Connect with us

लाइव पन्ना

लालू यादव पर ‘नौकरी के बदले जमीन’ मामले पर क्रिमिनल केस चलेगा

Published

on

  • दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले की सुनवाई,
  • IRCTC घोटाले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय
  • अदालत ने पूछा- आप आरोप स्वीकारेंगे, लालू बोले- आरोप गलत

नई दिल्ली |

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच RJD प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव पर अदालत का शिकंजा कस गया जो चुनाव में चुनौती बन सकता है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले की सुनवाई ने हलचल मचाई। सोमवार (13 oct) को कोर्ट ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व CM राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ IRCTC होलट घोटाले में आरोप तय किए।

ये मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू यादव ने रेलमंत्री रहते हुए ‘नौकरी के बदले जमीन’ (land for job) लेने के आरोप लगे। तब आरोप लगा था कि लालू प्रसाद यादव ने कोचर बंधुओं को रांची और पुरी के दो होटल लीज पर दिलवाए, बदले में पटना में तीन एकड़ जमीन ली।

 

10 नवंबर को फैसला

इससे पहले लालू व्हील चेयर पर कोर्ट पहुंचे। राबड़ी और तेजस्वी भी उनके साथ थे। ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में आज फैसला टला। कोर्ट अब 10 नवंबर को फैसला सुनाएगा।

 

कोर्ट बोला- ‘लालू की जानकारी में टेंडर घोटाले की साजिश हुई’

कोर्ट ने कहा, लालू की जानकारी में टेंडर घोटाले की साजिश रची गई और उनकी दखलंदाजी थी। कोर्ट ने लालू यादव से कोर्ट ने पूछा- ‘क्या आप आरोप स्वीकार करते हैं? या ट्रायल का सामना करेंगे।’ लालू यादव ने कहा- ‘सभी आरोप गलत हैं।’

इस मामले में अदालत ने आपराधिक षडयंत्र, बेईमानी और भ्रष्टाचार के चार्ज लगाए हैं।

बता दें कि 25 अगस्त 2025 की सुनवाई में कोर्ट ने दलीलें और सबूत देखने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। अब आरोप तय होने से मामला फिर चर्चा में है।

 

अमित शाह ने चुनाव लड़ने लायक न छोड़ने की धमकी दी थी- तेजस्वी

तेजस्वी ने X पर पोस्ट कर BJP पर निशाना साधा: “जब तक BJP सत्ता में है, मैं लड़ता रहूंगा। तूफानों से लड़ने का मजा अलग है।” उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा, जो एक महीने पहले बिहार में कहा था, “तेजस्वी को चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे।” तेजस्वी ने लिखा, “हम बिहारी हैं, बाहरी से नहीं डरते। जय बिहार, जय बिहारी!”

 

बोलते पन्ने.. एक कोशिश है क्लिष्ट सूचनाओं से जनहित की जानकारियां निकालकर हिन्दी के दर्शकों की आवाज बनने का। सरकारी कागजों के गुलाबी मौसम से लेकर जमीन की काली हकीकत की बात भी होगी ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए। साथ ही, बोलते पन्ने जरिए बनेगा .. आपकी उन भावनाओं को आवाज देने का, जो अक्सर डायरी के पन्नों में दबी रह जाती हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लाइव पन्ना

काजीरंगा की सोनाली घोष ने रचा इतिहास: वैश्विक संरक्षण पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय

Published

on

दाये से चौथे नंबर पर खड़ीं सोनाली घोष
दाहिने से चौथे नंबर पर पुरस्कार लिए खड़ीं काजीरंगा नेशनल पार्क की निदेशक सोनाली घोष
  • दुनिया भर में प्रकृति को बचाने के लिए काम करने वाली वैश्विक संस्था ने प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया।
नई दिल्ली |
असम के काजीरंगा नेशनल पार्क की पहली महिला निदेशक सोनाली घोष ने देश का नाम रोशन किया। वे पहली भारतीय बनीं, जिन्हें प्रकृति संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
यह पुरस्कार IUCN (इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर) ने दिया, जो दुनिया भर में प्रकृति बचाने का काम करता है।  पुरस्कार का नाम है ‘केंटन आर. मिलर अवॉर्ड’। इसे हर दो साल में नेशनल पार्क्स में नए और शानदार काम के लिए दिया जाता है।
10 अक्टूबर को UAE के अबू धाबी में हुए समारोह में सोनाली को इक्वाडोर के पर्यावरणविद् रोक सिमोन के साथ सम्मानित किया गया। IUCN ने कहा, सोनाली ने स्थानीय लोगों को जोड़ा, जागरूकता बढ़ाई और पुराने ज्ञान को विज्ञान से मिलाया। इससे काजीरंगा और मानस जैसे इलाकों में वन्यजीव संरक्षण मजबूत हुआ।
यह मॉडल भारत के अन्य टाइगर रिजर्व्स के लिए प्रेरणा बन सकता है। 2006 में शुरू यह अवॉर्ड शिकार, जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से लड़ने वालों को सम्मानित करता है। 1948 में बनी IUCN प्रकृति और संसाधनों को बचाने के लिए काम करती है। 
Continue Reading

लाइव पन्ना

UP Live : फतेहपुर में आखिर क्यों पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद को शूट किया..

Published

on

गाजीपुर के एक गांव में पति ने पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को शूट कर लिया।
गाजीपुर के एक गांव में दंपति की मौत के बाद खड़े परिजन व पुलिस

फतेहपुर | संदीप केसरवानी

अवैध संबंध के शक ने एक दंपति के सुखी परिवार का दुखद अंत कर दिया, दंपति की तीन बेटियां अनाथ हो गई हैं जो अपनी मां और पिता के खून से लथपथ शवों को देखकर विचलित हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 12 oct की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक पति-पत्नी का शव उनके कमरे में पड़ा है। मौके पर पहुंची गाजीपुर थाना पुलिस ने घर के अंदर कमरे में दंपति का शव खून से सना पाया, दोनों के सिर पर गोली का निशान है।

ASP, DSP सहित पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो एक तमंचा कमरे में ही मिला।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पति ने पत्नी के सिर पर गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को भी शूट कर लिया।

ये परिवार एक कच्चे घर में रहता था, पति दिल्ली में नौकरी कर रहा था और गांव में पत्नी तीन बेटियों और सास-ससुर के साथ रह रही थी। हाल में पति गांव आया था, बीती रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ जिसके बाद गोलियां चलने की आवाज आई।

गौरतलब है कि इस एरिया में अवैध असलह बनते और बिकते हैं।

मरने वाली महिला की उम्र 26 साल और उसके पति की उम्र 28 साल है। जानकारी मिली है कि दोनों के बीच 11 अक्तूबर की अवैध संबंध के शक को लेकर झगड़ा हुआ। आरोप है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोसी के अफेयर है।

“आरोपी पड़ोसी से भी पूछताछ की जाएगी। हमने परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।” – हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी, थानाध्यक्ष, गाजीपुर, फतेहपुर

 

Continue Reading

लाइव पन्ना

बिहार विधानसभा चुनाव Live: दो फेज़ में 6-11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा

Published

on

नई दिल्ली में सोमवार शाम चार बजे से मुख्य चुनाव आयोग ने प्रेस रऑन्
  • नई दिल्ली में चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार चुनाव को लेकर घोषणाएं कर रहा है।

नई दिल्ली |

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2025) को दो चरण में 6 और 11 नवंबर को कराया जाएगा। यानी बिहार में चुनाव छठ पर्व के एक सप्ताह में होने जा रहा है।

चुनाव का का रिजल्ट 14 नवंबर को आएगा, यानी इस दिन यह साफ हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी होगी।

चुनाव आयोग ने नई दिल्ली में 6 अक्तूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

इस बार के चुनाव में बिहार के 7.42 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, 243 विधानसभा सीटों में से 40 सीटें रिजर्व रहेंगी, जिसमें SC के लिए 38 और ST के लिए 2 सीटें रिजर्व की गई हैं।

अब भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकेंगे

चुनाव आयोग ने बिहार के लोगों के अपील की है कि वे नई जारी वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचें। अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे जुड़वाया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों के नॉमिनेशन के दस दिन पहले तक का समय रहेगा।

चुनाव उम्मीदवारों के नॉमिनेशन के लिए अंतिम तारीख 17 व 20 अक्तूबर रखी गई है।

(more…)

Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending