यानी सीधे से शिक्षा व अनुसंधान का बजट घट गया। इसके विरोध में वहां देश स्तरीय प्रदर्शन देखा गया। विरोध का असर ये हुआ है कि बीते 15 अगस्त को अर्जेंटीना संसद में इसको लेकर प्रस्ताव पास हो गया है।

आर्थिक इमरजेंसी झेल रहे अर्जेंटीना में भी शिक्षक-विद्यार्थी सड़कों पर

23 अप्रैल, 2024 को राष्ट्रपति भवन के पास प्रदर्शन कर रहे शिक्षक-विद्यार्थियों की भीड़ (साभार - इंटरनेट)

23 अप्रैल, 2024 को राष्ट्रपति भवन के पास प्रदर्शन कर रहे शिक्षक-विद्यार्थियों की भीड़ (साभार – इंटरनेट)

इस मामले पर आगे बढ़ने से पहले अर्जेंटीना के बारे में जान लेते हैं। इस दक्षिण अमेरिकी देश के उत्तर में ब्राजील, पश्चिम में चिली व उत्तर पश्चिम में पराग्वे देश हैं। अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था अभी खस्ताहाल चल रही है और यहां वार्षिक महंगाई दर 288% हो चुकी है। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की बात कहकर दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जेवियर मिलेई ने उच्च शिक्षा के बजट में कटौती कर दी है, जिसको लेकर 23 अप्रैल को एक बड़ा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन के पास शिक्षकों व विद्यार्थियों की पांच लाख की भीड़ जुटी, हालांकि पुलिस ने इस संख्या को एक लाख बताया। प्रदर्शनकारियों ने पब्लिक यूनिवर्सिटी के बजट की कटौती के आदेश को वापस लेने की मांग उठाई। हालांकि राष्ट्रपति ने इस प्रदर्शन को विपक्ष की चाल बताकर प्रदर्शनकारियों की मांग खारिज कर दी है। दरअसल राष्ट्रपति का कहना है कि सरकारी खर्च में कटौती करके वे देश को आर्थिक आपातकाल की स्थिति से बाहर ला सकते हैं। दूसरी ओर, शिक्षकों का कहना है कि ये कदम देश को दो सौ साल पीछे ले जाएगा।

बिना बिजली के चल रही कक्षाएं –  देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ब्यूनस आयर्स के हाल से यहां के उच्च शिक्षा संस्थानों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि उसे सालभर के खर्चे का 8.9% हिस्सा ही प्राप्त हुआ जिससे वह बिजली खर्च नहीं चुका पा रहा है। कई लिफ्ट बंद पड़ी हैं और कई क्लास रूम में एसी व माइक बंद कर दिए गए हैं। इस विश्वविद्यालय ने यह भी कहा था कि अगर ऐसा ही चला तो कुछ महीनों में इसे अपना कैंपस बंद करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि इस विश्वविद्यालय से देश के 17 राष्ट्रपति व पांच नोबेल पुरस्कार विजेता पढ़कर निकल चुके हैं।

बजट बढ़ाने का प्रस्ताव निचले सदन में पास – बीते 15 अगस्त को अर्जेंटीना की संसद के निचले सदन में पब्लिक यूनिवर्सिटी के फंड को बढ़ाने का प्रस्ताव वोटिंग के बाद पास हो गया है। जिसके बाद शैक्षिक जगत में उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि अर्जेंटीना में हर नागरिक को गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा लेने का मौलिक अधिकार प्राप्त है।

एजुकेशन इंडेक्स में 27वें स्थान पर अर्जेंटीना

अर्जेंटीना के लोगों का शिक्षा के बजट में कटौती को लेकर चिंतित होना ही दर्शाता है कि यहां का समाज शिक्षा के महत्व को लेकर कितना जागरुक है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की ओर से हर साल जारी होने वाले एजुकेशन इंडेक्स के मुताबिक, 2023 में अर्जेंटीना का एजुकेशन इंडेक्स 0.87 रहा और इसके साथ यह देश इस तालिका में 27वें स्थान पर है। इस सूची में 1.01 इंडेक्स के साथ शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया है।

एजुकेशन इंडेक्स में अर्जेंटीना की स्थिति, (साभार - यूएनडीपी)

एजुकेशन इंडेक्स में अर्जेंटीना की स्थिति, (साभार – यूएनडीपी)

भारत 138वें स्थान पर 

189 देशों के एजुकेशन इंडेक्स में भारत 138वें स्थान पर है। भारत के मुकाबले अर्जेंटीना कहीं आगे है और भारतीय उपमहाद्वीप के देशों की ही बात करें तो बांग्लादेश, मालद्वीप, फिलीपींन्स, मलेशिया इस सूचकांक में भारत से कहीं ऊपर हैं।

एजुकेशन इंडेक्स, यूएनडीपी

एजुकेशन इंडेक्स, यूएनडीपी

 

भारत में इस साल उच्च शिक्षा बजट में 17% की कटौती

भारत में पिछले साल के मुकाबले इस साल उच्च शिक्षा बजट में कुल 17% की कटौती की गई है। पिछले साल (2023-24) के संशोधित बजट से तुलना करने पर पता लगता है कि केंद्र सरकार ने इस साल के उच्च शिक्षा बजट को 17% घटा दिया है। पिछले सत्र में उच्च शिक्षा के लिए 57,244 करोड़ का संशोधित बजट था। जबकि इस साल बजट 47,620 करोड़ कर दिया गया है। इतना ही नहीं, उच्च शिक्षा नियामक यूजीसी के अनुदान (ग्रांट) में 60% की कटौती कर दी। पिछले साल के संशोधित बजट 6,409 करोड़ के मुकाबले इस साल यूजीसी को कुल 2,500 करोड़ का बजट मिला है। इसके अलावा, आईआईटी व आईआईएम के वार्षिक बजट में भी कटौती कर दी गई है।

एजुकेशन बजट चार्ट, साभार - शिक्षाडॉटकॉम

एजुकेशन बजट चार्ट, साभार – शिक्षाडॉटकॉम

गौरतलब है कि बजट की इस कटौती को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य विपक्षी दलों ने संसद के भीतर व बाहर विरोध जताया था हालांकि भारत में इस मामले पर सही सूचनाओं के अभाव में जनता से स्तर पर विरोध देखने को नहीं मिला।

बोलते पन्ने.. एक कोशिश है क्लिष्ट सूचनाओं से जनहित की जानकारियां निकालकर हिन्दी के दर्शकों की आवाज बनने का। सरकारी कागजों के गुलाबी मौसम से लेकर जमीन की काली हकीकत की बात भी होगी ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए। साथ ही, बोलते पन्ने जरिए बनेगा .. आपकी उन भावनाओं को आवाज देने का, जो अक्सर डायरी के पन्नों में दबी रह जाती हैं।

आज की सुर्खियां

Top News : सुप्रीम कोर्ट बोली- संसद हमारे फैसले पलट नहीं सकती; रूस का यूक्रेन पर भीषण हमला

Published

on

देश की प्रमुख पांच खबरें 

1- सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को कड़ा संदेश, कहा- संसद हमारे फैसले पलट नहीं सकती। ट्रिब्यूनल रिफॉर्म एक्ट-2021 के कई प्रावधान रद्द किए।

2- नीतीश कुमार आज 10वीं बार लेंगे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होने पहुंचे।

3- राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए आरोपोें के खिलाफ पूर्व नौकरशाह, जज, राजदूतों समेत 272 लोगों का खुला पत्र।

4-सुप्रीम कोर्ट ने कहा- संतानहीन महिला अपनी संपत्ति की वसीयत पहले ही बना लें, जिससे परिवार के बीच विवाद न हो।

5- अफगानिस्तान के वाणिज्य मंत्री व्यापार दौरे पर आए भारत, पाक से हाल में व्यापार खत्म करने की घोषणा हुई।


विदेश की प्रमुख पांच खबरें 

1-रूस ने एक रात में 476 यूक्रेनी ठिकानों पर 48 मिसाइलें दागीं, भीषण हमले में कम से कम 25 नागरिकों की जान गई।

2-अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में दावा- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय विमानों को लेकर चीन ने किया था दुष्प्रचार।

3-सऊदी क्राउन प्रिंस को अमेरिकी पत्रकार खशोगी की हत्या पर ट्रंप ने क्लीन चिट दी, मीडिया से बोले- वह कुछ नहीं जानते।

4-नेपाल में Gen-Z और नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी की झड़प के बाद बारा जिले में लगा कर्फ्यू, एक रैली के विरोध में युवा भड़के।

5-इज़राइल ने लेबनान के शरणार्थी शहर ‘सीडीन’ पर किया हवाई हमला, महिला-बच्चों समेत कुल 13 लोगों की जान गई।

 

Continue Reading

आज की सुर्खियां

Top News : बस्तर का 1.8 करोड़ का इनामी नक्सली ढेर; ट्रंप के गज़ा प्लान को यूएन की सहमति

Published

on

देश की पांच प्रमुख खबरें :

1. बस्तर में माओवाद का दूसरा नाम माने जाने वाला मोस्टवॉन्टेड नक्सली हिड़मा की आंध्रप्रदेश में मौत, 1 करोड़ 80 लाख का इनाम था।

2. ब्रेनवॉश करके फिदायीन तैयार कर रहा था आतंकी डॉ. उमर, जांच एजेंसियों को उसके फोन से मिला एक भाषण की प्रैक्टिस से जुड़ा वीडियो।

3. पर्यावरण से जुड़ी मंजूरी के बिना शुरू की गईं छह परियोजनाओं से रोक हटेगी, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से जुड़े पुराने फैसले को वापस लिया।

4. फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कई डॉक्टर पकड़े जाने के बाद ED ने चेयरमैन को गिरफ्तार किया, 25 ठिकानों पर छापा मारा।

5. SIR के चलते देश में पहले निकाय चुनाव टाले गए, गोवा में 13 दिसंबर को होने वाले जिला परिषद चुनाव एक सप्ताह देरी से कराए जाएंगे।

 


 

विदेश की पांच प्रमुख खबरें :

1. संयुक्त राष्ट्र ने डोनाल्ड ट्रंप के गज़ा शांति योजना को वैधता दी, 13-0 से पास हुआ प्रस्ताव, रूस-चीन ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

2. अमेरिकी पत्रकार की हत्या के सात साल बाद अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे सऊदी क्राउन प्रिंस मो. सलमान का ट्रंप ने किया जोरदार स्वागत।

3. बांग्लादेश में शेख हसीना को फांसी देने के विरोध में प्रतिबंधित पार्टी आवामी लीग ने आज से दो दिन का पूर्ण बंद बुलाया, देशभर में सुरक्षा सख्त।

4. पाकिस्तान के खैबर पख्तून में मोटरसाइकिल पर आत्मघाती हमला, अपने टारगेट पर पहुंचने से पहले ही हमला हुआ, कोई हताहत नहीं।

5. ब्रिटेन की घरेलू सुरक्षा एजेंसी M15 ने सभी सांसदों को चाइना के जासूसी एजेंटों की संभावित जासूसी गतिविधियों से सुरक्षित रहने को कहा।

Continue Reading

आज की सुर्खियां

Top News : फिलायीन हमला था लाल किला कार धमाका; मैक्सिको में Gen-Z प्रदर्शन में हिंसा

Published

on

National Investigation Agency
National Investigation Agency

देश की पांच प्रमुख खबरें :

1- NIA का खुलासा- लाल किले के पास बम ब्लास्ट हड़बड़ी में नहीं हुआ, बल्कि फिदायीन हमला था। कार को IED विस्फोट के रूप में तैयार किया।

2- यूपी के सोनभद्र में खदान हादसा, अब तक 14 मजदूरों का पता नहीं लगा। एक की मौत और तीन बचाए गए। NDRF की टीम खोज में लगी।

3- 2028 में चंद्रमा के नमूने लेने को प्रक्षेपित होगा मिशन चंद्रयान-4, जबकि भारत का पहला मानव अंतरिक्ष यान 2027 में रवाना होगा: इसरो प्रमुख

4- तमिलनाडु सरकार के मेडिकल में दाखिले के लिए नीट से छूट वाले एक विधेयक को राष्ट्रपति ने रोका, विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्य सरकार।

5- लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का बड़ा आरोप- ‘राजद की हालत पर सवाल पूछा तो चप्पल मारकर घर से निकाला, मां-पिता को रोता छोड़ आई हूं।’

 


 

विदेश की पांच प्रमुख खबरें : 

1- मैक्सिको में हाल के दिनों में हुईं कई हत्याओं के खिलाफ Gen-Z प्रदर्शन हिंसक हुआ, पुलिस पर पथराव में दोनों ओर के 120 लोग घायल हुए।

2- बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ आज फैसला सुनाएगा विशेष ट्रिब्यूनल, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी, देशभर में सुरक्षा सख्त की गई।

3- रूस ने यूक्रेन पर 3 बेलेस्टिक मिसाइल और 135 ड्रोन से हमला किया, नौ लोगों की मौत और 53 घायल। दो यूक्रेनी बस्ती पर भी रूस का कब्जा।

4- अमेरिका ने B61-12 परमाणु गुरुत्वाकर्षण बम का सफल फ्लाइट टेस्ट अगस्त में किया, अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने अब किया खुलासा।

5- भारतीय विदेश मंत्री ने कतर के पीएम से मुलाकात की, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। बहरीन के विदेश मंत्री से फोन वार्ता भी हुई।

 

Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending