Connect with us

आज की सुर्खियां

ड्रैगन व हाथी का साथ आना बहुत जरूरी – चीनी राष्ट्रपति

Published

on

साभार इंटरनेट

देश की प्रमुख खबरें : 

1. एससीओ समिट से पहले मोदी-जिनपिंग की द्विपक्षीय वार्ता, शी जिपनिंग बोले- ड्रैगन-हाथी का साथ आना बहुत जरूरी।

2. भारत व चीन के बीच जल्द ही शुरू होगी सीधी उड़ान, एससीओ समिट के इतर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे पीएम : भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेसवार्ता

3. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एनएचपीसी पावर हाउस की टनल का मुहाना भूस्खलन से बंद होने से 11 लोग फँसे, 8 को सुरक्षित निकाला।

4. उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में हालात पर चिंता जतायी।

5. गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के बाद छत्तीसगढ़ में महुआ मोइत्रा के खिलाफ केस दर्ज
विदेश की प्रमुख खबरें :

1. बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच शंघाई संगठन सम्मेलन के ऊपर क्षेत्रीय स्थिरता व शांति बनाने का जिम्मा – शी जिनपिंग।

2. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश में बढ़ रहे भारतीय प्रवासियों के विरोध में निकाली गई रैलियों की निंदा की।

3. हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद सिनवार की इजरायली सेना ने मई में की थी हत्या, हमास ने ‘शहीद’ बताकर पुष्टि की।

4- भारत की पहली गैर लाभकारी संस्था ‘फ़ाउंडेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली’ को 2025 का रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड मिला।

5- फ्रांस के होलो कॉस्ट स्मारक पर ‘फ्री गाज़ा’ लिखकर तोड़फोड़, सरकार ने जताई चिंता।

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज की सुर्खियां

पूरे देश में SIR जल्द शुरू होने की संभावना; म्यांमार के साइबर ठगी नेटवर्क में भारतीय भी शामिल

Published

on

वोटर लिस्ट रिवीजन की प्रक्रिया के दौरान कर्मी। (फाइल फो
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन की प्रक्रिया के दौरान कर्मी। (फाइल फोटो)

देश की पांच प्रमुख खबरें :

1- 14 से 15 राज्यों में अगले सप्ताह से शुरू हो सकती वोटर पुर्ननिरीक्षण की प्रक्रिया (SIR), अगले साल चुनाव वाले राज्यों में सबसे पहले होगा।

2- अमेरिकी अखबार का दावा- LIC ने अदाणी में बड़े निवेश की योजना बनाई थी; LIC का जवाब- अदाणी समूह में उसका निवेश फैसला स्वतंत्र है।

3- झारखंड के जिला अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित पांच बच्चे संक्रमित खून चढ़ने HIV पॉजिटिव मिले, हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया, जांच बैठी।

4- विश्वकप खेलने आईं दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इंदौर में एक बाइक सवार युवक ने छेड़ा, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खेद जताया।

5- महान वैज्ञानिक जयंत नार्लीकर को देश का सर्वोच्च विज्ञान सम्मान ‘विज्ञान रत्न’ मिलेगा। दिवंगत वैज्ञानिक ने ब्रह्मांड के रहस्यों पर अहम काम किया।

 


 

विदेश की पांच प्रमुख खबरें :

1- म्यांमार में साइबर ठगी केंद्र पर छापामारी से बचकर भागने वालों में भारतीय भी शामिल, थाईलैंड की मीडिया ने कहा- 399 भारतीयों ने शरण ली।

2- अमेरिका और यूरोपीय संघ के रूस पर लगाए ताजा प्रतिबंधों के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमले किए, 4 लोगों की मौत और 16 लोग घायल।

3- फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स ने पाक को चेताया, ग्रे लिस्ट से बाहर करने का मतलब आतंकी फंडिंग के लिए सुरक्षा कवच मिल जाना नहीं।

4- पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तुर्किये में चल रही शांति वार्ता के दौरान पाक रक्षा मंत्री का इंटरव्यू, बोले- तालिबान नहीं माना तो युद्ध होगा।

5- वेेनेजुएला पर हमला कर सकता है अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोत को कैरेबियाई क्षेत्र में भेजने का आदेश दिया।

Continue Reading

आज की सुर्खियां

J&K की 3 राज्यसभा सीटों पर BJP की हार; नाराज ट्रंप ने कनाडा से ट्रेड डील रद्द की

Published

on

पिता फारुख अबदुल्ला के साथ मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला।
पिता फारुख अबदुल्ला के साथ मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला।

देश की पाँच प्रमुख खबरें :

1- जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों में से भाजपा एक ही जीत पाई, बाकी की तीन राज्यसभा सीटों को सत्तारूढ़ दल नेशनल कॉन्फ़्रेंस ने जीता।

2- आंध्र प्रदेश में ऐसी स्लीपर बस हादसे के बाद 19 यात्री जिंदा जले, हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही थी बस, 27 यात्रियों की जान बची।

3- सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के लव-जेहाद पर बने क़ानून की कुछ धाराओं पर चिंता जतायी, कहा- यह धर्म बदलने की प्रक्रिया को जटिल बनाता है।

4- जस्टिस सूर्य कांत को अगले प्रधान मुख्य न्यायाधीश के तौर पर रिकमेंड करेंगे वर्तमान CJI गवई। 24 नवंबर को ले सकते हैं शपथ।

5- भारतीय विज्ञापन क्षेत्र में देसी टोन लाने वाले ऐड गुरू पीयूष पांडे का निधन, दो बूँद जिंदगी की, मिले सुर मेरा तुम्हारा … जैसे चर्चित गीत बनाए।

 


 

विदेश की पाँच प्रमुख खबरें :

1- एक प्रचार वीडियो से नाराज़ होकर डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया। यह वीडियो रिपब्लिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के ऊपर था जो कथित तौर पर टैरिफ़ के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं।

2- बर्लिन संवाद के दौरान वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- भारत बंदूक़ की नोक पर या जल्दबाजी में व्यापार समझौते नहीं करता।

3- इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने कहा- भारत में होने वाले जूनियर हॉकी विश्वकप से हटा पाकिस्तान। नवंबर-दिसंबर के बीच खेला जाना है मैच।

4- अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ा, ट्रंप बोले- ड्रग वोट को पकड़ा, अब ज़मीन की बारी है। वेनेजुएला राष्ट्रपति मादुरो की चेतावनी- निपटने के लिए 5000 मिसाइलें तैयार।

5- पाकिस्तान की ओर बहने वाली कुनार नदी के ऊपर डैम बनाएगा अफ़ग़ानिस्तान, दोनों देशों के बीच पिछले सप्ताह हुई हिंसा के बाद तालिबान सरकार की घोषणा।

Continue Reading

आज की सुर्खियां

राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के पहिये हेलिपैड में धंसे; सऊदी अरब में कफाला सिस्टम खत्म

Published

on

देश की पाँच प्रमुख खबरें :

  1. केरल में राष्ट्रपति मुर्मू की सुरक्षा में बड़ी चूक, सबरीमला मंदिर में दर्शन करने पहुंची राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के पहिये हेलिपैड में धंसे।
  2. लद्दाख में पूर्ण राज्य की माँग व सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग कर रहे प्रमुख संगठनों के साथ केंद्र सरकार ने दिल्ली में अगले राउंड की वार्ता की।
  3. अमेरिका जा रहा एयर इंडिया का बोइंग विमान तकनीकी समस्या के चलते 3 घंटे के बाद मुंबई वापस लौटा।
  4. कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे और कांग्रेस MLC यतींद्र सिद्धरमैया बोले- पिता अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम चरण में हैं, मंत्री सतीश जरकीहोली की तारीफ़ की, जिससे सतीश को आगे बढ़ाने के संकेत मिले।
  5. तमिलनाडु में भारी बारिश से 1.46 लाख लोग प्रभावित, हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने से सर्दी बढ़ी।

 


 

विदेश की पाँच प्रमुख खबरें :

  1. सऊदी अरब ने कफाला प्रणाली खत्म की, अब सऊदी में काम करने वाले 25 लाख भारतीयों समेत सभी विदेशी श्रमिकों को अपने नियोक्ता की मर्जी पर बंधा नहीं रहना पड़ेगा।
  2. नेपाल में पाँच मार्च को होगा आम चुनाव, पीएम सुशीला कार्की बोलींअंतरिम सरकार चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने को प्रतिबद्ध।
  3. इज़रायल यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस बोले- गज़ा में अमेरिकी सैनिकों को तैनात नहीं किया जाएगा। नेतन्याहू बोले- इज़रायल अपनी सुरक्षा ख़ुद कर सकता है।
  4. जेल में बंद दो पत्रकारों को यूरोपीय संघ ने शीर्ष मानवाधिकार पुरस्कार से नवाजा, ये दोनों पत्रकार बेलारूस व जॉर्जिया की जेल में बंद हैं।
  5. ट्रंप का चीन पर फिर से टैरिफ़ का ऐलान, कहा– 1 नवंबर से चीन के सामानों पर 155% टैरिफ़ लगेगा।एक सप्ताह पहले घोषणा के बाद नरम पड़ गए थे ट्रंप।
Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending